Paytm Postpaid Kya Hai पेटीएम ने नई सर्विस लांच कर दिया है. जिसमें बिना पैसे की खरीददारी कर सकते हो. इसका मतलब यह नहीं की फ्री में शॉपिंग का आनंद ले सकते हो. हर एक खरीददारी के लिए पैसा देना होगा। लेकिन, इसका तरीका थोड़ा बदल गया है. जैसे पोस्टपेड मोबाइल में पहले बात करो फिर पैसे जमा करो कुछ ऐसा ही Paytm ने भी किया है पहले खरीददारी करो और बाद में पैसे जमा करो. इसके लिए शुरुआत में पेटीएम कुछ लिमिट देती है.
Table of Contents
PayTm Postpaid Kya Hai
Paytm की शुरुआत मोबाइल वॉलेट की तरह की गई थी. नोटबंदी के बाद से Paytm ने भारतीय बाजार में कुछ अलग ही धूम मचा रखा है. समय के साथ पेटीएम ने अब लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट बन चुका है और शायद इसी ख़ुशी में Paytm Postpaid Service की शुरुआत की है. पेटीएम पोस्टपेड यूज़र के लिए क्रेडिट कार्ड है. इसका इस्तेमाल कर किसी भी सेवा के लिए पैसे भुगतान कर सकते हो और उस पैसे का भुगतान अगले महीने कर सकते हैं. फिलहाल, पेटीएम पोस्टपेड सेवा की बीटा टेस्टिंग हो रही है. अभी यह सेवा सभी पेटीएम यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं है.
Paytm Postpaid, यूजर को एक ऐसी सुविधा देता है, जिससे वह Mobile recharge, Bill Payment, Ticket Booking, Online Shopping के लिए पेटीएम से उधार (Credit) ले सकता है. इसका मतलब अब पेटीएम डिजिटल लोन दे रही है. पेटीएम पोस्टपेड को डिजिटल लोन कहते हैं.
- पेटीएम पोस्टपेड एक तरह से पेटीएम मोबाइल वॉलेट की क्रेडिट सेवा है.
- हर महीने की पहली तारीख को आएगा पेटीएम पोस्टपेड का बिल.
- Paytm Postpaid से अभी चुनिंदा भुगतान ही संभव.
Paytm Postpaid से महीना का 60,000 रूपये तक की Credit बिना किसी ब्याज के मिल जाता है. लिया गया क्रेडिट अगले महीने के Patym Postpaid Bill में जमा कराना होता है. यह लिमिट अकाउंट में पिछले किये गए लेन देन पर निर्भर करता है. इसके लिए किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत नही हैं.
पेटीएम ने पेटीएम पोस्टपेड की शुरुआत ICICI Bank के साथ मिलकर किया है. Paytm Postpaid Bill का भुगतान Due Date से पहले कर दिया जाऐ तो इस पर कोई भी ब्याज नही लगता है. लेकिन यदि Due Date के बाद किया जाये तो कुछ राशि ब्याज के रूप में देना होता है.
जीवन बीमा क्या है? What is Life Insurance?
Paytm Postpaid Activate Kaise Kare
Paytm Postpaid Activate करना बहुत आसान है. इसके लिए पेटीएम अकाउंट वेरीफाई और KYC पूरा होना चाहिए. इसके बाद सिर्फ 5 मिनट में पेटीएम पोस्टपेड को एक्टिवेट कर सकते हो.
- इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम यूजर्स सबसे पहले अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना होता है.
- वहां पर दिखाई देने वाले पेटीएम पोस्टपेड ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद 2-Step Verification उनके लिए होता है जिनका KYC कम्पलीट नहीं है.
- इतना करते ही Credit Limit एक्टिवेट हो जाती है.
- Paytm Postpaid Credit Limit 60,000 रूपये तक हो सकती है.
Screen Short 1
Screen Short 2
Paytm Postpaid Credit Limit
नीचे स्क्रीन शार्ट शेयर किया गया है जो मुझे मिला है. मुझे 3250 रुपये का क्रेडिट लिमिट मिला है. यह क्रेडिट लिमिट पिछले किये गए लेन देन पर निर्भर करता है.
Paytm Postpaid Use
Paytm Postpaid डिजिटल पेमेंट है. इसलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ पेटीएम उत्पाद पर ही कर सकते हो. Paytm Postpaid से मोबाइल-डीटीएच रीचार्ज, सिनेमा टिकट बुकिंग और पेटीएम शॉपिंग पर खरीददारी कर सकते हो. इस दौरान क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जरूरत नहीं है. पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट से इसका बिल भुगतान हो जायेगा. इस क्रेडिट लिमिट का भुगतान देय तिथि से पहले करना होता है.
पेटीएम पोस्टपेड बिल कब आएगा?
हर महीने पेटीएम पोस्टपेड के ज़रिए किए गए सभी ट्रांजेक्शन का बिल अगले महीने की पहली तारीख को मिलेगा. पोस्टपेड बिल का भुगतान जिस महीने में बिल मिला है उस महीने की 7 तारीख तक करना होगा. समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं करने से पेटीएम, यूज़र से जुर्माना लेगा. पोस्टपेड बिल भुगतान के लिए पेटीएम यूज़र को महीने की पहली, 10वीं और 15वीं तारीख को रिमाइंडर भेजा जाएगा. अगर भुगतान 7 तारीख तक नहीं होता है तो पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा. पोस्टपेड बिल का भुगतान होते ही अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा.
Due Amount |
Late Fee/Month |
Up to ₹50 |
₹5 |
₹51-100 |
₹10 |
₹101-500 |
₹50 |
₹501-1000 |
₹100 |
₹1001-2000 |
₹200 |
₹2001-5000 |
₹500 |
Above ₹5000 |
₹600 |
Paytm Postpaid Bill Payment
Patym Postpaid का भुगतान समय सीमा के अंदर करना होता है. जिस तरह Paytm Wallet में अमाउंट ऐड करते हो ठीक ऐसे ही पोस्टपेड बिल पेमेंट कर सकते हो. इसके लिये Debit Card, Credit Card, NetBanking, UPI आदि का इस्तेमाल कर सकते हो.
Top 5 Financial Target before age of 30
पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट कैसे बढाऐं
पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट लिमिट 500 रूपये से 60000 रूपये तक है. इसके लिए यूजर का पूराना रिकार्ड और ICICI की तय की गई पॉलिसी दोनों को ध्यान में रख कर किया जाता है. यूजर को Credit Limit कम मिलने की स्थिति में कुछ बातों को फॉलो किया जाये तो क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सकती है.
- पेटीएम वॉलेट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
- लगभग सभी जगह PayTm Payment का विकल्प मौजूद हैं. इसीलिए जिस किसी भी जगह Paytm Payment का विकल्प है वहां Paytm से ही भुगतान करें.
- क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर इसे देय तिथि से पहले जरूर वापिस कर दें.
You May Also Read
बिजनेस और व्यापार कैसे अलग है?
फाइनेंस की कुछ बातें जो हमेशा याद रखनी चाहिए
समय का महत्व क्या है Importance of Time in Hindi
Paytm Postpaid Pros & Cons
कर्ज , तो आखिर कर्ज होता है. लेकिन, कई बार यह कर्ज बहुत काम कर जाता है तो कई बार सिविल स्कोर ख़राब कर देता है. ऐसे में किसी भी तरह का कर्ज बहुत सोच समझ कर लेनी चाहिए. कर्ज तभी लो जब इसे समय पर चुका सको. Paytm postpaid एक सुविधा है जिसका लाभ लेना चाहिए न कि उसमें फस के रह जाना चाहिए. यह क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसमें 60,000 रुपये तक का क्रेडिट लोन मिल जाता है. यह क्रेडिट महज एक क्लिक में मिल जाता है. इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए. देय तिथि के बाद लिए गए लोन पर करीब 10% ब्याज देना होता है.
People may also search : paytm postpaid limit, paytm postpaid charges, paytm postpaid kya hai, paytm postpaid bill payment, paytm postpaid review, paytm postpaid bill payment date.
nyc guide you