Youtube Channel Ideas For Beginners 2019

Youtube Channel Ideas For Beginners ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अब यूट्यूब ने बहुत बड़ा जगह ले लिया है. हमेशा से रिलायंस की सोच कुछ अलग रही है और उसका परिणाम यह हुआ कि इंटरनेट डाटा बहुत सस्ता हो गया है.

सस्ता और तेज इंटरनेट की वजह से ज्यादातर लोग वीडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि ब्लॉग्गिंग को एक नए आयाम तक पहुँचाना है तो यूट्यूब के साथ भी दोस्ती करनी होगी कैमरा फेस करना होगा.

पहली बार कोई भी कैमरा के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि आगे भी नहीं कर पायेगा. बाबा रामदेव भी कहते हैं करने से होता है.

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में New Youtuber जो टॉपिक ढूंढ रहे हैं, किस टॉपिक पर चैनल बनाना चाहिए उनके लिए कुछ जब्बरदस्त Channel Ideas publish किया जा रहा है.

youtube channel ideas in hindi

Table of Contents

Youtube Channel Ideas For Beginners 2019

यदि यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोच रहे हो तो यह बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि, अब वीडियो का चलन शुरू हो गया है. कई बार शुरुआत में youtube channel ideas हम नहीं ढूंढ पाते हैं.

इन्ही दिनों के लिए तो www.gurujitips.in की शुरुआत की गई है. आप तक सभी जानकारी हिंदी में पहुंचाएं जिससे आप तरक्की को नया नाम दे सकें. इस आर्टिकल में Best Youtube content ideas शेयर किया गया है. जिससे सही टॉपिक का चुनाव कर यूट्यूब चैनल शरू किया जा सकता है.

पिछले पोस्ट पर कई पाठकों का कमेंट आया किस टॉपिक पर चैनल बनाना चाहिए तो कमेंट में सभी को जवाब देने से सही है एक डिटेल पोस्ट तैयार किया जाये इससे सभी को सीखने का मौका मिलेगा.

YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi

हम सब के अंदर कुछ न कुछ खूबी जरूर है लेकिन, अक्सर हम दूसरों को कॉपी करने के चक्कर में खुद के टैलेंट को भूला देते हैं. कई बार चैनल या ब्लॉग शुरू करने से पहले कम्पटीशन चेक करने के बाद कुछ करने की सोचते हैं.

ऑनलाइन काम में कम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है. सभी को मौका मिलना चाहिए क्या आप जानते हैं, जिस क्षेत्र में कम्पटीशन है वहां आगे बढ़ने की भी संभावना भी बहुत ज्यादा रहता है.

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ कोई भी अपना टैलेंट दिखा सकता है. यदि अब भी कोई कहता है मुझे मौका नहीं मिला तो यह गलत है. अम्बानी ने जिओ दे दिया है, गूगल ने यूट्यूब का प्लेटफार्म दे दिया है. यहाँ अपने टैलेंट दिखाकर खुद को एक ब्रांड बना सकते हैं.

Top 10 YouTube Content Ideas in Hindi

YouTube Content Ideas बतााने से पहले एक बात बता दूँ, कि ऑनलाइन प्लेटफार्म पर हमेशा अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए या तो यहाँ पैसा कमाने के लिए High CPC Keywords पर काम करना चाहिए.

Review YouTube Channel

इंटरनेट सस्ता के साथ तेज भी हो गया है. अब यूजर कंटेंट पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसे में कंटेंट के साथ वीडियो भी यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हैं. जब तक यह दुनिया रहेगी लोग सामान खरीदते बेचते रहेंगे और खरीदने से पहले उसके बारें में ऑनलाइन पढ़ते और देखते भी है.

यूजर रेटिंग जी हाँ अब किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले यूजर एक्सपीरियंस, यूजर रेटिंग देखने का समय आ गया है. कुछ समय पहले तक जब कुछ खरीदना होता था को किसी ज्ञानचंद के पास जाना होता था और वह बताता था बाइक लोगे Hero Honda Splendor सही है.

