एल आई सी क्या है और एल आई सी से ही बीमा क्यों लें?

एल आई सी क्या है? और एल आई सी से ही बीमा क्यों लें? जीवन की खुशहाली के लिए फाइनेंसियल सिक्योरिटी का होना जरूरी है. पिछले पोस्ट में बताया गया फाइनेंसियल सिक्योरिटी के लिए जीवन बीमा पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए. बाजार में कई इन्शुरन्स कंपनी काम कर रही है. इसके लिए जरूरी है सही इन्शुरन्स कंपनी का चुनाव करना. इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदने का मुख्य मकसद जीवन के बाद की सुरक्षा है. लेकिन, सभी कंपनी की नीति अलग है. कुछ कंपनी क्लेम देने में इतना नाटक करती है कि क्लेम के साथ – साथ जमा धन को भी भूलना पड़ता है.

lic kya hai

Table of Contents

एल आई सी क्या है?

अच्छा इन्शुरन्स कंपनी का चयन कैसे करें? इसके लिए LIC सबसे बेहतर विकल्प है. LIC का क्लेम सटलमेंट रेसिओ बहुत अच्छा है. ‘Life Insurance Corporation Of India’ अभी तक के Insurance सेक्टर में अपना स्थान सबसे ऊपर रखी है. LIC को कई नाम से जाना जाता है.

  • Life Insurance Corporation Of India (लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया)
  • L.I.C OF INDIA (एल आई सी ऑफ़ इंडिया)
  • और हिंदी में इसे ‘भारतीय जीवन बीमा निगम कहा जाता है’.

LIC के सम्बन्ध में कुछ जानकारी

  • भारतीय जीवन बीमा निगम की शुरुआत 1 सितम्बर 1956 को हुआ.
  • LIC का  शुरू से ही उद्देश्य था , जीवन बीमा को बड़े पैमाने पर फैलाना.
  • ताकि देश के हर नागरिक को प्रयाप्त रूप आर्थिक सहायता उचित दर पर मिल सके.
  • 2016 के हिसाब से पुरे भारतवर्ष पुरे  में LIC की 2048 ब्रांच ऑफिस है.
  • भारतवर्ष में 100 डिवीज़न ऑफिस, 7 जोनल ऑफिस, और 1200 से अधिक  सेटेलाईट ब्राँच ऑफिस  है.
  • लगभग 18000 से  अधिक प्रीमियम पॉइंट खुले हुए हैं.
  • जहाँ प्रीमियम आसानी से जमा कर सकते हैं, और अपनी पॉलिसी के बारें में भी जान सकते हैं.
  • लगभग 1020  से अधिक लाइफ प्लस कार्यालय हैं.
  • आज पूरे भारत वर्ष में 8 क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र खुले हुए हैं, जहाँ LIC की जानकारी दी जाती है.
  • पुरे भारत में 33 विक्रय प्रशिक्षण केंद्र है.
  • आज 40 से अधिक ऐसे बैंक हैं जो LIC की पालिसी बेच रही है.
  • 33900 से अधिक LIC के CLIA (Chief Life Insurance Advisor) हैं.
  • LIC के 70 से अधिक कस्टमर केयर है, जहाँ फोन कार पॉलिसी की जानकारी ले सकते हैं.
  • भारतीय जीवन बीमा निगम में लगभग 115453 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
  • 1335000 से अधिक जीवन बीमा के अभिकर्ता (एजेंट) हैं. जो दूर दराज क़स्बा, गाव, शहर में काम कर रहे हैं और आपको LIC की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.
  • LIC के अलावे कहीं और खुद चलकर जाना होता है और लाइन में लगने के बाद भी काम नहीं हो पाता है.
  • LIC एक ऐसी संस्था है जो खाता खुलने से मचुरिटी तक घर बैठे सारा काम कर देती है.
  • LIC का ऐसा कार्यप्रणाली है जो सीधा ग्राहक को लाभ देती है.
  • LIC 2900000000 (उनतीस करोड़ से अधिक पॉलिसी धारक को सेवाएं प्रदान कर रही है.
  • वर्ष 2014-2015 भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 742243 (सात लाख बयालीस हज़ार दो सौ तेतालीस) मृत्यु दावों का भुगतान किया गया.
  • ये वैसे दावे थे जो LIC की पॉलिसी लिए और कुछ वर्षो बाद उनकी देहांत हो गई उसके बदले उनके नोमनी को दावों का भुगतान किया गया.
  • वर्ष 2014 -2015 में निगम द्वारा 9055.18 करोड़ (नौ हज़ार  पचपन दशमलव एक आठ हज़ार करोड़) रूपये का भुगतान मृत्यु दावों के रूप में किया गया है.
  • पंच वर्षीय योजना में LIC का एक बहुत बड़ा योगदान होता है

एल आई सी से ही बीमा क्यों लें?

ऊपर बताये गए बातों से समझ आ रहा होगा LIC ही क्यूँ? यह देश का गौरव है. LIC से जीवन बीमा पॉलिसी क्यूँ लेना चाहिए इसके लिए निचे कई बात बताई गई है.

  • यह एक सरकारी कंपनी है.
  • इसका क्लैम भुगतान समय से कर दिया जाता है.
  • यह अपने टैग लाइन “जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी” को बखूबी निभाता है.
  • यहाँ जमा की गई धन राशि की हर हाल में सुरक्षित है.
  • इसका मकसद ग्रामीण इलाके में रहने वाले को भी फाइनेंसियल सिक्योरिटी देना है.

भारतीय जीवन बीमा के अधिकारी, अभिकर्ता, और खाताधारक अपना अनुभव नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये. LIC Agent बनने के लिए किसी नजदीकी LIC OFFICE से संपर्क करें या 8700282908 Ashish Kumar से संपर्क करें.

You May Also Read

List of workers compensation Insurance Companies in USA

Top 10 Best General Insurance Companies in India

होम लोन इंश्योरेंस क्या है What is Home Loan Insurance

Top 5 Financial Target before age of 30

FREE BUSINESS IDEA IN HINDI

LIC (Life Insurance of India) भारत की सरकारी इन्शुरन्स कंपनी है. प्राइवेट इन्शुरन्स कंपनी की तुलना में यह ज्यादा सुरक्षित है. किसी भी कंपनी से इन्शुरन्स पॉलिसी खरीदने से पहले इसे LIC के प्लान से जरूर कपड़े करें.

People may also search : lic of india, lic insurance policy, best insurance company, best insurance company in india, best insurance policy, best insurance policy in india, lic vs private players.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

1 thought on “एल आई सी क्या है और एल आई सी से ही बीमा क्यों लें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *