गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसा कमाने का 5 तरीका

Google AdSense se Jyada Paisa Kaise Kamaye? Google Adsense से संबंधित कई आर्टिकल इस ब्लॉग और इंटरनेट पर उपलब्ध है. आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे हो इसका मतलब आप एक हिंदी ब्लॉगर हो या हिंदी ब्लॉगर बनना चाहते हो. ऐसे में यह जानना जरूरी है हिंदी ब्लॉग से कितनी कमाई होती है और क्या गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है? कुछ ऐसी जानकारी जिसे मैंने यूज़ किया और मेरे एडसेंस इनकम में थोड़ा फर्क पड़ा.

increase adsense income

ऐसे समय में हिंदी ब्लोग्गेर्स के लिए सफल होने का एकमात्र फार्मूला “Maximum Traffic” है. जितना ज्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर है उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। गूगल, हिंदी वेबसाइट के लिए CPC नहीं बढ़ाने का कसम खा रखा है. हिंदी ब्लोग्गेर्स को स्वीकार करना होगा उनकी CPC 0.01 से 0.04 तक देखने को मिलता है. कई बार मैंने देखा है 0.1 का CPC मिलता है. लेकिन दिन पूरा होते ही यह 0.01 से 0.04 तक दिखता है. कभी इससे भी ज्यादा अच्छा रहा तो 0.06 मिल जाता है. अब एडसेंस से ज्यादा पैसा कमाने के लिए English कंटेंट पब्लिश करना होगा। जिससे USA की ट्रैफिक मिले और हिंदी ब्लॉग से ज्यादा पैसा मिल सकता है. लेकिन, इंग्लिश ब्लॉग में कम्पटीशन बहुत ज्यादा है. भारत की लगभग सभी कंपनी Google Advertise करती है फिर भी hindi Blogger को CPC कम दिया जाता है.

Dream11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

गूगल एडसेंस के अलावे भी कई Ad Network है लेकिन, Google Adsense ज्यादा विश्वसनीय है। यदि एडसेंस से अच्छी इनकम नहीं हो रही है तो इसके लिए कुछ करना होगा। वेबसाइट / ब्लॉग में सिर्फ एडसेंस का कोड लगा देने से कुछ नहीं होता है। Adsense Earning को बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिक्स है जिसे अपनाना होगा।

Table of Contents

Earn More Money with Google Adsense

एडसेंस अर्निंग बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा तरीका है जिसे इस ब्लॉग पर इम्प्लीमेंट किया गया और इस ब्लॉग की कमाई पर सुधार हुई है। इसके लिए एडसेंस एक्सपर्ट बनना होगा। प्रश्न उठता है, यह कैसे बना जाये?

Traffic Traffic Traffic

किसी वेबसाइट ब्लॉग से पैसा कमाने का तीन तरीका है. Advertisement (Google Adsense), Affiliate Marketing, Product. या तो अपनी वेबसाइट पर Advertisement लाग लो या Affiliate Marketing कर लो या खुद का प्रोडक्ट बना लो। इन तीनों तरीका से पैसा कमाने के लिए ट्रैफिक चाहिए। जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ही ज्यादा कमाई होगी पहला टारगेट ट्रैफिक होनी चाहिए।

यूट्यूब चैनल की सभी विडियो डाउनलोड कैसे करें?

एक उदहारण से इसे समझो यदि हर दिन 10000 पेज व्यूज है और इसका 5% क्लिक होता है. इसका मतलब 500 क्लिक हर दिन मिलेगा एक एवरेज CPC 0.04 से कैलकुलेट किया जाये तो 500*0.04 = 20 Dollar हर दिन आपकी कमाई होती है। अब यदि हर दिन का ट्रैफिक 100000 पेज व्यूज देता हो तो 200 Dollar हर दिन का होता है।

Event Blogging

यदि ट्रैफिक नहीं मिल रहा है तो Event Blogging शुरू कर दीजिये। इवेंट ब्लॉग्गिंग से बहुत जल्द ट्रैफिक बढ़ेगा। बेशक इवेंट ब्लॉग्गिंग से एक दिन के लिए ट्रैफिक मिलेगा लेकिन, इससे धीरे धीरे सामान्य दिनों में भी ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायेगा। यदि कंटेंट वायरल हो गया तो एक दिन बहुत अच्छा कमा सकते हो. Event Blogging में CPC बहुत कम होता है. लेकिन यहाँ ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने की वजह से अच्छी कमाई हो जाएगी।

Case Study आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!

Ad Code Placement

सही तरीके से और सही जगह पर Ad नहीं लगा होता है तो Earning कम होती है। कुछ दिनों पहले तक इस ब्लॉग पर सही जगह पर Ad Code नहीं लगाया था। इससे ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने पर भी Adsense Revenue बढ़ नहीं रही थी। सही तरीक से Ad Code Use किया तो 20 से 50 प्रतिशत तक Revenue बढ़ जाएगी।

Target high CPC Keyword

एडसेंस इनकम बढ़ाने के लिए High CPC Kewword से सम्बंधित पोस्ट पब्लिश कीजिये। यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट एक Niche या Micro Niche ब्लॉग है तो इस Niche में चेक कीजिये इस केटेगरी का High CPC Keyword है? इसे टारगेट कर अगला पोस्ट लिखिए इससे per click कुछ ज्यादा वैल्यू मिलेगा और Adsense Revenue बढ़ जाएगी।

Adsense Experiment

Google Adsense में कई तरह का Ad Format है अलग – अलग Ad Format का इस्तेमाल करो और चेक करो आपकी वेबसाइट / ब्लॉग के लिए कौन सी Ad Format, Ad Size, Ad position ज्यादा उपयुक्त है? यह ज्ञान कोई और नहीं दे सकता है. इसके लिए खुद ही Experiment करना होगा।

You May Also Read

How to approve Adsense account Easily

Adsense Account Kaise Banaye Full Guide for beginners in hindi

ऑनलाइन मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें?

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल करेगा मदद

Paytm Postpaid से बिना पैसे की खरीदारी कैसे करें

इस तरीके से Google Adsense Revenue बढ़ा सकते हो। इसके अलावे यदि आपने कोई तरीका अपनाया है तो उसे जरूर बताएं। इस जानकारी से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “गूगल एडसेंस से ज्यादा पैसा कमाने का 5 तरीका

  1. Bahut Acchi information hai…thank you….google adsense ke sath koi aur ad laga sakte hai ? jiska google account par fark na pade ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *