WordPress Plugin Install Kaise Kare वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल कैसे करें, पिछले पोस्ट में WordPress Theme Installation के बारें में बताया गया है. जिस तरह थीम इनस्टॉल किया जाता है वैसे ही WordPress Plugin Install किया जाता है. इसमें कोई बहुत बड़ा Rocket Science नहीं है. इसके लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करना होगा. यदि कुछ डिजाईन चेंज करना चाहते होतो HTML और CSS की जानकारी होनी चाहिए. वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस ही सबसे बेहतर विकल्प है. क्यूंकि यहाँ प्लगइन और थीम की मदद से बहुत आसानी से बहुत कम समय में वेबसाइट बनाया जा सकता है. 2015 के सर्वे में 25% वेबसाइट WordPress पर बना हुआ था. उम्मीद है अब तक 30% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बन गया होगा.
वर्डप्रेस इनस्टॉल करते ही तीन थीम इनस्टॉल होता है यदि इन्हीं थीम पर काम करना है तो अच्छी बात है. यदि नहीं तो जो थीम पसंद हो उसे इनस्टॉल कर लो. यदि फ्री थीम ढूंढ रहे हो तो Top 10 Best Free WordPress Themes की लिस्ट दी गई है. इन्हें भी यूज़ कर सकते हो. WordPress theme acivate करने के बाद Website Data के अनुसार साईट Customize करना होता है इसके लिए WordPress Plugin Install करना होता है.
गुरूजी टिप्स ब्लॉग का होस्टिंग क्यूँ बदला गया? Hosting Tips
Table of Contents
WordPress Plugin Install Kaise Kare
वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉग इन करना होगा. इसके लिए पिछले पोस्ट में बताया गया है. WordPress Install Kaise Kare वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद एडमिन पैनल ओपन करें जिसका यूजर नाम और पासवर्ड दिए गए ईमेल आई डी पर मिला है या वर्डप्रेस इनस्टॉल करते वक़्त सेट किया गया है. सहायता के लिए नीचे Screen Short देख सकते हैं.
वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लोगिन करने के लिए इनस्टॉल किये गए डोमेन पर /wp-admin/ के साथ वेबसाइट ओपन करें. जैसे : Domain : http://www.xyz.com तो Admin Panel URL : https://www.xyz.com/wp-admin एडमिन पैनल Open करने पर वर्डप्रेस Dashboard दिखता है. जिसका स्क्रीन शोर्ट नीचे दिया गया है. इसमें Website Edit करने का सभी tools मौजूद है. लेकिन यहाँ हम सिर्फ प्लगइन इनस्टॉल और एक्टिवेट करने के बारें में जानेंगे.
यहाँ Left Side (बाईं तरफ) कई विकल्प दिखेगा जिसमें से एक Plugins है. यहाँ क्लिक करने से प्लगइन प्लगइन पेज ओपन हो जायेगा. इसमें प्लगइन से संबंधित सभी जानकारी है. कौन सी प्लगइन वेबसाइट में इनस्टॉल है. कितना प्लगइन एक्टिवेट और डीएक्टिवेट है.
WordPress Plugin Installation
यदि कोई नया प्लगइन इनस्टॉल करना है तो जैसे थीम के लिए Add New कर Theme Install किया गया था वैसे ही Plugin भी इनस्टॉल करना है. या प्लगइन पर कुछ देर तक कर्सर रखने से Install plugin, Add New और Editor Option दिखता है. जो सही लगे वैसा कर सकते हो.Add New करने से WordPress का Plugin Page पेज ओपन हो जाता है यहाँ सभी प्लगइन पूरी डिटेल्स के साथ होता है. जैसे
- Active Installations
- Last Updated
- Compitable or not
यहाँ भी Featured, Popular, Recommended और Favorite Plugin दिखता है. लेकिन यदि कोई और प्लगइन चाहिये तो सर्च बॉक्स में सर्च कर सकते हैं. यहाँ प्लगइन के साथ ही Install Button दिखता है. Install Button क्लिक कर WordPress Plugin Install कर सकते हैं. हमेशा यहीं से प्लगइन इनस्टॉल करना चाहिए. यदि कभी थर्ड पार्टी साईट से प्लगइन इनस्टॉल करना पड़ता है तो उसे हर तरीके से वेरीफाई कर लेना चाहिए और यदि वह प्लगइन पेड है तो उसका क्रैक Version यूज़ नहीं करना चाहिए.
