वीवो ने लॉन्च किया अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन कीमत लगभग 36 हज़ार

VIVO New Phone Launched Indian Mobile Market में Vivo का Share 8.5% है Vivo समय के साथ काफी बदलाव भी कर रहा है और हमेशा एक नए फोन के साथ Customer को अपनी ओर attract कर रहा है. हाल ही में ViVo ने Launch किया Under Display Finger Print Scanner Phone.

Table of Contents

VIVO X20 Plus Specification in hindi

आज आटा से सस्ता Data हो गया है. लेकिन, Data use करने के लिए Mobile Phone महंगा ही होता जा रहा है. 20 हज़ार रुपए के नीचे अच्छा मोबाइल फ़ोन नहीं मिलता है. कुछ फ़ोन का Camera अच्छा है तो कुछ का Processing Speed.

वैसे तो कई मोबाइल फ़ोन हैं जो 10,000 से कम में भी मिल जाता है लेकिन आपकी सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है. और इसी बीच लंबे समय बाद Vivo ने आधिकारिक तौर पर अपनी चीन की वेबसाइट पर X20 plus UD को लिस्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला बाज़ार में Vivo का यह पहला smartphone है.

Vivo X20 plus UD smartphone पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए पुराने Vivo X20 plus का ही एक नया मॉडल है. X20 plus UD फोन में एक एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ सिनेप्टिक का बनाया हुआ क्लियर आईडी 9500 सेंसर है. X20 plus UD फोन में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पहले ही लॉन्च किए जा चुके Vivo X20 plus UD वाले ही हैं.

Vivo X20 plus UD smartphone की कीमत 3,598 चीनी युआन (लगभग 36,100 रुपये) है. और इसकी बिक्री 1 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. Vivo X20 plus UD फोन को सिर्फ एक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा जो ब्लैक कलर में डिस्प्ले के चारों तरफ गोल्डन रिम के साथ आएगा. इसके अलावा Vivo X20 plus UD फोन में दो रियर कैमरे हैं.

भारतीय मोबाइल बाजार में 8.5 प्रतिशत वीवो का कब्जा है. Vivo एक Chinese Company है जिसका Competitor एक दूसरी Chinese Company Oppo है. Vivo का Brand Ambassador Ranveer Singh है तो Oppo का Brand Ambassador Deepika Padukon है.

VIVO X20 Plus UD

दोनों ही कंपनी एक दुसरे को टक्कर देने के लिए हमेशा कुछ नए Specification के साथ भारतीय बाज़ार में मोबाइल फ़ोन लाते रहते हैं. इसी मुकाबले को आगे बढ़ाते हुए इस बार VIVO ने अपना अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन (Under Display Fingerprint Scanner Phone) लॉन्च कर दिया है. यह डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है.

Hot Trending Topic

आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card

Hindi Blog से कमाने का 10 जब्बरदस्त तरीका !

Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

VIVO X20 Plus UD Features

  • जहां तक फीचर की बात है तो फोन में एक एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ सिनेप्टिक का बनाया हुआ क्लियर आईडी 9500 सेंसर मौजूद है.
  • एंड्रॉयड 7.1 Nougat पर चलने वाले इस फोन में में 6.43 इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है.
  • इसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है.
  • 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं.
  • इस हैंडसेट में में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं.
  • Primary Camera में स्लो मोशन, पैनौरमा मोड और अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी है.
  • स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
  • फोन में मोशन पिक्चर, ब्यूटी, पैनोरमिक जैसे मोड हैं.
  • इसमें 4 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है. साथ ही 256 जीबी तक का External मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है.
  • बैटरी की बात की जाये तो 3900 एमएएच की बैटरी है.

VIVO X20 Plus UD Full Specification in Hindi

NETWORK Technology GSM / CDMA / HSPA / LTE
LAUNCH Announced January, 2018
Status Coming soon. Exp. release January, 2018
BODY Dimensions 155.3 x 80.1 x 7.5 mm (6.11 x 3.15 x 0.30 in)
Weight 181.5 g (6.42 oz)
SIM Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)

 

DISPLAY Type Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.43 inches, 106.7 cm2 (~85.8% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2160 pixels, 18:9 ratio (~376 ppi density)
PLATFORM OS Android 7.1.1 (Nougat)
Chipset Qualcomm MSM8956 Plus Snapdragon 660
CPU Octa-core (4×2.2 GHz Kryo 260 & 4×1.8 GHz Kryo 260)
GPU Adreno 512
MEMORY Card slot microSD, up to 256 GB (uses SIM 2 slot)
Internal 128 GB, 4 GB RAM
FEATURES Sensors Fingerprint (under display), accelerometer, proximity, compass
Messaging SMS (threaded view), MMS, Email, Push Email
Browser HTML5
BATTERY Non-removable Li-Ion 3900 mAh battery
MISC Colors Matte Black, Gold, Rose gold
Price Abot Rs. 36,000

Disclaimer. इस पेज की सभी इनफार्मेशन विभिन्न सोर्स से लिया गया है. इसीलिए सभी डाटा सही नहीं भी हो सकता है.

You May Also Read

इन 10 तरीको से Whatsapp को Hack होने से बचाए

INTERNET से पैसा कैसे कमायें

Part Time Job for College Students

गूगल यूजर को कैसे ट्रैक करता है How Google Track Users

Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break !

Samjhauta Express Delhi to Lahore समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से लाहौर

[Case Study] Today’s dangerous disease

Some Interesting Facts जो शायद आप नहीं जानते !

FIR Full Form FIR Online Kaise Kare in Hindi

People May Also Search For : fingerprint scanner phone, under display scanner phone, vivo latest phone, vivo, fingerprint sensors, vivo new phone, vivo x20 plus ud, वीवो का नया फोन, वीवो इंडिया,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *