WordPress में पोस्ट schedule कैसे करें?

Learn how to schedule post in wordpress because Schedule post is very good feature to keep updated. WordPress me post schedule kaise kare यह जानना बहुत जरूरी है. इसके कई एक फायदे हैं. Post Schedule करने से निर्धारित समय पर Blog Automatic Update हो जायेगा. आज इस Post में हम इसी Topic पर बात करेंगे. WordPress Post Schedule Tips

Wordpress Post Schedule Tips

किसी भी काम को कैसे करें यह अपने आप में Interesting Topic है. लेकिन यदि काम क्यूँ करे, इसके क्या फायदे हैं, यह पता चल जाये तो Topic में Interest और बढ़ जाता है. तो सबसे पहले हम जानेंगे WordPress में Post Schedule कैसे करें ?

WordPress में Post Schedule क्यूँ करें इसके क्या फायदें हैं :

  • आप एक Blogger हैं Blogging आपका अपना काम है. जब काम अपना है तो छुट्टी भी अपने अनुसार चाहिए. यदि अपना काम करके भी अपने अनुसार नहीं जिया जाये तो फिर नौकरी ही करना चाहिए. लेकिन यदि आप रोज़ छुट्टी ही मरेंगे तो Blog Update कैसे होगा. ऐसे में जरूरी है Next Day (minimum 5 days) का भी Post Ready रखें. Minimum Next 5 days का Post लिखा होना चाहिए.
  • हमारे Visitors को daily New Post चाहिए. User Updated Blog ज्यादा पसंद करते हैं. यदि Post Publish करने में Gap आता है तो इसका Traffic पर अच्छा Effect नहीं पड़ता है.
  • Blogging Journey में per day एक नए Post के साथ User से बात करना बहुत जरूरी होता है.
  • चलो आपकी बात मान लेते हैं Blog पर इतने Post तो हैं. कहीं ऐसा ही User सोच ले तो भाई इस Blog पर बहुत Traffic है !
  • लिखे हुए Post को Schedule कर दे ताकि Blog का Content Update होता रहे.
  • यदि आप एक सप्ताह के लिए छुट्टी पर हो तो अगले सप्ताह के लिए Post Schedule कर दें ऐसा करने से Blog active रहेगा.
  • जिस समय आपके Blog पर Traffic ज्यादा रहता है उसी समय Post Publish करने का कोशिश करें.
  • एक Fix Time में Post करने से आपके User को भी पता रहता है Next Post कब होगा.
  • ऐसा सिर्फ Post Schedule से ही हो सकता है.

WordPress में Post Schedule कैसे करें ? Step By Step Guide in Hindi 

Step 1 : Post पूरा लिख लें. Normal way में जैसा आप करते हैं, Publish Button पर Click करने से पहले रुकना है.

worpress post schedule process

Step 2 : यहाँ आप देख रहे होंगे Status : Draft Edit || Visibility : Public Edit || Publish : immediately Edit || जब आप सभी के Edit Button पर Click करेंगे तो कई Option मिलेगा जैसा की निचे के Screen short में Click कर दिखाया गया है.

Wordpress Post Schedule Process

Step 3 : इन सभी में से Third option Publish Immediately के निचे date और Time Select करने का Option है. यहाँ आप Date and Time Set कर सकते हैं. आप Post कब Publish करना चाहते हैं. ऐसा   कर आप अपने मनचाहे समय में Post Publish कर सकते हैं. Date and Time Set करते ही निचे जहाँ Publish का Option दिख रहा है वहाँ Schedule का Option दिखने लगेगा.

Wordpress Post Scheduler

Step 3 : Date and Time Set करने के बाद Schedule Button पर Click कर Post Schedule कर दें. Post पर Click कर आप इसे देख भी सकते हैं.

Scheduled Post

Step 4 : Date and Time में कोई Changes करना चाहते हैं तो Post के Edit Option पर Click कर इसे Reschedule कर सकते हैं.

how to see scheduled post

Step 4 : Scheduled Post को Immediate Publish करना चाहते हैं तो Edit कर Current Date and Time Set कर दें.

इस तरह से आप WordPress में Post Schedule कर सकते हैं.

यदि आप Blogspot Platform Use कर रहे हैं तो Post कैसे Schedule कैसे करें ?

Step 1 : Post लिखने के बाद Right Side Bar में Schedule पर Click करें.

Post Schedule in Blogspot

Step 2 : Schedule Button पर Click करते ही आपके सामने Calendar Open हो जायेगा. यहाँ Date Time Set कर Publish Button hit कर दें.

Post Schedule in Blogspot

ऐसा करने से Blogspot Platform पर आपका Post Schedule हो जायेगा.

Post Schedule in Blogspot

Blog Post Schedule से सम्बंधित यदि कोई Confusion, Question या सलाह हो तो Comment Box के माध्यम से जरूर बताएं. Thank you for reading How to Schedule Post In WordPress and Blogspot.

You may also read

Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?

Case Study : Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता

Indian Bloggers का भविष्य औरIndian Bloggers का bloggers

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *