WordPress Theme Install Kaise Kare वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल कैसे करें, जब मुझे वर्डप्रेस के बारें में कुछ नहीं पता था तब यह बहुत बड़ा Rocket Science लगता था. शायद Coding से थीम और उसका Admin Panel बनेगा. ऐसे में 2014 में एक डेवलपर से बात किया और एक डोमेन पर वर्डप्रेस इनस्टॉल किया. लेकिन जब भी कोई Changes करना होता था तो परेशानी थी. क्यूंकि तब HTML और CSS की जानकारी नहीं थी. इसके लिए जब HTML और CSS पढा तो वर्डप्रेस सही से समझ में आने लगा. अब ऐसा लगता है वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस ही सबसे बेहतर विकल्प है. 2015 के सर्वे में 25% वेबसाइट WordPress पर बना हुआ था. उम्मीद है अब तक 30% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बना हुआ है.
वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद थीम इंस्टालेशन और और उसे एक्टिवेट करना होता है. यह बहुत आसान काम है. लेकिन अच्छे थीम का सिलेक्शन बहुत जरूरी है. इसके लिए भी एक पोस्ट पब्लिश किया गया है Top 10 Best Free WordPress Themes.
Table of Contents
WordPress Theme Install Kaise Kare
वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉग इन करना होगा. इसके लिए पिछले पोस्ट में बताया गया है. WordPress Install Kaise Kare वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद एडमिन पैनल ओपन करें जिसका यूजर नाम और पासवर्ड दिए गए ईमेल आई डी पर मिला है या वर्डप्रेस इनस्टॉल करते वक़्त सेट किया गया है. सहायता के लिए नीचे Screen Short देख सकते हैं.
वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लोगिन करने के लिए इनस्टॉल किये गए डोमेन पर /wp-admin/ के साथ वेबसाइट ओपन करें. जैसे : Domain : http://www.xyz.com तो Admin Panel URL : https://www.xyz.com/wp-admin एडमिन पैनल Open करने पर वर्डप्रेस Dashboard दिखता है. जिसका स्क्रीन शोर्ट नीचे दिया गया है. इसमें Website Edit करने का सभी tools मौजूद है. लेकिन यहाँ हम सिर्फ थीम इनस्टॉल और एक्टिवेट करने के बारें में जानेंगे.
यहाँ Left Side (बाईं तरफ) कई विकल्प दिखेगा जिसमें से एक Appearance है. यहाँ क्लिक करने से भी थीम का टैब खुल जाता है या यहाँ थोड़ी देर कर्सर रखने से कई और आप्शन दिखता है जो नीचे स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.
Appearance Button Click करने से जो लिस्ट अभी Right Side में दिख रहा है. वह Appearance Button के नीचे दिखने लगता है. दोनों में से जो सही लगे वो कर सकते हो. थीम का पेज खुलते ही जो थीम अभी इनस्टॉल है वह दिखेगा. यहाँ WordPress Themes का Complete Information होता है. जो कि नीचे स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है. ऊपर एक Add New button भी होता है. यहीं से नया WordPress Theme Add कर सकते हैं.
अभी इस ब्लॉग पर Improve थीम लगी हुई है जो एक Paid Theme है. यह थीम Happy Themes ने Design किया है. Over All इसका Review सही है. इसे मैं March 2018 से use कर रहा हूँ. लेकिन जब WordPress Install किया जाता है तो तीन थीम Automatic इनस्टॉल होता है. यदि इसमें कोई इस्तेमाल करना चाहते हो तो अच्छी बात है यदि कोई और इस्तेमाल करना चाहते हो तो इसके लिए नया थीम इनस्टॉल करना होगा. जिसके लिए यह गाइड है. यदि आप चाहें तो हमारा Advance WordPress Installation Guide खरीद सकते हैं. इसमें Basic Website / Blog कैसे बनायें इसके बारें में सभी जानकारी दी गई है. यदि आप चाहते हो हमारी टीम आपको WordPress Blog Setup कर दें तो भी हमारी Paid Service ले सकते हैं.
WordPress Themes Option
जैसा कि ऊपर के स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है. उसके अनुसार Add New पर क्लिक कर WordPress Theme का Selection या Computer से अपलोड भी कर सकते हैं. Add New Button क्लिक करने के बाद जो Screen सामने आता है उसका Screen Short भी नीचे दिया गया है.
यहाँ कई WordPress Theme है. इसे Wp Theme Bank भी बोल सकते हो. यह सभी Free WordPress Themes है. जब किसी थीम पर कर्सर जाता है तो दो और विकल्प दिखता है. Install / Preview और Details & Preview यदि कोई थीम सही लगता है तो उसका Details और Preview Check कर इनस्टॉल कर सकते हैं.