अब किसी ने पैशन प्रो ले लिया तो समझो ज्ञानचंद उसका बहुत बजायेगा। लेकिन, इंटरनेट के आने से ज्ञानचंद की जरूरत ख़त्म हो गई है. यहाँ कई ऐसे चैनल हैं जहाँ प्रोडक्ट रिव्यु देखने को मिल जाता है. इन सब को देखने के बाद प्रोडक्ट खरीदना है या नहीं यह निर्धारित कर सकते हैं.

अब ऐसे में यदि आपने रिव्यु चैनल बनाया और सही कंटेंट लोगों को दिया तो व्यूअर आपका साथ देंगें। अक्सर रिव्यु चैनल कुछ पैसे के लालच में गलत रिव्यु देने लगते हैं, यह सरासर गलत है. रेविए के लिए कई विकल्प मौजूद है. हर वो प्रोडक्ट जो आपके सामने दिख रहा है उसका रिव्यु दे सकते हो.

Mobile Repairing

देश की आबादी से ज्यादा तो यहाँ मोबाइल है और आगे भी मोबाइल का बाजार और गर्म होने वाला है. जब नै टेक्नोलॉजी आती है तो रोजगार के कई वासर अपने साथ लती है. मोबाइल ने भी रोजगार के कई अवसर दिया है. जिसमें से एक मोबाइल रिपेयरिंग है. हर दिन किसी न किसी का मोबाइल ख़राब हो जाता है.

जब तक यह वारंटी पीरियड में है सही है इसके बाद लोकल रिपेयरिंग सेंटर में जाना होता है. लेकिन, कई बार ऐसे जगहों पर हमारे साथ गलत हो जाता है. वो हमसे पैसे भी ले लेता है और काम भी नहीं करके देता है. क्यूंकि, उसे खुद भी नहीं पता है. कई ऐसे फोन है जिसे कई रिपेयरिंग करने वाले खोल तक नहीं पाते हैं.

Top 10 Android App for Smartphone Users

यदि आपके पास मोबाइल रिपेयरिंग की अच्छी जानकारी है तो इसका वीडियो अपलोड कीजिये इससे आप कई लोगों को सीखा भी सकते हैं और अपने दुकान को भी नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हो. यदि इसमें ज्यादा परफेक्शन के साथ काम किया जाये तो ऑनलाइन मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हो.

Loan & Insurance

यह High CPC Keyword है. इसमें और कीवर्ड से ज्यादा कमाई हो सकता है. कई बार देखा गया है एक वीडियो जिसपे 10 लाख का व्यूज आया और उसकी कमाई 50 Dollar दूसरी तरफ 1 लाख व्यूज पर 100 Dollar.

यह कीवर्ड का कमाल है. यह फाइनेंस की जानकारी है तो यह बहुत ही बढियाँ YouTube Content Idea है. इस टॉपिक पर कई वीडियो यूट्यूब में है लेकिन, 90% वीडियो में सही जानकारी नहीं दी गई है. Laon Kaise Le, Marksheet Loan कैसे मिलेगा इसके बारें में जितना भी वीडियो है उसमें पूरी जानकारी नहीं दी गई है. इसका मतलब है ऐसे वीडियो में करियर अभी भी है.

Book Summary

किताब पढ़ने के शौक़ीन लोगों के लिए यह YouTube Content Idea बहुत शानदार है. ऐसे में जिस किसी भी किताब का अध्यन करते है उसके बारें में आपका क्या विचार क्या है यह भी बता सकते हो.

कई ऐसे लोग हैं जिन्हें पढ़ने का मन तो करता है लेकिन, वो समझ नहीं पाता है या तो उसे किताब का नाम पता नहीं होता है. ऐसे में उम्र जानकारी क्षेत्र के अनुसार उसे किताब का नाम बता सकते हो. कुछ यूट्यूब चैनल है जो बुक समरी का काम कर रही है.

Unboxing Channel

डिब्बा खोल वीडियो जी हाँ अभी भी डिब्बा खोल वीडियो में विकल्प है. क्यूंकि अभी तो कई और भी प्रोडक्ट का लांच होना बाकी हैं. जी हाँ जब तक यह संसार है प्रोडक्ट लांच होता रहेगा और तबतक इसका डब्बा खोलने वाला चाहिए.

