Top 5 Best Anti-Adblock WordPress Plugin यह क्या है, क्यूँ चाहिए Anti AdBlock, कुछ दिन पहले तक AdBlock Chrome Extension ढूंढते थे. यदि Extension Activate करने के बाद एक भी Add दिख गया तो उसे uninstall कर किसी अन्य Extension का खोज शुरू कर देते थे. यदि यह कुछ भी समझ नहीं आ रहा है AdBlock, Anti Ad Block क्या कैसे तो इस पोस्ट को ध्यान से पढने की जरूरत है. कुछ Bloggers कहते हैं Traffic तो बहुत अच्छा है लेकिन Dollar कम मिल रहा है हो सकता है यह AdBlock Extension का कमाल हो?
Table of Contents
AdBlock Extension क्या है
एक वेबसाइट बनाने और और उसे Mantain करने में कुछ खर्च होता है. लेकिन Webmaster Users से कोई शुल्क नहीं लेता है. क्या कभी आपने सोचा है? Webmaster Website Mantain करने के लिए पैसे कहाँ से लाता है? Webmaster या तो कोई Service बेचता है या WebPage पर Advertisement लगाकर पैसे कमाता है. जिससे वह Website mantain कर पाता है. AdBlock Extension से Website पर लगा Ad Block हो जाता है जो यूजर को नहीं दिखता है. यह Extension Chrome Extension Store में मिल जायेगा. लेकिन, यह नहीं लगाना चाहिए. किसी के वेबसाइट से आपको कुछ इनफार्मेशन मिल रहा है तो आपसे उसे भी कुछ Profit मिल रहा है. यह तो Mutual Benefit हो गया. लेकिन, यहाँ सभी स्वार्थी है. सिर्फ अपने हित की बात सोचते हैं. यदि वह यूजर है तो Advertisement Free Content देखना चाहता है. लेकिन, यदि वह Webmaster है तो Content में Advertisement दिखाना चाहता है.
ट्रैफिक लोस क्यूँ होता है? Why Traffic Loss
कैसे जाने मेरा पैशन क्या है? How to find my passion?
सभी लोगों को Add से नफरत है. कोई भी Add नहीं देखना चाहता बल्कि अपने प्रोडक्ट या Services का Add जरूर करना चाहता है. यदि Youtube Video Streaming के समय उसका भी Add आता है तो वह Skip कर देता है. पिछले साल की तुलना में इस साल Adblock Script use करने वाले 41% ज्यादा है. पिछले साल की तुलना में 48% US और 82% UK में यूजर बढ़ा है. लगभग 198 Million Active AdBlock users Wordld में है.
Anti AdBlock क्या है
यह भी एक तरह का Script है. जिस तरह Adblock Script Add दिखाना बंद कर देता है. वैसे यह Script चेक करता है क्या इस Browser पर AdBlock Script use किया गया है? यदि हाँ तो यह स्क्रिप्ट कंटेंट Hide कर देता है और AdBlock Script को Deactivate करने का request देता है, जो एक क्लिक में deactivate हो जाता है. यह प्लगइन उन ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत जरूरी है जिनके ब्लॉग पर ट्रैफिक तो है लेकिन, Adsense से संतोषजनक Revenue नहीं मिल पाता है.
जब अधिकतर Blog Reader, Adblock Script use कर रहे हैं तो ऐसे में इस Anti AdBlock WordPress Plugin का सहारा लेना ही पड़ेगा. वर्डप्रेस के Plguin Section में कई ऐसा plugin मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, यहाँ कुछ महत्वपूर्ण Plugin के बारें में बताया गया है. नीचे दिए गए में से कोई एक Anti AdBlock WordPress Plugin इस्तेमाल कर Advertisement Revenue बढ़ा सकते हो.
Top 5 Best Anti AdBlock WP Plugins
वैसे Webmaster जिनके ऑनलाइन कमाई का एक मात्र सोर्स Advertisement है. उनके लिए यह बहुत जरूरी है. ऐसा कर Adblock को Block कर Website पर Add दिख सकते हैं.
#1. Adblock Notify Lite
यह Most Popular Anti AdBlock प्लगइन है. यह प्लगइन Adblocker detect कर Audience को Adblock Script disable करने के लिए Convenience करता है. जब यूजर के सामने Pop up आता है तो वह decide करता है. क्या करना चाहिए?
वेबसाइट के लिए अच्छी वेब होस्टिंग कैसे चुनें ?
इसमें Customize करने का विकल्प मौजूद है, जिसे अपने अनुसार Customize भी कर सकते हो. यहाँ कई ready to use templete है यदि इसे लगाना है तो इसे भी लगा सकते हो.
#2 Block AdBlock
इसका फंक्शन बहुत ही आसान है. इसे इनस्टॉल कर Settings में Kill AdBlock Click करना है. यहाँ एक Custom Message का विकल्प मिलता है. जिसे लिखने के बाद अपने जरूरत के हिसाब से इसे Adjust कर दें. जैसे Flying Box, Sticky Bar, Full Screen Message.
ब्लॉग्गिंग में सफलता कैसे पायें Blogging Me Safalta
यदि Block AdPlock Plugin इस्स्ताल्ल कर full Screen Size Message Select किया जाये तो Viewer जब तक AdBlock नहीं करेगा वह Website Content नहीं देख सकता है.
#3 Simple Adblock Notice
जब Adblock Extension Add Block कर देता है तो Simple AdBlock Notice पहले डिटेक्ट करता है क्या कोई Adblock Script का भी इस्तेमाल किया गया है. यदि हाँ तो यह प्लगइन User को एक पॉपअप दिखता है. जिसमें, Current Website को Whitelist करने को बोलता है.
होम लोन कैसे मिलेगा होम लोन की जानकारी हिंदी में
#4 Ad Blocking Detector
यह Plugin install करने के बाद सिर्फ वही यूजर आपके ब्लॉग या वेबसाइट का कंटेंट देख सकते हैं जो, Adblock Script use नहीं करते हैं. AdBlock Script use करने से Add दिखना बंद हो जाता है. लेकिन यह प्लगइन User को Convenience कर Website को Whitelist में Add करवा लेता है. जिससे भविष्य में भी उस वेबसाइट पर Add दिखता है.
होम लोन इंश्योरेंस क्या है What is Home Loan Insurance
#5 Adblock Notify Pro
यह Adblock Notify Lite का pro Version है. इसमें कुछ Advanced Feature है. यदि आपका Budget Allow करता है तो Lite की जगह Pro Plugin Use कीजिये. अन्यथा Adblock Notify Lite Plugin बहुत सही प्लगइन है. ब्लॉग्गिंग में इन्वेस्ट करने से पहले यह जरूर जान लेनी चाहिए. ब्लॉग्गिंग में कब कहाँ और कितना पैसा खर्च करना चाहिए? Adblock Notify Pro Plugin Kइ लिए Lite Plugin Install करें उसमें Upgrade to Premium का Tab दिखेगा इसे क्लिक कर Pro Version में update कर लें.
You May Also Read
बैंक लोन का फायदा और नुकसान Pros and Cons of Bank Loan
गुरूजी टिप्स ब्लॉग का होस्टिंग क्यूँ बदला गया? Hosting Tips
Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?
Case Study Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता
कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है Legal Rights of Couples
Conclusion Anti AdBlock Plugin
Anti Adblock Plugins Adblock Plugin use करने वाले Users को Adblock script deactivate करने के लिए convenience करता है. ऐसा करने से Viewer website को whitelist में Add कर देता है जिससे, Add दिखने लगता है. वैसी वेबसाइट जिसके Monetization का मुख्य स्रोत Advertisement ही है. उनके लिए यह Anti Adblock Plugin रामबाण है.
Nice post thanks.
Kya bat haisir ..me kabse aise plugin ke bare me dhunfh raha tha.internet par sab article english me hai.accha hua apne hindi me likha.mere takriban sabhi reader uc miNi ka istemal karate hey.. kya yah plugin uc mini ke lie kam karega..reply me
बहुत ही अछि जानकारी शेयर की है आपने.
इसमें अच्छे अच्छा Adblock Notify है जिसका इस्तेमाल मैं अभी कर रहा हु.