इसके अलावे यदि Computer में कोई Theme है. मतलब यदि आपने किसी से थीम लिया है तो उसे upload Theme तब की मदद से अपलोड कर सकते हो. जैस सोशल मीडिया पर कोई फाइल अपलोड करते हो ठीक वैसे ही अपलोड किया जाता है. WordPress Theme File हमेशा Zip Folder में रहता है. और यहाँ Zip File ही अपलोड करना होता है.
पहले ऑनलाइन वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल कैसे करते हैं उसके बारें में जान लेते हैं. इसके बाद Manually कंप्यूटर से कैसे इनस्टॉल करते हैं इसके बारें में जानेंगें.
Install WordPress Theme Online
Online WordPress Theme Installation के लिए ऊपर अभी तक जितना बताया गया है उसे करना होगा. Theme Page कई थीम दिखता है उसमें से यदि कोई थीम पसंद है तो उसे इनस्टॉल कर सकते हैं या कोई थीम का नाम याद हो तो उसे भी सर्च कर सकते हो या Feature Filter भी लगा सकते हैं.
वैसे Feature Filter में कुछ पहले से Filter लगा होता है जैसे Featured, Popular, Latest, Favorite इसके अलावे कुछ और भी फ़िल्टर का Option है जिसे Feature Filter Button पर क्लिक कर सेट कर सकते हो. नीचे स्क्रीन शोर्ट में फ़िल्टर देख सकते हैं इसमें से जो सही वह फ़िल्टर यूज कर सकते हैं.
यहाँ तीन फ़िल्टर लगाने का आप्शन दिया गया है.
- Subject किस Category का वेबसाइट बनानाचाहते हो? जिस केटेगरी की साईट चाहिए उसे टिचक कर लो.
- Features Features में कई आप्शन है जैसे थीम में क्या Quality होनी चाहिए?
- Layout Theme का UI (User Interface) कैसा हो? Left में साइड बार चाहिए या Right में, Blog में कितना Column चाहिए?
फ़िल्टर सेलेक्ट कर नीचे Apply Filters पर क्लिक कर थीम सेलेक्ट कर लें यहाँ कई थीम दिखेगा जो WordPress Theme Install करना है वहाँ कर्सर रखते ही इनस्टॉल का आप्शन है क्लिक कर इनस्टॉल कर लें. जैसा की नीचे Screen Short में दिया गया है.
इस तरह WordPress Theme Install हो गया. अब उसमें जरूरत के हिसाब से कुछ Customization करना होगा. Customize करने से पहले WordPress Theme Activate करना है. Customize के लिए Appearance के अन्दर Customize का आप्शन दिया गया है.
इस तरह ऑनलाइन थीम इनस्टॉल कर सकते हैं. इसके अलावे यदि किसी ने थीम दिया है या थीम आपके कंप्यूटर में डाउनलोड है तो उसे मैन्युअली अपलोड किया जाता है.
इसके लिए स्क्रीन शोर्ट के अनुसार Upload Now Button क्लिक करें. यहाँ क्लिक करते ही Choose File option आएगा. कंप्यूटर में जिस किसी भी फोल्डर में theme file है उसे सेलेक्ट कर Install Now पर क्लिक कर दें. Theme Install होने के बाद उसे Activate कर Customize कर सकते हैं.
Note : If you have a theme in a .zip format, you may install it by uploading it here.
थीम अपलोड करते समय यह मेसेज डिस्प्ले होता है. जैसा ऊपर भी बताया गया है. सिर्फ Zip File ही उपलोड कर सकते हैं.
You May Also Read
WordPress में पोस्ट schedule कैसे करें?
Case Study Blogspot Vs WordPress सफलता और असफलता
WordPress Blog के लिए Theme का Selection कैसे करें?
SEO Friendly WordPress Blog कैसे बनाये?
WordPress SEO Tutorial in Hindi for WordPress Blog
Conclusion Install WordPress Theme
WordPress पर साईट बनाना या उसे अपडेट करना बहुत आसान है. लेकिन WordPress Theme Selection बहुत ही कठिन काम है. जब तक सही थीम इनस्टॉल नहीं करोगे परेशानी बनी रहेगी. हमेशा Light Weigh WordPress Theme ही यूज़ करना चाहिए. इससे साईट फ़ास्ट लोड होता है. साईट लोड होने में ज्यादा समय लगेगा तो Bounce Rate बढ़ जायेगा. इससे SEO और Revenue दोनों पर फर्क पड़ता है. उम्मीद है WordPress Theme Install और एक्टिवेट करने में कोई परेशानी नहीं होगी. यदि इसके बाद भी कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
People May Also Search : wordpress theme installation, wordpress themes free, wordpress theme detector, wordpress themes free download, wordpress themes for blogs, wordpress themes for business, wordpress themes for ecommerce,