यहाँ भी कम्पटीशन बहुत ज्यादा है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. घबराने से कुछ नहीं होता है. बाबा रामदेव भी कहते हैं करने से होता है. यदि करोगे तो होगा. यदि अच्छा बोल सकते हो प्रोडक्ट का डिटेल बता सकते हो तो दबा खोल चैनल बना सकते हो.

Motivational Channel

इसका तो डिमांड दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके लिए खुद में मोटिवेशन एक होना बहुत जरूरी है. यह Youtube Content Ideas ज्ञानचंद के लिए जरूरी है. जिसे अब लोग सुनना नहीं चाहते हैं. सच्चाई यही है, यदि किसी को उसकी जरूरत की चीज़ दो तभी वो तुम्हारी कदर करेगा नहीं तो गाली देगा.

इसीलिए फालतू में ज्ञान देना बंद करो और वीडियो अपलोड करना शुरू करो, इससे जरूरत मंद को यह ज्ञान मिलेगा जिससे उसके जीवन में कुछ परिवर्तन मिलेगा और वह तुम्हें अपना गुरु मानेगा. मोटिवेशन की सबसे ज्यादा जरूरत छात्र और व्यापारियों को है. इनके साथ कुछ न कुछ होते रहता है. ऐसे में यदि इन लोगों को गाइड करने वाला सही व्यक्ति मिल जाये तो वह इसके लिए लाखों में खर्च करने को तैयार है.

Comedy Topic

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कॉमेडी वीडियो देखा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं यहाँ Google Adsense Approve होने में ज्यादा और Block होने में कम समय लगता है. अक्सर ज्यादा कॉमेडी के लिए गाली का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन पिछले अपडेट में यूट्यूब ने बताया है, यदि चैनल में किसी भी तरह का कॉपीराइट या गाली का इस्तेमाल किया गया है तो वीडियो डिलीट और चैनल सस्पैंड किया जा सकता है.

कॉमेडी टॉपिक वीडियो में भी स्पोंसरशिप के कई विकल्प मौजूद हैं. कॉमेडी  टॉपिक में हसने और हँसाने का काम होता है. इसीलिए यहाँ सफलता जल्दी मिल जाती है. लेकिन, कोशिश करें गलत ऑडियो या वीडियो का इस्तेमाल नहीं करें. जैसे सभी भोजपुरी गाने गंदे नहीं हैं, लेकिन कुछ ऐसे गाने हैं जिसे परिवार के साथ नहीं सुना जा सकता है. इसीलिए हमेशा ऐसा कंटेंट बनाना चाहिए जिसे सभी लोग देखना चाहते हों.

Funny Video

कॉमेडी और फनी में कुछ अंतर है यहाँ लिस्ट को लम्बा करने के लिए ऐसा नहीं किया जा रहा है. बच्चों का फनी वीडियो रिकॉर्ड करो या साइलेंट वीडियो करो जिसमें कुछ बोलना नहीं है या किसी की ऐसी हरकत रिकॉर्ड कर के अपलोड करो जो लाफिंग गैस की तरह काम करे.

वैसे तो यूट्यूब पर कुछ वीडियो तो ऐसा है जिसे देखने के बाद हसी तो आती नहीं गुस्सा अलग आता है. कंटेंट में नेचुरल हसी होनी चाहिए. जबरदस्ती का खुद ही हस कर ठोको ताली नहीं होनी चाहिए. फनी वीडियो के लिए टीम की जरूरत नहीं है जबकि, कॉमेडी वीडियो के लिए टीम की जरूरत हो सकती है.

Kitchen

चटोरों की जनसंख्यां दिन दुगुनी और रात चौगुनी बढ़ती जा रही है. शुरुआत में खाने में कोई परहेज नहीं और कुछ साल बाद डॉक्टर नमक और चीनी तक मन कर देता है. अभी तो कई ऐसे Youtube Channel है जो किचन से सम्बंधित वीडियो अपलोड कर रही है. क्या बनायें? कैसे बनायें? शुरुआती दिनों में ऐसे वीडियो से खाना बनाना सीखते हैं कहते हैं और कुछ दिन किसी आयुर्वेदिक चैनल को फॉलो करना होता है. ऐसे में यदि आप जीभ के साथ स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कुछ वीडियो बनाते हैं तो लोग काफी पसंद करेंगें.

Beauty Tips

लड़कियों के लिए यह Youtube Content Ideas बहुत ही अच्छा है. इससे वह हमेशा मेकअप भी करती रहेगी और लोगों को भी सिखाएगी। लेकिन कुछ दिन बाद जब बाजार का प्रोडक्ट इस्तेमाल से कुछ परेशानी होती है तो वह आयुर्वेद की तरफ रुख करती है और लोगों को इसका सलाह देती है.

यदि आप सिर्फ घरेलु या आयुर्वेद की मदद से ब्यूटी और मेक उप करती है तो आज ही ब्यूटी, मेकअप और फिटनेस चैनल शुरू कर सकते हो. यहाँ तो कंटेंट की कोई कमी नहीं है. यह वीडियो लड़की देखती है और जब बात मेक उप और ब्यूटी का  वीडियो देखेगी लेक सब्सक्राइब और कमेंट भी भर भर के मिलेगा.

News Channel

कुछ लोगों को बचपन से News Paper और News Channels के दीवाने होते हैं. यदि यही समस्या आज भी आपके साथ है जब तक आप न्यूज़ पेपर चाट नहीं लेते तो खाना हज़म नहीं होता है तो बहुत अच्छी बात है.

आज कई लोग हैं जो न्यूज़ डिलीवर करने का काम कर रहे हैं. क्यूंकि, अब कोई भी मीडिया हाउस मीडिया हाउस नहीं रहा अब यह कॉर्पोरेट मीडिया हाउस हो गया है. यदि सही खबर और खबर का विश्लेषण किया जाये तो इसे लोग बहुत पसंद करेंगें.  इसके साथ ही एक न्यूज़ पोर्टल भी बना सकते हो.

Blogging Tutorial

ब्लॉग्गिंग का मतलब है लिखना www.gurujitips.in एक ब्लॉग है. यहाँ ब्लॉग्गिंग किया जा रहा है और लोगों को ब्लॉग्गिंग करने सिखाया जा रहा है और जो कुछ भी हम जानते हैं उसे इस वर्चुअल वर्ल्ड के साथ शेयर किया जा रहा है.

यहाँ कई ऐसा आर्टिकल लिखा गया है. जिसमें ब्लॉग लिखने के बारें में सिखाया जाता है. जैसा करने से मुझे सफलता हाथ लगा है वही मैं अपने रीडर्स को सीखा रहा हूँ. यदि आपने ने भी कुछ सीखा है उसे यूट्यूब वीडियो के माध्यम से सीखा सकते हो.

ब्लॉग्गिंग कैसे करें यह सीखने के लिए क्लिक करें

Mystery Channel

ऐसा कंटेंट बहुत जल्दी वायरल हो जाता है. इसमें कमल थंबनेल का है. यदि फोटोशॉप आता है और क्रिएटिव डिज़ाइन बना सकते हो तो यह विकल्प भी बहुत मजेदार है. व्यूज और सब्सक्राइबर्स के लिए बिलकुल भी नहीं सोचना है. रहस्य से पर्दा उठाओ और कमाल देखो. रहस्यमय वीडियो अपलोड करने वाला चैनल बहुत जल्द सफलता की नई मिशाल कायम कर देता है.

Health Tips

स्वस्थ रहना किसे अच्छा नहीं लगता है. लेकिन, आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खुद पर ध्यान नहीं दे पते हैं. ऐसे में यदि कभी बीमार हो जाते हो तो डॉक्टर का चक्कर काटना पड़ता है. यदि आपके पास हेल्थ से सम्बंधित  है तो लोगों को स्वस्थ  तरीका  बता कर बहुत  कमा सकते हो.

Top 10 Health Tips in Hindi for Bloggers

Shayri & Quotes

शायरी सुनना और सुनाना किसे पसंद नहीं है. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जो शायरी लिखकर लाखों में व्यूज ला रही है यदि आपको भी शायरी लिखने या सुनाने का शौक है तो ऐसा कर सकते हो. इसके साथ ही ही मोटिवेशनल ज्ञान की बातें भी शेयर कर सकते हो.

