यूट्यूब चैनल की सभी विडियो डाउनलोड कैसे करें?

YouTube Channel Download Kaise Kare शायद आप सोच  रहे हो यह कैसा सवाल है यूट्यूब चैनल डाउनलोड कैसे करें? कभी कभी इसकी जरूरत हो जाती है. यदि आप एक क्रिएटर हैं और अपना सभी वीडियो एक साथ डाउनलोड करना चाहते हैं या किसी चैनल का वीडियो ऑफलाइन रखना चाहते हैं. जैसे आज भी सभी जगह इंटरनेट की पहुँच नहीं हो पाई है ऐसे में यदि किसी क्रिएटर का वीडियो देखना चाहते हो तो वीडियो डाउनलोड ही करना पड़ता है. इस तरीके को अपनाकर किसी चैनल का सभी वीडियो एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं. How to download all Videos of Youtube Channel?  

youtube channel download

यह जानकारी शेयर करने का एक और भी वजह है कई बार कुछ यूट्यूब क्रिएटर को स्ट्राइक मिल जाता है. यदि किसी चैनल पर तीन बार स्ट्राइक आ जाये तो अगले कुछ दिनों में चैनल डिलीट भी कर दिया जाता है. ऐसे में चैनल का सभी वीडियो एक साथ डाउनलोड कर अपनी क्रिएशन को सुरक्षित किया जा सकता है. इसलिए भी YouTube Channel Download करने आना चाहिए।

Youtube 10000 Views Ka Kitne Paise Deta Hai

Table of Contents

Youtube Channel Download Kaise Kare

कई ऑनलाइन टूल है जिससे यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हो. लेकिन पूरा चैनल डाउनलोड करना यह बहुत मुश्किल काम है. अब यदि किसी चैनल पर 300 वीडियो है तो ऐसी टूल की मदद से एक एक वीडियो को डाउनलोड करने में बहुत समय लग जायेगा। ऐसी स्थिति में यूट्यूब का सभी वीडियो एक साथ डाउनलोड करने के लिए यह पोस्ट लिखा गया है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Youtube Channel Download Steps in Hindi

जिस किसी भी चैनल को डाउनलोड करना चाहते हो उसे ओपन करना है. ऊपर एड्रेस बार में चैनल का लिंक दिख रहा है जैसा की नीचे स्क्रीन शार्ट में दिख रहा है.

youtube channel

चैनल लिंक को कॉपी करना है इसके लिए Ctrl+A और Ctrl+C से कॉपी करना है.

अब एक नए टैब में https://youtubemultidownloader.net/channel.html. इस लिंक को ओपन करना है. यह एक Youtube Channel Downloader है. इस लिंक को ओपन कर नीचे दिए गए स्क्रीन शार्ट के अनुसार Channel ID की जगह Youtube Channel Link पेस्ट करना है. इसके नीचे वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट करना है.

youtube channel id

यहाँ ऊपर एक कोड दिख रहा है जिसके नीचे Ctrl+A Copy and go IDM लिखा हुआ है. नीचे 100% 15/15 Videos available to download का विकल्प मौजूद है.

Youtube Par Video Kaise Upload Kare in Hindi

वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपके PC में IDM (Internet Download Manager) जरूर होनी चाहिए।

अगले स्टेप में IDM ओपन करना है.

download batch file idm

IDM में Tasks टैब के अंदर Add batch download from clipboard पर क्लिक करना है. इससे एक साथ सभी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है. इस क्लिपबोर्ड में कॉपी किया गया कोड पेस्ट करना है जो Youtube Channel Downloader से कॉपी किया गया है. यहाँ कोड कॉपी करते ही सभी वीडियो डाउनलोड होने के लिए तैयार है. जैसा कि नीचे स्क्रीन शार्ट में दिख रहा है.

Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

idm download all videos

इस तरह से जिस किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसे . यदि सभी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे Check All बटन पर क्लिक करना है.

Top 10 Interesting Fact about YouTube in Hindi

इसके बाद नीचे OK बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद IDM की Download Que दीखता है जिसमें सभी वीडियो डाउनलोड होने के लिए तैयार है. अब नीचे स्क्रीन शार्ट की तरह आपके सामने दिखेगा उसमें Start Que का विकल्प दिख रहा है. इसे क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

all video downloadइस तरह एक एक कर सभी वीडियो डाउनलोड हो जायेगा। वीडियो डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए। एक समस्या हो सकता है यदि बीच में इंटरनेट बंद हो जाये या PC बंद हो जाये तो परेशां होने की जरूरत नहीं है. फिर से कंप्यूटर स्टर्ट कीजिये और इंटरनेट कनेक्ट कीजिये इसके बाद IDM ओपन कर वीडियो डाउनलोड कर रिज्यूम कर लीजिये।

You May Also Read

YouTube Channel पर 4000 Hours का Watch Time और 1000 Subscriber कैसे मिलेगा

YouTube पर विडियो अपलोड करने के लिए GuideLines

YouTube Channel Name Kya Rakhe aur Kaise Top 10 Tips

YouTube Browser Feature Kya Hai YouTibe Tips in Hindi

YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi

Conclusion Youtube Channel Download

इस तरह किसी भी चैनल का सभी वीडियो एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल कभी भी गलत काम के लिएनहीं करना चाहिए। किसी क्रिएटर का वीडियो डाउनलोड कर अपने चैनल पर अपलोड करना गुनाह है. किसी के वीडियो को डाउनलोड कर अपने चैनल पर डालना गुनाह है. ऐसा बिलकुल भी नहीं करें।

अन्य किस जानकारी के लिए निचे कमेंट कीजिये और इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

2 thoughts on “यूट्यूब चैनल की सभी विडियो डाउनलोड कैसे करें?

  1. Bhut achhi jankari sir mai aapse kai bar puchh chuka ki mai kya wordpress par aa sakta hu sir pls aap bta dijiye kya ye sahi time hai sir

    1. Roshan Ji yah aap par nirbhar karta hai aapko wordpress par aana hai ya nahi kai aise blog hai jiska traffic bahut jyada hai wah aaj bhi blogspot par hi hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *