YouTube Browser Feature Kya Hai? यूट्यूब ब्राउज़र फीचर क्या है? आज Youtube युवाओं के बीच बहुत बड़ा क्रेज बन गया है. जिसे देखो वही YouTube का दीवाना बन बैठा है. कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो अपनी पढाई को छोड़ YouTube में डूब चुके है. कुछ लोगों ने YouTube से ढेर सारा पैसा भी कमाया है और कमा भी रहे हैं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है आपको अपनी पढाई बीच में ही छोड़ देनी चाहिए. Youtube के पीछे इतनी बड़ी दीवानगी का कुछ तो कारण है. जब इस कारण का पता लगाने का मैं कोशिश किया तो पता चला बच्चे कुछ बड़े Youtuber की लाइफ देखने के बाद उसी लाइफ को जीने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं आप लोगों को माना नहीं कर रहा की Youtube मत करो लेकिन ऐसे Youtuber को देख खुद के करियर के साथ मत खेलो. शुरुआत में इसमें पार्ट टाइम समय दे सकते हो.
Youtube se Adsense Account kaise banaye
कई नए Youtuber इसमें अपना करियर तलाश रहे हैं लेकिन उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिल पा रहा है. ऐसा क्या करें जिससे Video पर Views और Watch Time मिले. इसके लिए कुछ बेसिक कांसेप्ट है जिन्हें जानना जरूरी है. एक लड़का जो अपने चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड करता है. लेकिन, उसे कोई रिजल्ट नहीं मिलता है. ऐसे में उसे क्या करना चाहिए जिससे एक अनुकूल रिजल्ट मिले. इससे पहले भी YouTube से संबंधित अभी तक कई पोस्ट इस वेबसाइट पर पब्लिश किया जा चुका है और इस Tutorial को आगे बढ़ाते हुए आज Youtube के बारें में कुछ और बातें आपके शेयर कर रहा हूँ.
YouTube Channel Name Kya Rakhe aur Kaise Top 10 Tips
Table of Contents
YouTube Browser Feature Kya hai
Youtube पर जब भी कोई Video Upload करता है और यदि कोई यूजर चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है लेकिन, उसका विडियो देखता है तो ऐसे यूजर के Home Screen पर Same Channel का Latest Updated Video भी शो होता है. यही Browser Feature है. ब्राउज़र फीचर की मदद से Watch Time और Views बहुत आसानी से बढाया जा सकता है. कुछ Youtuber का कहना है मेरे चैनल को Youtube Promote नहीं है. ऐसा नहीं है. Youtube सभी चैनल को प्रमोट करता है. लेकिन यदि User ही कंटेंट पसंद नहीं कर रहा है तो इसमें Youtube क्या कर सकता है. बढ़ते Competition के कारण ऐसा हो रहा है. आज India में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है जिससे उसे पैसा कमाने का जो कोई भी रास्ता दिख रहा है यूजर उसकी तरफ भाग रहा है.
YouTube Channel पर 4000 Hours का Watch Time और 1000 Subscriber कैसे मिलेगा
Browser Feature में विडियो को कैसे शामिल करें
- Youtube Browser Feature में Video को शामिल करना बहुत आसन है. लेकिन इसके लिए लगातार high quality Video अपलोड करते रहना होगा.
- Broser में वो विडियो सबसे ज्यादा दिखता है जो डिमांड में है मतलब ऐसा विडियो जिसे लोग देखना पसंद करते है. जैसे यदि किसी YouTuber ने कोई Video Upload किया और कुछ ही देर में उसका Views और वाच टाइम बढ़ गया तो ऐसे Video को YouTube भी प्रमोट करना शुरू कर देती है.
- यदि लगातार Video Upload नहीं करेंगें तो Browser Feature में Video नहीं दिखता है.
Browser Feature का क्या फायदा है?
- Browser Feature से बहुत आसानी से Subscribers और Watch Time बढाया जा सकता है.
- अन्य पोपुलर Youtuber की तरह आपका विडियो भी Youtube Home screen पर दिखता है.
- जिससे यूजर के क्लिक कर देखने का चांस बढ़ जाता है.
- मैं कई ऐसे चैनल को Browser Feture की वजह से सब्सक्राइब किया हूँ.
- जब कभी Youtube open किया और Scroll Down किया तो सिर्फ वही Videos दिखता है जिस तरह का Video मैं देखता हूँ.
You May Also Read
YouTube का नया Monetization Policy 2018 Adsense Ban
Top 10 Interesting Fact about YouTube in Hindi
Youtube 10000 Views Ka Kitne Paise Deta Hai
Hindi Bloggers के लिए Google Plus क्यूँ जरूरी है?
Top 10 Social Networking Sites for Online advertising
Conclusion Youtube Browser Feature
यह Youtuber के लिए Free Advertisement है. यदि आप चाहते हैं लोग आपके विडियो को भी पसंद करें तो trending Videos देखें और जिस तरह का Videos Trend में है वैसा ही कंटेंट पब्लिश करने की कोशिश करें. इसका एक और तरीका है. जब भी किसी टॉपिक पर विडियो बनाना हो तो उससे रिलेटेड Youtube पर सर्च करें लेकिन यह तरीका थोड़ा अलग है. YouTube के Search Box में एक शब्द लिख कर इंतज़ार करें Youtube के Suggestion को देखें और उसके अनुसार Video अपलोड करें. ज्यादा क्लियर कांसेप्ट के लिए नीचे स्क्रीन शोर्ट को ध्यान से देखें.
जैसा की स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है, मैं सिर्फ Youtube लिखा हूँ, Youtube खुद ही यह suggestion दे रहा है. इसका मतलब है User Youtube पर YouTube कीवर्ड के साथ कुछ यही सर्च कर रहे हैं. यदि कोई youtuber इस टाइटल के साथ कोई कंटेंट पब्लिश करता है और उसका SEO करता है तो उसका Video भी टॉप 5 में आ सकता है. YouTube या Blog पर कंटेंट पब्लिश करने के लिए Catchy Title Kaise Generate Kare इसके लिए भी एक पोस्ट पब्लिश किया गया है आप उसे भी पढ़ सकते हैं.
People May Also Search : Youtube Browser feature kya hai, youtube video upload kaise kare, YouTube se paisa kaise kamaye, youtube channel kaise banaye,
Thanks Bhaiyaji Aapke Saare Contect Ek dun Ek No Ke Hote hai 🙂