Tech Channel

इस दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नई Technology आ रही है. यदि टेक में रूचि है तो Tech Channel बनाकर हर दिन नई जानकारी अपलोड कर सकते हो. टेक न्यूज़ देखने वालों की कोई कमी नहीं है. यहाँ रेवेनुए भी बहुत अच्छा मिल जाता है. यहाँ सबसे ज्यादा स्पोंसरशिप मिल रहा है. ऐसा करके कई लोगों ने लाखों में कमाया है.

Gharelu Upay

Home Remedies हममें से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें घरेलु उपाय ही अच्छा लगता है. इसमें कई टॉपिक है. यहाँ तो इतना वीडियो टॉपिक है. यह वीडियो बहुत जल्द वायरल भी हो जाता  है. कुछ दिन पहले Eno का एक वीडियो आया था. जिसमें बताया गया इनो से गोरा कैसे होते हैं. यह वीडियो बहुत जल्द वायरल हो गया और चंद दिनों में लाखों में व्यूज मिल गया.

Computer Course

क्या आपके पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो लोगों को कंप्यूटर सीखा के बहुत पैसा कमा सकते हो. अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कंप्यूटर की जानकारी नहीं है और वह सीखना चाहता है. लेकिन, उसके पास कंप्यूटर सीखने के लिए सही साधन नहीं है. ऐसे में दूसरों को सिखाने के लिये यूट्यूब चैनल बना सकते हैं.

Astrology

यदि ज्योतिषी हो तो बहुत अच्छी बात है. यदि नहीं तो इंटरनेट से जानकारी इकठ्ठा कर वीडियो अपलोड कर लोगों को Astrology के बारें में बता सकते हैं. इसके अलावे भी अन्य Astrologers से मिलिए और उसका इंटरव्यू अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हो.

Compitition Exam Crack

पढ़ना और पढ़ाना सदियों से चलता आ रहा है. ऐसे में एक ऐसा यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. आज कई एजुकेशनल चैनल है जो बच्चों  सीखने का काम कर रही  है. ऐसे ऐसे गांव है जहां टीचर की समस्या बहुत है और यदि कुछ टीचर हैं भी तो उनका फी देने के लिए सभी पास पैसा नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज से उन्हें मदद मिल जाएगी. कई सरकारी नौकरी की तयारी करने वाले स्टूडेंट्ड को इस चैनल से मदद मिल जायेगा.

Kids Channel

बच्चे का मनोरंजन करने वाला Youtuber बन सकते है. नई कहानी सुना सकते हो इन कहानी के माध्यम से बच्चों को सीखा सकते हो. जिस चैनल में बच्चों के विकास के बारें में बताया जाता है वह चैनल भी बहुत जल्द आगे बढ़ जाता है.

Programming Course

प्रोग्रामिंग में कई बातें आती है. यहाँ वेबसाइट डिजाइनिंग, प्रोगरामिंग लैंग्वेजेज, एंड्राइड एप्प डेवलपमेंट, ऐसे कोर्स करवा सकते हो. अब तो स्कूल सिलेबस में भी कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को शामिल किया गया है. ऐसे बच्चों को पढ़ाकर उनका मदद हो जायेगा और कई स्पोंसरशिप मिल जाता है जिससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी.

English Speaking

इंग्लिश बोलना पढ़ना किसे अच्छा नहीं लगता है. यदि इंग्लिश अच्छा बोलने आता हो तो लोग उसे बहुत इज्जत की नज़र से देखता है. वैसे भी इंग्लिश एक ग्लोबल लैंग्वेज है. सभी को अंग्रेजी बोलना सीखना यह बहुत ही नेक काम है. यदि किसी कोचिंग क्लासेज की बात की जाये तो बहुत कम ऐसे कोचिंग क्लास हैं जो लोगों को अंग्रेजी बोलना सीखा पाती है. ऐसे में एक यूट्यूब चैनल की मदद से उन बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाएगा जिन्हे सच में अंग्रेजी बोलना सीखना जरूरी है.

