LIC Jeevan Pragati Plan in Hindi इन्शुरन्स सेक्टर की सबसे अच्छी और विश्वसनीय कंपनी LIC की जीवन प्रगति बीमा पॉलिसी कई लाभ देती है. एलआईसी की जीवन प्रगति प्लान एक एंडोमेंट (बीमा अवधि के समय एक मुश्त मिलने वाला) प्लान है, जो एक ही समय में सुरक्षा के साथ बचत का भी लाभ प्रदान करती है. इस प्लान में एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान लिए गए बीमा अवधि तक करते हैं. इसके बाद आपका लाइफ रिस्क कवर (जिंदगी की सुरक्षा) भी शुरू हो जाता है, जिसे बेसिक सम अशुअर्ड (मूल बीमित धन) कहते हैं. यह रिस्क कवर हर 5 साल की अवधि पर बढ़ते रहता है. इस प्लान में, एक्सीडेंटल मृत्यु लाभ तथा साधारण मृत्यु राइडर का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए एक छोटी सी राशि का भुगतान करना पड़ता है.
Table of Contents
जीवन प्रगति प्लान की कुछ विशेषताएं
- फाइनल एडीशन बोनस इस प्लान में LIC बीमा के अंत में अतिरिक्त बोनस ग्राहक को देती है. जो एक प्रकार का लॉयल्टी बोनस है, यह एलआईसी के प्रति विश्वास बनाये रहने के लिए यानि लंबे समय तक प्लान में बने रहने के लिए दिया जाता है. (कम से कम 15 वर्ष से अधिक की टर्म के लिए) लॉयल्टी बोनस की गणना भी हर साल भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा ही की जाती है.
- मृत्यु-लाभ (Death Claim) यदि बीमा अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामित को मृत्यु पर बीमित धन + सिंपल रिवर्सनरी बोनस (जमा हुआ बोनस) + फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ बना हो) टोटल जोड़कर भुगतान किया जाता है.
- मैच्युरिटी लाभ (Sum Assured Benefit) यदि पॉलिसी होल्डर को मैच्युरिटी के समय मूल बीमित धन + सिंपल रिवर्सनरी बोनस(जमा हुआ बोनस) + फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ बना हो तो) का भुगतान भी जीवन बीमा करती है.
- मैच्युरिटी का एक उदाहरण माना कि रचना 250000/- (दो लाख पचास हज़ार) का LIC Jeevan Pragati Policy खरीदती है. तो पॉलिसी अवधि के अंत में रचना को मूल बीमित धन + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ हुआ हो तो) टोटल को जोड़कर भुगतान किया जायेगा.
इस आधार मूल बीमित रकम = Rs. 2,50,000/- है, तो इस प्लान पर सिंपल रिवर्सनरी बोनस = Rs. 10,500 x 20 वर्ष = Rs. 2,10,000/-, इस प्लान पर फाइनल एडीशन बोनस (F.A.B) = Rs. 12,500/- (यहां पर फाइनल एडीशन बोनस की दर प्रति Rs. 1000 के बीमित रकम पर Rs. 50 माना है मतलब 50 x 2,50,000/1,000 = Rs. 12,500/-), तो रचना को मैच्युरिटी धन के रूप में तीनो को जोड़कर टोटल धन (A) + (B) + (C) = Rs. 2,50,000 + Rs. 2,10,000 + Rs. 12,500 = Rs. 4,72,500/- मिलेगा.
LIC Jeevan Pragati Policy Details
- LIC Jeevan Pragati Insurance Policy में मैचुरिटी पर अधिकतम उम्र की सीमा 65 वर्ष है.
- लिए गए पॉलिसी पर प्रीमियम भुगतान अवधि तक भुगतान करना होता है.
- पॉलिसी अवधि की न्यूनतम सीमा 12 (बारह) वर्ष और अधिकतम सीमा 20 (बीस) वर्ष तक है.
- पॉलिसी लेने वाले ग्राहक की प्रवेश उम्र की न्यूनतम सीमा 12 वर्ष और अधिकतम उम्र की सीमा 45 वर्ष है.
- इस जीवन बीमा प्लान में बीमित रकम की न्यूनतम सीमा 150000/- (एक लाख पचास हज़ार) रूपये और अधिकतम सीमा आपके ऊपर है जितना अधिक का आप ले सकते हैं.
- प्रीमियम भुगतान करने का भी विकल्प वार्षिक,अर्धवार्षिक,तिमाही, और मासिक है.
- मेडिकल जांच की आवश्यकता Sum Assured पर निर्भर करता है.
जीवन बीमा क्या है? What is Life Insurance?
प्रीमियम भुगतान पर मिलने वाला छूट
- यदि पॉलिसी प्रीमियम भुगतान वार्षिक रखते हैं तो 2% की छूट मिलता है.
- यदि पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अर्धवार्षिक रखते हैं तो 1% की छूट मिलता है.
