एलआईसी जीवन आनंद (टेबल नं 815) पॉलिसी की पूरी जानकारी 

LIC Jeevan Anand Table Number 815 Policy in Hindi एलआईसी की जीवन आनंद (टेबल नं 815) पॉलिसी के लाभ क्या है? यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाला जीवन बीमा प्लान है, जो परिपक़्वता (Maturity) के बाद भी जिंदगी की सुरक्षा (Risk Cover) प्रदान करती है. यह प्लान दुर्घटना लाभ (Accident Benefit) में राइडर के साथ और भी फायदा देने वाला बन जाता है.

lic new jeevan anand plan 815 details in hindi

Table of Contents

LIC Jeevan Anand Policy

इस प्लान को एक Example से समझते हैं. Example से पहले इस बीमा पालिसी से संबंधित कुछ आवश्यकतायें एवं लाभ के बारे में जान लीजिये.

  • इस जीवन बीमा योजना में मैचुरिटी पर अधिकतम उम्र सीमा 75  वर्ष है.
  • प्रीमियम भुगतान की अवधि लिए गए पॉलिसी अवधि तक भुगतान करना होता है.
  • पॉलिसी अवधि की न्यूनतम सीमा 15 (पंद्रह ) वर्ष और अधिकतम सीमा 35 (पैतीस) वर्ष तक है.
  • पॉलिसी लेने वाले ग्राहक की प्रवेश उम्र की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र की सीमा 50 वर्ष है.
  • LIC Jeevan Anand Insurance Policy में बीमित रकम की न्यूनतम सीमा 100000/- (एक लाख) रूपये और अधिकतम सीमा आपके ऊपर है जितना अधिक का आप ले सकते हैं.
  • इस योजना में 5000/- (पांच हज़ार) के गुणक में प्रीमियम भुगतान करने का भी विकल्प है. जैसे वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही, मासिक.
  • मेडिकल जांच की आवश्यकता Sum Assured पे निर्भर करता है.
  • पॉलिसी Surrender करने के लिए पॉलिसी को कम से कम 3 वर्ष तक चलना जरुरी है.

समय क्या है, समय किसे कहते हैं, What is Time in Hindi

प्रीमियम भुगतान पर छूट और लोन

  • पैसे की जरूरत पड़ने पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है.
  • पॉलिसी के प्रीमियम वार्षिक भुगतान करने पर दिए गए प्रीमियम पर 2% का छूट भी मिलता है.
  • यदि पॉलिसी का प्रीमियम अर्धवार्षिक भुगतान करते हो तो दिए गए प्रीमियम पर 1% का छूट भी मिलता है.
  • यदि पॉलिसी का प्रीमियम भुगतान तिमाही या मासिक रखते हो तो किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं मिलेगा.

TOP 10 FINANCE COMPANIES IN DELHI/NCR

देहांत लाभ (Death Claim)

  • देहांत लाभ में पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर के मृत्यु होने पर मृत्यु दावा नामित (nominee) को दी जाती है, जो बीमा धन  (Sum Assured) का 125 % + मृत्यु के समय तक होने वाले निहित (Simple) साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Bonus) + अंतिम अतिरिक्त बोनस (FAB) के बराबर होगी.
  • सारा पैसा जोड़कर नामित के खाता पे भेज दिया जाता है.

All Courier Company List and Toll Free Number

परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit)

  • परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit) पॉलिसी अवधि के पूरा हो जाने  पर परिपक्वता (अंतिम ) राशि पॉलिसी होल्डर को दी जाती है, जो बीमा धन (Sum Assured) + साधारण (Simple ) प्रत्यावर्ती बोनस (Bonus) + अंतिम (Last) अतिरिक्त (Extra) बोनस (FAB) के बराबर होता  है.
  • परिपक्वता के बाद, किसी भी समय पॉलिसी होल्डर की देहांत हो जाने  पर Nominee (नामित) को बीमा धन के बराबर मृत्यु दावा (Death Claim) राशि दी जाती है.

All Bank Toll Free Customer Care Number List

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी कैसे खरीदें

  1. प्लान  के प्रस्ताव का सही तरीके से भरा और हस्ताक्षर (Signature) किया हुआ फॉर्म.
  2. पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या कैश.
  3. पासपोर्ट आकर का एक फोटोग्राफ.
  4. वैध्य (Valid) पहचान पत्र.
  5. वैध्य (Valid) पते का सबूत.
  6. जन्म प्रमाण की कागज या जन्म तिथि का कोई भी दस्तावेज.
  7. वैध्य (Valid) आय का प्रमाण पत्र.

मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें Business Advertisement Tips

एलआईसी जीवन आनंद क्लैम जानकारी

पॉलिसी मैच्योर हो जाने पर या सरेंडर करने के लिए क्लेम कैसे करें? मैच्योरिटी क्लेम करना बहुत ही आसन होता है. मैच्योरिटी में मिलने वाला लाभ के लिए पॉलिसी होल्डर को क्लेम डिस्चार्ज फॉर्म भरना होगा फिर उसके बाद हस्ताक्षर (Signature) कर ओरिजिनल पॉलिसी बाउंड, NEFT (National Electronic Funds Transfer) फॉर्म और यदि जन्म प्रमाण पत्र की कोई पेपर पहले नहीं जमा किया गया हो, तो उसकी भी एक छाया प्रति (Xerox Copy), जीवन बीमा शाखा में जमा करना होता है.