इसके अलावे यदि Computer में कोई प्लगइन है. मतलब यदि आपने किसी से प्लगइन लिया है तो उसे upload Plugin की मदद से अपलोड कर सकते हो. जैस सोशल मीडिया पर कोई फाइल अपलोड करते हो ठीक वैसे ही अपलोड किया जाता है. WordPress Plugin File हमेशा Zip Folder में रहता है. और यहाँ Zip File ही अपलोड करना होता है. इस तरह ऑनलाइन किसी वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट पर प्लगइन इनस्टॉल करना हम सीख चुके हैं.
Note : ऊपर स्क्रीन शोर्ट देख सकते हैं किस तरह प्लगइन के बारें में सभी जानकारी दी जाती है और यदि कंप्यूटर से कोई प्लगइन इनस्टॉल करना है तो ऊपर upload Plugin का Button है वहाँ क्लिक कर प्लगइन का ज़िप फाइल अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ जरूरी प्लगइन है जो ब्लॉग / वेबसाइट में जरूर इनस्टॉल होना चाहिए. वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए 10 महत्वपूर्ण प्लगइन Top 10 WP Plugin
WordPress Theme और WordPress Plugin Install कर लेने से वेबसाइट का बेसिक कम्पलीट हो जाता है. यदि HTML और CSS की जानकारी है तो साईट में अपने अनुसार Customization कर सकते हैं. वैसे थीम में भी कुछ आप्शन रहता है जहाँ से कुछ बेसिक Customization संभव है. इस तरह WordPress Theme और Plugin दोनों Install हो गया. अब उसमें जरूरत के हिसाब से कुछ और Customization करना होगा. Customize करने से पहले WordPress Theme और Plugin Activate करना है. Customize के लिए Appearance के अन्दर Customize का भी आप्शन दिया गया है. यहाँ से बेसिक चेंज कर सकते हो.
Note : If you have a plugin in a .zip format, you may install it by uploading it here.
प्लगइन अपलोड करते समय यह मेसेज डिस्प्ले होता है. जैसा ऊपर भी बताया गया है. सिर्फ Zip File ही उपलोड कर सकते हैं.
You May Also Read
WordPress में पोस्ट schedule कैसे करें?
Case Study Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता
WordPress Blog के लिए Theme का Selection कैसे करें?
SEO Friendly WordPress Blog कैसे बनाये?
WordPress SEO Tutorial in Hindi for WordPress Blog
Conclusion Install WordPress Theme
WordPress पर साईट बनाना या उसे अपडेट करना बहुत आसान है. लेकिन WordPress Theme and Plugin Selection बहुत ही कठिन काम है. जब तक सही थीम कम से कम प्लगइन के साथ इनस्टॉल नहीं करोगे परेशानी बनी रहेगी. हमेशा Light Weigh WordPress Theme और कम से कम Plugin इनस्टॉल और एक्टिवेट करना चाहिए. इससे साईट फ़ास्ट लोड होता है. साईट लोड होने में ज्यादा समय लगेगा तो Bounce Rate बढ़ जायेगा. इससे SEO और Revenue दोनों पर फर्क पड़ता है. उम्मीद है WordPress Plugin Install और एक्टिवेट करने में कोई परेशानी नहीं होगी. यदि इसके बाद भी कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
People May Also Search : wordpress plugin installation, wordpress plugin free, wordpress plugin detector, wordpress plugin free download, wordpress plugin for blogs, wordpress plugin for business, wordpress plugin for ecommerce,
Yes guruji this is best method to install theme in wordpress.