पिछले साल 2017 में Samsung और Apple ने सबसे ज्यादा Semiconductor Chip खरीद कर Top Buyer of Semiconductor Chip List में अपना नाम शामिल कर लिया है. पिछले साल दोनों कंपनी मिलकर 2016 की तुलना में 20 अरब डॉलर से ज्यादा की खरीददारी की है.
Market Research Company Gartner के अनुसार 2016 में इन दोनों Company ने लगभग 62 अरब डॉलर की खरीददारी किया था, जो 2017 में बढ़कर लगभग 81.8 अरब डॉलर हो गया.
यदि विश्व बाज़ार में इन दोनों के हिस्सेदारी की बात करें तो Apple और Samsung दोनों मिलकर 19.5 प्रतिशत बाज़ार Cover करता है.
इसमें Samsung जो दक्षिण कोरिया की Company है, 10.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है जबकि United State Based Company Apple की बाजार हिस्सेदारी 9.2 प्रतिशत है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्पल नंबर 1 और नंबर 2 की स्थिति को बरकरार रखते हुए 2017 में सेमीकंडक्टर पर किए जाने वाले खर्च में भी बढ़ोतरी की है.
वित्त वर्ष 2016-17 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की वृद्धि दर 37.2 प्रतिशत और जबकि एप्पल की वृद्धि दर 27.5 प्रतिशत रही.
गार्टनर के मुख्य शोध विश्लेषक मासातुसन यामाजी ने एक बयान में कहा, “ये दोनों कंपनियां साल 2011 से ही शीर्ष पर है.
इनके बाद डेल 15.9 प्रतिशत, लेनोवो 9.6 प्रतिशत और हुआवेई 32.1 प्रतिशत के वृद्धि दर पर रही.
Table of Contents
Hot Trending Topic
आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card
Hindi Blog से कमाने का 10 जब्बरदस्त तरीका !
Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi
Semiconductor Chip क्या है
प्रकृति में कई तरह के धातु (Metals) पाए जाते हैं जिनमे सोना ,चांदी ,तांबा,लोहा,सिलिकोन,ज़रमेनियम (Gold, Silver, copper, Iron, Silicon, germanium,) आदि प्रमुख पदार्थ हैं, इन Metal को मिश्रित करके भी कई तरह के अलग – अलग Metal बनाये जाते हैं जिनमे निकिल,कांसा (nikal, mixed metals) आदि मुख्य हैं.
Semi Conductor (अर्ध चालक) ऐसे धातु (Metal) होते हैं जो अपने अंदर से किसी भी विधुत धारा को कम मात्रा में प्रवाहित होने देते हैं. उदहारण : सिलिकोन और जर्मेनियम.
चालक पदार्थ में कुछ मात्रा कुचालक पदार्थ को मिला दिया जाता है, जिससे अर्ध-चालक पदार्थ का निर्माण होता है. इन्ही अर्ध-चालक पदार्थ का उपयोग Diode.Transistor इत्यादि बनाने में किया जाता हैं.
Mobile, Computer का Chip बनाने के लिए Semiconductor Material का इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल फेब्रिकेशन और LCD में भी होता है.
You May Also Read
इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए
Part Time Job for College Students
गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users
Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !
Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर
[Case Study] Today’s dangerous disease
Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !
FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindia
People May Also Search For : semiconductor chip, top buyer Samsung, top semiconductor chip buyer, Samsung Semiconductor Chip, Apple Semiconductor Chip,