Top 10 Best Direct Selling companies in India

मृत्यु क्लेम कैसे होता है

मृत्यु दावा के काम में नामित (नॉमिनी) को डिस्चार्ज फार्म भरना होता है और उसके साथ-साथ उन्हें

  1. जीवन बीमा से मिला ओरिजिनल पॉलिसी बाउंड,
  2. क्लेम को  सेटलमेंट करने  के लिए NEFT फार्म होना जरुरी है.
  3. नामित (Nominee) का वैध्य पहचान पत्र,
  4. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी तथा ओरिजिनल साथ रखना होता है.
  5. मृत्यु से पहले के सभी  चिकित्सा का स्लिप (जहाँ जिस चीज़ का इलाज हुआ हो सारा डॉक्टर का स्लिप),
  6. जन्म प्रमाण यदि  पहले जमा नहीं किया गया हो, उसका भी एक फोटो कॉपी तथा ओरिजिनल साथ रखना होगा.
  7. पुलिस द्वारा बनाया हुआ रिपोर्ट, एक्सीडेंट की रिपोर्ट की सत्यता की जाँच के लिए अखबार (News Paper) से काट कर रखना होगा, रोड एक्सीडेंट के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी, पोस्टमार्टेम रिपोर्ट की भी आवश्यकता पड़ सकती है. (दुर्घटना या अप्राकृतिक मृत्यु)

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है What is Mutual Fund in Hindi

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी प्रश्न

इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार के बोनस की घोषणा की जाती है?

  • इस प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान साधारण रिवर्सनरी बोनस हर वर्ष मिलता रहता है.
  • पॉलिसी अवधि के दौरान देहांत पर या मैच्युरिटी (बीमा अवधि पूरा होने पर) पर, साधारण  रिवर्सनरी बोनस के साथ-साथ अतिरिक्त फाइनल एडीशन बोनस का भी भुगतान होने की संभावना रहती है.

क्या इस प्लान  के अंदर  राइडर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती  है?

  • इस प्लान में वैकल्पिक तौर पर एक्सीडेंट देहांत और दिव्यांगता लाभ राइडर में से कोई भी ले सकता है.
  • इसे 18 से 70 वर्ष के आयु तक के लोग कम से कम  Rs.100000/- (एक लाख) रुपये तक के बीमित धन के लिए या अधिक से अधिक Rs.10000000/- (एक करोड़) की बीमित धन के लिए ले सकते हैं.

क्या इस प्लान  के अंदर  लोन की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है?

इस प्लान में यदि पहले के तीन वर्ष का प्रीमियम भर दिया गया है तो पॉलिसी पर लोन ले सकते हो.

क्या पॉलिसी वापस हो सकता है?

यदि LIC जीवन बीमा पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो बांड प्राप्त की तारीख से 15 दिन के अंदर पॉलिसी वापिस कर सकते हो. 15 दिन बाद 3 साल तक पॉलिसी वापिस नहीं कर सकते हो.

ग्राहक सेवा केंद्र क्या है Grahak Seva Kendra

जीवन आनंद के साथ समस्याएं

  • अपर्याप्त बीमा की सम्भावना (Insufficient life cover), बीमा खरीदने का मुख्य मकसद किसी भी बीमा उत्पाद से पहले पर्याप्त बीमा प्रदान करना होता है.
  • ज्यादा उम्र होने पर बड़ा प्लान (पचास लाख बीमा रकम) के लिए बहुत ज्यादा प्रीमियम देना होता है. जैसे पचास लाख की बीमा के लिए 30 साल की उम्र के व्यक्ति को 30 साल तक पॉलिसी चलाना होता है. ऐसे में प्रीमियम एक लाख अस्सी हज़ार के आसपास हो जाता है. क्या इतना पैसा हर साल प्रीमियम भर सकते हो.
  • एक परिवार के लिएपहले बीमा कवर ठीक से प्राप्त करें और फिर निवेश के बारे में सोचें. 
  • इसमें, 4-6% प्रतिवर्ष रिटर्न मिलता है. यह रिटर्न मेरे हिसाब से पर्याप्त नहीं है. लेकिन, यहाँ पैसा हर साल जमा करना पड़ रहा है और मैच्युरिटी के समय एक साथ पूरा पैसा मिल जाता है.
  • रिटर्न आयु पर भी निर्भर करता है.

You May Also Read

जीवन बीमा क्या है? What is Life Insurance?

Top 5 Financial Target before age of 30

बिजनेस और व्यापार कैसे अलग है?

फाइनेंस क्या है What is Finance in Hindi

समय का महत्व क्या है Importance of Time in Hindi

LIC Jeevan Anand Policy के बारें में जो कुछ भी जानकारी दी गई है. वह इंटरनेट और LIC Advisor (Ashish Kumar 8700282908) से लिया गया है. जीवन बीमा की ज़रुरत का आंकलन करने बाद ही कोई पालिसी खरीदनी चाहिए. जिस पालिसी का प्रीमियम समय से जमा कर सकते हो. लेकिन, ज्यादातर लोग इसका विपरीत काम करते हैं. पहले पालिसी चुनते हैं फिर प्रीमियम का चयन करते हैं.

People may also search : lic jeevan anand policy details, lic jeevan anand plan, lic jeevan anand policy, lic jeevan anand review in hindi.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

1 thought on “एलआईसी जीवन आनंद (टेबल नं 815) पॉलिसी की पूरी जानकारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *