Paytm Merchant Account or Paytm for Business Application क्या है? Demonetization के बाद पैसा का लेन देन करना बहुत बड़ा समस्या हो गया था. लेकिन, इससे खरीद बिक्री तो बंद नहीं हो जायेगा। समस्याओं के बावजूद भी लोग पानी जरूरत के हिसाब से खरीद बिक्री कर ही रहे थे. ऐसे में दुकानदार को देने के लिए पैसा नहीं होता था क्यूंकि किसी भी बैंक या किसी एटीएम से पैसा निकलना सावन के महीने में भोलेनाथ के मंदिर में भोले के दर्शन से ज्यादा कठिन हो गया था. ऐसे में Paytm का व्यापार बहुत फूला फला. Paytm Employee हर एक दुकानदार को Merchant Account देना शुरू कर दिए जिससे वह अपने ग्राहकों से पैसा ले सके.
Paytm एक डिजिटल वॉलेट है. डिजिटल इंडिया में पैसे के लेन देन को डिजिटल करने के लिए paytm बहुत उपयुक्त है. कुछ लोग Paytm का इस्तेमाल नहीं करते है. लेकिन, वक़्त पर paytm ही उनका सहारा होता है. आज लगभग सभी लोग कुछ हद तक Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ATM से पैसा निकालने पर बैंक कितना पैसा काटती है?
Table of Contents
Paytm Kya Hai?
Paytm एक Payment Application है जिससे पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं. शुरुआत में इसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए किया जाता था. जिसमें सभी मोबाइल कंपनी का प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज किया जाता था. इसके बाद इन्होने DTH Recharge का विकल्प दिया। आज Air Ticket, Train Ticket के साथ Paytm Postpaid service भी दिया जा रहा है. paytm का हेड ऑफिस नॉएडा में हैं और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसका Android Application डाउनलोड कर चुके है. मैं खुद कई बार यहाँ से Air Ticket और Movie Ticket Book कर चूका हूँ. अभी तो मैं Paytm Postpaid भी इस्तेमाल कर रहा हूँ. जिसमें मुझे 3250 रुपये का क्रेडिट लिमिट मिला है.
Top 10 Free Advertising Ideas for all business in Hindi
Merchant Account क्या है?
आज लगभग सभी दुकानदार यहाँ तक की पान दुकान और सब्जी बेचने वाले भी Paytm से पैसा ले रहे हैं. प्लास्टिक मनी का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया. एक तरह से यह बहुत अच्छा है. यदि आपके पास वॉलेट नहीं है तो भी खरीददारी कर सकते हैं. Paytm से लिए गया पैसा Paytm Bank में ट्रांसफर हो जाता है जिसे किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जैसे Phone Pay से किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. Merchant का हिंदी मतलब है “दुकानदार” Merchant Account का मतलब है दुकानदार का अकाउंट। क्यूंकि किसी इंडिविजुअल के Paytm अकाउंट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर Paytm कुछ प्रतिशत चार्ज करता है. जबकि मर्चेंट अकाउंट को 1 लाख का लिमिट दिया गया है. 1 लाख तक के Transaction के लिए कोई अतिरिक्त शुक्ल नहीं देना होता है.
Freelancing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं?
Benefits of Paytm Merchant Account
- जैसा की ऊपर बताया गया यहाँ एक लाख तक के Transaction पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है.
- पास में Wallet न होने की स्थिति में भी दुकानदार को फ़ोन से पेमेंट कर सकते हैं.
- Cashlesh Transaction कर सकते हैं.इसके
- Paytm से पेमेंट करने पर कई तरह का ऑफर भी दिया जाता है जैसे Cashback और Discount. ऐसे में यदि Paytm से पैसा देते हो तो आपको फायदा ही होता है.
- कभी इमरजेंसी में किसी को पैसा भेजना है लेकिन, बैंक बंद है या बैंक बंद होने से पहले बैंक तक नहीं पहुंच सकते हो तो Paytm की मदद से किसी भी अकाउंट में कभी भी पैसा भेज सकते हो.
- इसके साथ ही यदि किसी से पैसा लेना है तो बहुत आसानी से उससे पैसा ले सकते हैं.
Paytm Merchant Account Kaise Banaye
इसके लिए https://business.paytm.com/retail दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है. इसके बाद यहाँ एक इंटरफ़ेस खुलता है जो नीचे स्क्रीन शार्ट की तरह दीखता है.
यहाँ लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करना होता है यदि पहले से Paytm account है तो उसी नंबर से या किसी अन्य मोबाइल नंबर से Paytm Business Application बनाना चाहते हो तो वो नंबर यहाँ देना होता है.
Best Online Part Time Jobs For College Students
Signup Process पूरा करने के बाद कुछ और जानकारी मांगा जाता है जैसे पैन नंबर और आधार नंबर यह जानकारी देने के बाद अकाउंट बन जाता है जिसके बाद एक QR Code दिया जाता है जिसे स्कैन कर आपके कस्टमर आपको पैसा ट्रांसफर करते हैं. आप चाहो तो इसे प्रिंट भी ले सकते हो.
इसके अलावे Paytm Employee भी यह काम करते हैं इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क कीजिये जिसके पास पहले से Paytm Merchant Account हो उसके पास Paytm Employee का Contact Nimber होता है उनसे संपर्क कर उनसे Paytm Merchant Account बनवा सकते हैं.
You May Also Read
गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसा कमाने का 5 तरीका
यूट्यूब चैनल की सभी विडियो डाउनलोड कैसे करें?
Top 10 Benefits of Government Job सरकारी नौकरी के फायदें !
5 आसान तरीका जिससे 30 दिन में अंग्रेजी बोलना सीखें
ऑनलाइन मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें?
Paytm Merchant Account Kaise Banaye इससे सम्बंधित सभी बातें इस पोस्ट में बता दी गई है. यदि Paytm Merchant Account से संबंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट कीजिये।
Kya Ek hi aadhar card par ek normal Paytm account aur dusra Paytm merchant account open kr skte hai?