Magic Tricks

जादू देखना किसे अच्छा नहीं लगता है. जादू भी एक तरह का लाफिंग गैस है वाकई में यह हाथ की सफाई है. कई ऐसा चैनल है जो जादू दिखा के लोगों का मनोरंजन भी कर रही है और पैसे भी कमा रही है. फिर यहाँ से उन्हें जादू का शो दिखाने को भी मौका मिल जाता है. यहाँ तो दोनों तरफ से पैसा कमाया जा सकता है.

Travel Guide

घूमने का शौक किसे नहीं है. सभी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह घूमने के लिए लाखों खर्च कर सके. ऐसे में यदि एक यूट्यूब चैनल पर बजट में ट्रेवल पैकेज बनाया जाये तो वह भी घूम सकते हैं. ऐसा कर खुद भी इस दुनिया का चक्कर लगा सकते हो और लोगों को भी वर्ल्ड टूर करवा सकते हो.

Love Guru

प्यार का जब भूत सवार होता है तो उसे एक लव गुरु की जरूरत होती है. क्यूंकि यदि उसका ब्रेकअप हो गया है तो तब तो एक लव गुरु की तलाश शुरू हो जाती है. ऐसे में लोगों को प्यार की समझ बता कर उन्हें इस दलदल से निकाल सकते हो. कई बार तो लोग इस कदर टूट जाते हैं कि उन्हें इस दुनिया से विरक्ति हो जाती है. ऐसे लोगों की मदद कर उन्हें राश्ता दिखाने का काम कर सकते हो.

Video Editing

कई ऐसा मोबाइल एप्प है जिसमें बहुत आसानी से फोटो और वीडियो एडिट कर सकते हो. लेकिन बहुत काम लोगों को इसकी जानकारी है, कैसे फोटो और वीडियो एडिट किया जा सके? हर छोटे काम के लिए उसे किसी फोटो और वीडियो एडिटर के पास जाना होता है. यदि ऐसे लोगों को फोटो और वीडियो एडिट करना सीखा दिया जाये तो उनका काम आसान हो जायेगा और स्पोंसरशिप से आप लाखों में कमा सकते हो.

LifeStyle में कई बातें आती है और सभी को लाइफस्टाइल में बदलाव चाहिए. सभी ज्यादा हैंडसम दिखना चाहते हैं. और यदि उन्हें उसके लाइफ स्टाइल को अपग्रेड करने में मदद किया तो लोग आपके दीवाने हो जायेंगे. लाइफ स्टाइल चैनल में फिल्म और सीरियल के रिव्यु के बारें में भी कंटेंट अपलोड कर सकते हो.

एक ऐसा यूट्यूब चैनल जिसमें किस देश का क्या कल्चर और वह रहने के लिए क्या करना होता है. जैसे वहां किस  प्रोडक्ट की कीमत क्या है? वहां किस तरह घर किराये पर ले सकते हो नौकरी कैसे मिलेगी इस तरह की जानकारी बहुत जरूरी है. यह एक  टूर गाइड ही है. एक चैनल  अमेरिका के बारें में जानकारी शेयर करता है.

You May Also Read

YouTube Browser Feature Kya Hai YouTibe Tips in Hindi

YouTube पर विडियो अपलोड करने के लिए GuideLines

Top 10 Interesting Fact about YouTube in Hindi

Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

Youtube Par Video Kaise Upload Kare in Hindi

इसके अलावे यदि आपके पास कोई YouTube Content Ideas है तो कमेंट में जरूर बताएं. इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ संभव है. यह एक ऐसा रास्ता है जो जहाँ आप लोगों को सीखा के उन्हें भी एक रास्ता दिखा सकते हो और ढेर सारा पैसा कमा सकते हो. अंत में सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि ऑनलाइन की दुनिया में हमेशा अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए.

People May Also Search : youtube content ideas, youtube content ideas 2019, youtube content ideas for beginners, youtube content ideas list, youtube channel ideas, youtube channel ideas 2019, youtube channel ideas quora.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “Youtube Channel Ideas For Beginners 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *