YouTube Channel Name जी हाँ first Impression is the Last Impression! यह बिलकुल सही है. बात किसी व्यक्ति, जगह, Website या YouTube Channel की हो सभी जगह नाम का फर्क पड़ता है. नाम जितना Sweet, Catchy, Memorable होगा उतनी ही अच्छी बात है. Online Make Money का कई तरीका है. जिसमे YouTube बहुत ही Popular तरीका है. इसके लिए कोई Extra खर्च भी नहीं करना होता है. यदि आप भी YouTube में अपना Career तालाश रहे हो तो यह Post आपके लिए बहुत फायदेमंद है.
Contents
Top 10 Channel Name Idea
YouTube Channel Create करते समय एक बात का ध्यान देना होता है. YouTube Channel Name, YouTube User Name और Custom URL जब भी Channel Create करें इसे नज़र अंदाज़ नहीं करें. जब भी कोई User Channel के Home Page तक आता है तो कुछ Basic चीज़ों को ज्यादा ध्यान से देखता है. जैसे – Channel Name, Channel Art, Channel Logo, About Tab और Channel Custom URL. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस Post को publish किया गया है.
Channel Create करने के लिए Mobie / Computer, Internet Connection, Gmail Id के साथ एक अच्छा सा नाम भी होना चाहिए. कुछ अलग और अच्छा नाम रखने के फायदें ही फायदें हैं. नाम कुछ अलग होने से Search Result में जल्दी सामने आ जाता है. जिससे कोई भी Channel को आसानी से ढूंढ सकता है. पोस्ट को पूरा पढ़ें यदि Question या Confusion हो तो Comment करें हमें आपकी सहायता कर ख़ुशी होगी.
Internet World मतलब Virtual World में अपनी पहचान बनाने के लिए YouTube the best way है. कभी भी मिलता जुलता नाम नहीं रखें. इससे फायदा कम नुकसान ज्यादा है. जिसे इस Website के YouTube Channel Name “Guruji Tips” है. अब यदि YouTube पर guruji tips Search करो तो Channel नहीं दिखता है. क्यूंकि Guruji और Tips दोनों ही Word से कई Channel पहले से available है. कुछ तो ऐसे हैं जिन पर लाखों में Subscriber है. ऐसे में Competition बहुत ज्यादा है. यदि आप खुद का Promotion चाहते हो तो खुद के नाम से Channel बनाओ. इसके पीछे कई कारण है. सभी कारणों को Point में समझाता हूँ.
- खुद का Branding करना
- Popularity
- Face Vlaue
- जब 100,000 (100k) Subscriber पूरा हो जायेगा तो Youtube की तरह से Acknowledgement आता है जिस पर Channel का नाम लिखा होता है.
- यदि Channel आपके नाम से होगा तो आपका नाम लिखा होगा. नीचे Image भी Share किया गया है जिसे आप देख सकते हो. इसे Silver Button कहते हैं.
- इस Silver Button पर Channel का नाम लिखा होता है. यदि खुद का नाम चाहिए तो अपने नाम से Channel की शुरुआत करें.
- ऐसे में Channel Name अलग से बताने की जरूरत नहीं होता है. आपके नाम की search करने से ही काम हो जाता है.
YouTube पर perday हजारों में चैनल बन रहा है कई Youtuber ऐसे हैं जिनके पास कई Channels है मतलब इनके पास Multiple Youtube Channel है जिसमे Subscriber भी बहुत है. ऐसे में किसी नए Channel का Subscribe, Watch Time और Views बढाने के लिए बहुत पापड़ बेलना (मेहनत) पड़ता है. Youtube Channel के लिए एक ऐसा नाम Select करना है जो सबसे अलग हो और Video Category (Niche) से मिलता जुलता हो. यदि category से मिलता जुलता नाम Select करते हो तो नाम सुनते ही Video Category (Topic) पता चल जाता है.
Top 10 Tips Select YouTube Channel Name
Channel Name Select करने से पहले तय करें यहाँ क्या Share करना है कैसे Share करना है, Face Video करना है या सिर्फ Graphic Plate पर काम करना है. नाम हमेशा Short और Sweet होना चाहिए. KISS यह Word हमेशा याद रखें. Keep It Simple and Short. मतलब हमेशा Simple और Short के बारें में ही सोचना चाहिए. कुछ नाम ऐसे होते हैं जिसे याद रखना और औरों को बताना दोनों ही मुश्किल होता है.
#1. Choose One Word Name
- Channel या Website नाम रखने के लिए एक शब्द (Single Word) नाम ही कोशिश करें. Single Word Name याद रखना बहुत आसान होता है.
- Single Word Name अपने आप में unique होता है. जो जल्दी Famous हो सकता है. लेकिन अभी Youtube पर इतना Channel हो चुका है कि Single Word Name ढूँढने में समय लग सकता है.
- ध्यान रहे एक Word का मतलब यह नहीं की कुछ भी नाम रख लिया. इसके लिए समय दें जो नाम आप Select कर रहे हैं उसे Search करने पर कौन सा Channel पहले आता है क्या Same Name से कोई Channel है या नहीं.
- यदि Same Name से कोई Channel है तो कोई और नाम चुने.
#2. Choose Two Words Channel Name
- Content Related दो शब्द का Channel Name भी चुन सकते हैं. Two Words Combination भी अच्छा होता है. Channel में Maximum तीन words रखें. इससे ज्यादा Words का नाम अच्छा नहीं रहेगा.
- Two Words Channel नाम कई हैं. इसी Website का Youtube Channel Name देखें तो दो Words का है. Guruji और Tips. लेकिन Guruji word से भी कई Channel हैं और Tips से भी कई Channel हैं. इसीलिए guruji tips search करने पर चैनल नहीं दिखता है. यह गलती आपको नहीं करना है.
#3. About Channel Name
- नाम से Channel का purpose Explain हो जाये तो अच्छी बात है. यदि नहीं तो About Tab, PlayList, Channel Art यहाँ सभी बातें Clear होना चाहिए.
- Channel को Famous करने के लिए कुछ अलग करना होगा. सिर्फ Video Upload करने से नहीं होगा.
- Video के साथ – साथ कई बातों पर ध्यान देना होगा. Channel में About Section होता है. इस About Section में Channel के बारें में Complete Detail लिखें.
#4. Popular Name
- YouTube Channel के लिए Popular Name चुनें. इससे Channel की Popularity बढ़ जाती है.
- इसके लिए Paper पर कुछ नाम लिखें. इसके लिए Internet का Help नहीं लें तो ज्यादा अच्छा है.
- अब इन नाम को Youtube पर search करें. यदि same Name से कोई और Channel दिखता है तो दूसरा नाम try करें.
- यदि Channel नहीं दिखता है तो इस नाम को Consider किया जा सकता है.
- Content के According Synonyms भी ढूंढ सकते हैं.
#5. Name Generator
- पिछले Post शायद आपने Domain Name Generator Tool के बारें में पढ़ा होगा. ठीक वैसे ही YouTube Channel Name Generator भी है. इसके लिए SpinXO इसका Use कर सकते हैं. http://www.spinxo.com/
- इस Website में Username Generator के नीचे दिया गया Form fill कर Spin Button Hit करें.
- Name or Nickname
- What are you like?
- Hobbies?
- Things you Like
- Important Words?
- Numbers?
- Spin Button Hit करते ही System कई नाम Suggest करेगा. यह option तो username के लिए है. Youtube के लिए तीसरे Tab में YouTube Names दिखेगा. इसे Select करें. यहाँ form कुछ और दिखेगा.
- Topic(s)
- Focus or niche?
- Any other keywords?
- Things You Like
- Important Words?
- Numbers?
- यदि name generator से नाम generate करने में कोई problem हो तो Comment में जरूर पूछें.
