Difference in Business and Trading बिज़नेस और व्यापार शायद अंग्रेजी के शब्दों से कुछ अंतर समझ आ गया होगा. कुछ दिन पहले मैं यही प्रश्न एक एकाउंट्स ग्रेजुएट से पूछा जवाब कुछ ऐसा मिला जो यह पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित किया. मैं उसका धन्यवाद करता हूँ, क्यूंकि, यदि मुझे सही जवाब मिल गया होता तो शायद मैं यह पोस्ट नहीं लिखता. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ जब एक एकाउंट्स ग्रेजुएट (B.Com with 70%) यह अंतर बताने में असक्षम है तो अन्य का क्या कहा जाये. क्या आप बता सकते हो इसमें किसकी गलती है? आपके अनुसार क्या है कमेंट में जरूर बताएं.
Table of Contents
बिजनेस क्या है?
बिजनेस (Business) एक अंग्रेजी शब्द है जिसे हिंदी में व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, कारोबार, रोजगार, कहते हैं. एक संस्था (कम्पनी, इंटरप्राइज या फर्म) या आर्थिक प्रणाली जो लाभ कमाने के उद्देश्य से वस्तु या सेवा का उत्पादन करता है. इसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना है. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था के अंतर्गत व्यवसाय का स्वामी एक व्यक्ति होता है. व्यवसाय (Business) के बारें में ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें.
- व्यवसाय में व्यापार के साथ साथ धनोपार्जन के अन्य पेशे जैसे खेती-बाड़ी, वकालत, डॉक्टरी, पत्रकारिता, शिक्षण, वस्तु और सेवा का उत्पादन शामिल है.
- व्यवसाय, व्यापार से अधिक व्यापक अर्थों में प्रयोग किया जाने वाला शब्द है.
- व्यापार कोई भी हो वह व्यवसाय की श्रेणी में आता है.
- दक्षता पूर्ण किये गये व्यापार को व्यवसाय कहते हैं.
व्यापार क्या है?
व्यापार को अंग्रेजी में Trade कहते हैं जिसका मतलब खरीद – बिक्री करना है. जैसे फल मंडी से थोक भाव में फल खरीदकर खुदरा मूल्य पर उसे बेचना ही व्यापार है. व्यापार में किसी वस्तु या सेवा का उत्पादन नहीं होता है. बल्कि, पहले से मौजूद सेवा का ही खरीद बिक्री किया जाता है. जिस जगह यह काम किया जाता है वह बाजार कहलाता है. व्यापार के शुरूआती दिनों में एक समान के बदले दूसरा समान लेन दें किया जाता था.
- व्यापार में वस्तुओं का क्रय और विक्रय किया जाता है.
- हर व्यवसाय व्यापार नहीं होता है.
- व्यापार में सिर्फ दो लोग शामिल होते हैं. एक बेचने वाला दूसरा खरीदने वाला.
व्यवसाय और व्यापार में क्या अंतर है?
ऊपर कुछ बातें बताई गई है जिससे व्यापार और व्यवसाय में अंतर को समझा सकें. कुछ लोग व्यापार और व्यवसाय दोनों को एक ही समझते हैं. एक उदहारण से समझो एक दुकानदार कई कंपनी के सिम और रिचार्ज बेचता है. यह व्यापार कर रहा है. जबकि टेलीकॉम कंपनी का मालिक किसी एक सिम का ही काम करता है फिर भी वह व्यवसाय कर रहा है. दुकानदार व्यापारी है जबकि टेलीकॉम कंपनी का मालिक व्यवसायी है.
Development of Business and Responsibility in Hindi
कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student
एक और उदाहर से से इसे समझो क्या आप बता सकते हो शिक्षण (पढ़ाने का काम) यह व्यापार है या व्यवसाय? शिक्षण, लेखन, यह व्यवसाय की श्रेणी में आता है. क्यूंकि, यहाँ खरीद बिक्री नहीं की जाती है. एक किताब दूकानदार व्यापार कर रहा है. क्यूंकि, वह खुद किताब न ही लिखता है, न ही प्रिंट करता है. व्यवसाय एक आर्थिक गतिविधि है जिसमें किसी खास क्षेत्र में व्यक्तिगत कौशल, ज्ञान और दक्षता प्रयुक्त किया जाता है. यह खरीद बिक्री से अलग है.
https://www.gurujitips.in/emi-without-credit-cards/
NOTE : व्यापार व्यवसाय बनाना बहुत अच्छी बात है. लेकिन, व्यवसाय को व्यापार बहुत ही गन्दी बात है. हमेशा व्यवसाय की सोच के साथ व्यापार करें.
You May Also Read
What is NPA in Hindi एनपीए क्या होता है?
LIST OF TOP 10 NEWSPAPERS IN INDIA IN HINDI
TOP 10 MARBLE COMPANIES IN INDIA
Business Ke Liye Loan Apply Kaise Kare Full Guide
उम्मीद करता हूँ, व्यापार और व्यवसाय के अंतर को सही से समझ सकते हो. कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इसके बारें में सही जानकारी नहीं है. यह जानकारी और लोगों तक भी पहुचायें. जिससे उनका भी समझ बढ़ सके. इसे अपने दोस्तों के साथ वव्हाट्सप्प पर जरूर शेयर करें.
People May Aslo Search : difference between business and trade, wyawsay aur wyapar me antar, business kya hai, business in hindi,