- यदि प्रीमियम भुगतान करने का मोड तिमाही या मासिक है तो किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं मिलेगा.
LIC की जीवन प्रगति प्लान के कुछ अन्य शर्तें
पेड अप वैल्यू
यदि ग्रेस (मिलने वाला समय में छूट) प्रियेड में भी बकाया प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी बंद कर दिया जाता है. यदि कम से कम तीन वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया है, तो पॉलिसी को पेड-अप पॉलिसी में बदल दिया जाता है. पेड-अप पॉलिसी में मिलनेवाली मूल्य के भुगतान की जानकारी कुछ इस प्रकार है, बीमित धन की भुगतान की गई प्रीमियम और वास्तविक दिया गया प्रीमियम के अनुपात से कम कर दिया जाता है. इस तरीके से जो धन मिलती है उसमें जमा हुआ बोनस भी जोड़ दिया जाता है. पेड-अप पॉलिसी में फ्यूचर (भविष्य) में मिलनेवाला बोनस को नहीं जोड़ा जाता है. इस पेड-अप धन का भुगतान LIC द्वारा मैचुरिटी (बीमित अवधि) या देहांत पर कर दिया जाता है.
फ्री LOOK पीरियड
यदि पॉलिसी होल्डर इस प्लान से खुश नहीं है तो प्लान के 15 दिन के अंदर इसे रद्द करवा सकता है. यह मिला हुआ समय को ही फ्री LOOK पीरियड कहते हैं. प्लान रद्द करवाने के बाद प्रीमियम का बिना किसी तरह का कोई भी अतिरिक्त शुल्क के वापस ग्राहक के बैंक खता पर कर दिया जाता है.
Top 5 Financial Target before age of 30
लोन
यदि आपकी पॉलिसी ने सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर लिया है, तो इस प्लान पर लोन का भी लाभ उठा सकता है, इस लोन पर भरे जानेवाले ब्याज की दर की के द्वारा तय किया जाता है और इसे निश्चित समय के अंदर जमा करना होता है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए LIC के द्वारा लागू ब्याज का दर 10% है.
सरेंडर वैल्यू
सरेंडर वैल्यूके रूप में अधिक से अधिक लोन 90% तक, पेड-अप पॉलिसी के लिए 80% तक ब्याज के साथ बाकी किसी भी लोन की राशि, क्लेम की धन से काट ली जाएगी.
फाइनेंसियल सिक्योरिटी के लिए क्या करें?
ऑटो कवर सुविधा
सामान्यतः अगर पॉलिसी होल्डर किसी प्लान के तहत प्रीमियम का भुगतान रोक देता है, तो वह योजना पेड-अप प्लान में बदल दिया जाता है. लेकिन LIC की जीवन प्रगति के अंदर नियमानुसार नियमित प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाये तो पूरा सुरक्षा कवर (कुछ समय के लिए) के लिए मिलता है. यहाँ मिलनेवाला समय को ऑटो-कवर प्रियेड कहा जाता है.यदि पॉलिसी के शुरू के तीन वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान कर देते हैं और किसी कारणवश आगे का प्रीमियम नहीं भर सके तो ऑटो कवर के रूप में अंत में डाले हुए प्रीमियम से 6 महिने अधिक का समय दिया जाता है. यानि 6 महिने में देहांत पर भी देहांत में होने वाला लाभ का भुगतान किया जाएगा.
रिवाइवल (बंद हुए पॉलिसी को फिर से चालू करना)
कोई ऐसा पॉलिसी जो प्रीमियम नहीं देने के कारण बंद हो गई हो, और पेड-अप वैल्यू पर चल रही हो, उसे फिर से रिवाइवल के द्वारा चालू किया जा सकता है. पर इसे जीवित अंतिम दिए हुए प्रीमियम से दो साल के अंदर ही किया जा सकता है. इसके लिए आपको बाकी के प्रीमियम के साथ प्रीमियम पर लगे हुए ब्याज का भी भुगतान करना होगा.
You May Also Read
एलआईसी जीवन आनंद (टेबल नं 815) पॉलिसी की पूरी जानकारी
एल आई सी क्या है और एल आई सी से ही बीमा क्यों लें?
बिजनेस और व्यापार कैसे अलग है?
कार खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा Car Loan Tips in Hindi
LIC Jeevan Pragati Policy की विशेषता कुछ इस प्रकार है. इसके अलावे भी LIC की कई जीवन बीमा पालिसी है जो कई लाभ देती है. अभिक जानकारी के लिए Guruji Tips Insurance Category का पोस्ट निरंतर पढ़ते रहे. LIC Jeevan Pragati Policy से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट बॉक्स में किसी बीमा सलाहकार (Ashish Kumar 8700282908) से संपर्क करें.
People may also search : lic jeevan pragati plan, lic jeevan pragati scheme, lic jeevan pragati policy, lic jeevan pragati details in hindi, lic jeevan pragati in hindi.