#6. Choose Same as Domain and username
- Youtube Channel Name choose करने में सावधानी बरतें. जिस नाम से Channel है उस नाम से Domain भी मिल जाये.
- जब Channel Famous हो जायेगा तब Website की जरूरत होगी. यदि Top Level Domain Available नहीं रहा तो इसे खरीदना बहुत महंगा पड़ सकता है.
- Channel start करने से पहले ही .com extension के साथ Domain Name Check कर लें. Channel बनने के बाद Domain भी Register कर लें.
- अब बात आता है username क्या आपको पता है username क्या होता है? guruji tips का Youtube Channel URL https://www.youtube.com/gurujitips है. मतलब यहाँ youtube.com के बाद जो gurujitips दिख रहा है वह username है.
- Website की बात करें तो gurujitips इस नाम से Domain भी मेरे पास है.
#7. Duplicate Name
- कभी भी ऐसा नाम Choose नहीं करें जो पहले से Youtube पर available हो.
- Duplicate Name से जल्दी Famous नहीं हो सकते हैं. user उसे Search करेंगे हो सकता ही आपका Channel दिख जाये लेकिन कोई Direct आपके Channel को Search नहीं करेगा.
- Duplicacy से बचें. इससे कोई फायदा नहीं बल्कि नुकसान है.
#8. Avoid Abusive Word
- Channel Name के लिए कभी भी abusive word का selection नहीं करें. Channel के नाम में तो बिलकुल भी नहीं करें.
- Channel में गलत शब्द use करने से थोड़ी देर के लिए popularity संभव है. लेकिन इसका positive Impact कम है.
- गलत, गलत होता है. 100 गलत मिलकर भी एक सही नहीं हो सकता है और गलत का कोई भविष्य नहीं है. कुछ समय के लिए इससे लाभ मिल सकता है लेकिन लम्बे समय तक इससे लाभ नहीं मिल सकता है.
#9. Creative Name
- कोशिश करें एक Creative नाम मिल सकें. जो आसानी से याद रह सके. Example Guruji Tips इसमें कोई abusive word नहीं है लेकिन सुनने में कुछ अजीब लगता है. guruji
- शायद यही वजह है कि User को Catchy लगता है.
- नाम कुछ ऐसा हो जो यूजर के दिमाग में जगह बना ले. इसके लिए कोई extra मेहनत नहीं करना पड़ें.
- Channel Content के अनुसार नाम select करें इसका फायदा जरूर मिलेगा.
#10. Some Thing Different
- नाम में कुछ नहीं है. नाम में बहुत कुछ है. जी हाँ यह आपके सोचने पर depend करता है.
- यदि Content दमदार हो तो बिना नाम के भी चल जायेगा और नाम कितना भी दमदार हो Content दमदार नहीं है तो कुछ नहीं हो सकता.
- जिस किसी topic related video बना रहे हो कुछ अलग करने की कोशिश करें.
You May Also Read
ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए कुछ बातें जरूर याद रखें.
Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi
Youtube Par Video Kaise Upload Kare in Hindi
YouTube का नया Monetization Policy 2018 Adsense Ban
Youtube 10000 Views Ka Kitne Paise Deta Hai
डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कैसे कमायें पूरी जानकारी
Conclusion YouTube Channel Name
ऊपर के सभी Points में Niche (Category) Based नाम के बारें में बात किया गया है. ऊपर सिर्फ इसका फायदा बताया गया है. लेकिन इसका एक नुकसान भी है. Niche Domain Name के फायदा और नुकसान के बारें में बताया गया है. सभी points का फायदा और नुकसान अलग – अलग है. इससे ज्यादा जरूरी Channel Content है. कभी भी duplicate के पीछे नहीं जाये खुद का नया नाम सोचें. कभी School के बच्चे को dress में देखा है आपने उनके dress से वो सभी एक जैसे ही दिखते हैं. ऐसे में यदि किसीका Birthday हो तो वह बिलकुल नए dress में होता है. वह बच्चा बिलकुल अलग dress में दिखता है. ऐसी ही जरूरत आपको है.
People May Also Search : youtube channel name, youtube channel ideas, youtube channel name ideas, youtube channel name list, youtube channel name tips.
sir mera naam raja babu hai mera naam ek unique channel naam bataye
aap jis topic par video banana chahte hai usse related koi name rakhiye.
Sir mai apne channel par reviews and social work se related videos banana chahti hu mujhe kya nam rakhna chahiye plz bataye
It depends on you. you should think about it.
Bahut shandaar post padhkar maja aa gaya channel name ke sabhi confusion door ho gaye.
Youtube channel par 1000 views ka kitna paisa milta hai.
https://www.gurujitips.in/youtube-channel-relatd-question-answer/ Read this article.
Best tips for youtube channel name
Youtube me kuchh milta julta naam rakhna chahiye jaise kisi famous se milta hua naam rakhna chahiye ya nahi?
Naam kuchh bhi rakh sakte hai, lekin kisi se milta julta naam rakhne se future me dikkat ho sakti hai. koshish kare khud ka alag brand banane ka.
waise to naam me kuchh nahi hai lekin naam me bahut kuchh hai. waise sir aap ke website ka naam bahut achchha hai.
Best Suggestion for Youtube Name. Name hamesha chhota sweat aur telephone test me pass honi chahiye. yah aapke hi ek post se sikha hu sir.
thanks for sharing this information.have shared this link with others keep posting such information..
aapne bahut achhe tarike se sabhi ko cover kiya hai, thanks
sir Mera Chanal h Faizi Network Usme Subscribe Highlight nhi dikhta h or Bel icon v nhi iskeliye kya karna padega jara bataye
Subscriber Count show nahi karta hai to Settings me ise enable kar do. Subscribe button sabhi channel me dikhta hai yah channel cretor ko nahi dikhta hai. iske liye kisi or device me apna channel open kar check kare.
Youtube channel name kaise rakhe iske bare me achi jankari di gai hai lekin mere hisab se khud ke naam se channel banana chahiye.
You Tube me bahut jyada competition ho gaya hai iske liye kuchh special tips bataye jisse youtube channel se earning ki jaye.
kuchh log kahte hai naam me kya rakha hai? lekin sach poocho to naam me me bahut kuchh hai yadi naam ka koi matlab nahin hota to na hi yah article publish hota aur n hi m ise padh kar is par comment karte.
Youtube shuru karne ke liye kitna invest karna hoga. kya isme career growth hai ya Blogging kiya jaye which one is the best?
अपनी जगह दोनों ही सही है. यह आपको देखना है किस फील्ड में आप आगे बढ़ सकते हैं.
गुरूजी धन्यवाद इस जानकारी से मुझे बहुत मदद मिला. तेजी से सब्सक्राइबर और व्यूज कैसे बढ़ाएं. इसके बारें में कुछ बता दीजिये.
यह तो बहुत बढ़िया जानकारी है, इससे नाम सेलेक्ट करने में मदद हुआ लेकिन अब सब्सक्राइबर्स और व्यूज कैसे बढ़ाएं।
इसके लिए तो काम करना होगा और जैसे किसी नौकरी में काम करते हैं वैसे करना होगा।
ab Youtube ke liye Channel ka naam sochna bhi ek milestone hai. jise dekho wahi technical laga rakha hai.
इससे नाम सोचने में सहायता जरूर मिलगा लेकिन अब इतना चैनल Youtube पर हो चुका है कि कोई भी नाम सोचो वो पहले से ही मौजूद रहता है.
Youtube Channel ka naam bhi Success me matter karta hai.
Youtube Name Generate to kar liye lekin us naam se Domain Available nahi hai.
एक दम परफेक्ट एक बार में काम हो गया 3 दिन से दिमाग ख़राब था कोई सही नाम नहीं मिल रहा था.
Thanks for sharing this information.Have shared this link with others keep posting such information..
Thanks for sharing this information.Have shared this link with others keep posting such information..
Its a very nice article. Thanks for sharing with us.