Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi, fun facts about the internet and Blogging in Hindi.
यह Post Specially Bloggers के लिए है. जैसा कि आपने Blog Post Title में पढ़ा ठीक वैसा ही नीचे लिखा हुआ है. लेकिन यह Post Incomplete है. इस Post के माध्यम से मैं आप सब से जानना चाहत हूँ Blogging के बारें में कुछ Interesting Fact बताएं. आज के आधुनिक युग में Internet से कोई अनजान नहीं है. जब मैं पहला Laptop 2008 में लिया था तब Net का जरूरत भी महसूस नहीं करता था. लेकिन समय के साथ 2009 में BSNL का Broadband लगवाया एक वो समय था एक आज का समय है. उस वक़्त 200 KBPS का Downloading Speed मिल जाता था तो खुश हो जाता था लेकिन आज 20 MBPS का Downloading Speed भी कम लगता है. ऐसा लगता है Internet के बिना नहीं रह सकता हूँ. मेरा छोड़ो मेरे साथ कुछ ऐसे भी लोग है Internet जिनकी जिन्दगी बन चुकी है.
Internet का Demand दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. लोग आंशिक या पूर्ण रूप से Internet पर निर्भर हो चुके हैं. अब हम Blogging से जुड़ी हुई Top 10 Interesting Fact के बारे बात करेंगे.
इन 10 तरह के Blog Post Title User सबसे ज्यादा पसंद करते हैं
Hindi Vs Hinglish : Blogging Ke Liye Kya behtar hai [Case Study]
#1. Connectivity
आपने Blogging की शुरुआत कैसे किया था, इसका श्रेय आप किसे देना चाहेंगे. आपने किसी Blogger के Blog को पढ़ा होगा उसका Income Report Report देखा होगा शायद उससे प्रेरित हो आपने शुरू किया हो. मतलब कहीं न कहीं आप उससे जुड़े. Blogging आपको अन्य दुसरे bloggers से जोड़ता है. Blogging के माध्यम से आप कई Event भी attend करते हो जिसमे Same Field के Successful लोगों से आपकी मुलाकात होती है. इन लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
#2. Online Presence
एक Blogger के लिए Internet जरूरत की हवा – पानी की तरह होता है. जब हमेशा high Speed Internet के साथ आप बने रहोगे तो जाहिर सी बात है Online Presence बढ़ता ही चला जायेगा. Online Presence के फायदे कम और नुकसान ज्यादा है. Blog Post Writing से शुरुआत कर You Tube और Social Media का गुलाम हो जाते हैं. हमें ऐसा नहीं करना चाहिए जब Blog Post लिखना शुरू करें तो Social Media इस्तेमाल करने से बचें.
#3. More Searching
Blogging का शुरुआत Search से ही होता है. Blogger को कुछ आये या न आये Google Search तो जरूर आ जाता है. लगातार Search करते रहने से हम कई नई Website, Blog और Blogger के बारें में जन जाते हैं. इन Searches से हमें बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है. लेकिन इसका कितना implementation कर पाते हैं यह आप पर निर्भर करता है.
#4. Business Idea
Blogging के क्रम में कई business Idea दिमाग में चलना शुरू हो जाता है. ध्यान रहे यदि कोई Idea जानदार लगता है तो बिना समय गवाए शुरू करें. कई Blogging Idea भी दिमाग में चलता रहता है. लेकिन जब तक पहले Blog से अच्छी कमाई शुरू न हो जाये तब तक कोई दूसरा Blog नहीं शुरू करना चाहिए.
#5. Make Money Online
Most Interesting Fact शायद यही है ! Blogging से आप घर से काम कर Online Earn करते हो. Online Earn करना अपने आप में एक Talent है. आपके Account में Dollar में Payment आता है. अपने मेहनत में कमीं नहीं करे. सौ से हजार Dollar पहुँचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
#6. Code Knowledge
एक Blogger हमेशा अपने Blog का Design अच्छा देखना देखना चाहता है तो कभी कुछ Development से Related भी Changes करना चाहता है. इन्ही क्रम में उसे Code का ज्ञान भी हो जाता है. Blog में कई ऐसे Changes हैं जो वो खुद से ही कर लेता है.
#7. Learn SEO
SEO ! शायद ही कोई ऐसा Blogger होगा जो इस Term से परिचित नहीं होगा. Blogging आपको SEO सीखा देता है. लेकिन आप इसका use Positive way में करते हो या Negative Way में यह आप पर निर्भर करता है. Positive Negative से मेरा मतलब Keyword का सही और गलत जगह पर इस्तेमाल.
#8. Writing Skill
इसमें तो कोई संदेह ही नहीं है. मुझे लिखना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता था लेकिन आज blogging के वजह से ही मेरी Writing Skills में कुछ सुधर हुआ जो मैं भी महसूस करता हूँ. लेकिन मुझसे बेहतर आप बता सकते हो.
#9. _______________ : Comment में बताएं.
#9. _______________ : Comment में बताएं.
#0. Some Bonus Information
- Blogging नीचे लिखे बातों के लिए भी जाना जाता है,
- खुद को पहचानने
- Zero investment Business Idea
- Boss रहित नौकरी
- हर दिन कुछ नया
- Online Make Money
- Event, Meetup, Travel.
- 6.7 Million लोग Blogging Sites पर लिख रहे हैं तो 12 Million लोग Social media का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- Mostly Blogger का उम्र 21 से 35 है जो total blogger का 53 % है.
- 5 में 1 Blogger रोज अपना Blog Update करते हैं.
- दो तिहाई Bloggers एक साल तक अपने Blog को Update नहीं करते हैं.
- Blogs में जितना ज्यादा keyword होगा उतना ही ज्यादा Traffic मिलेगा.
- 1999 में सिर्फ 23 Blog था.
- Blogging के लिए समय और जगह की कोई बाध्यता नहीं है.
- Daily Internet Users में से 65 % User Blog जरूर पढ़ते हैं.
- प्रति second 2 नया Blog Create हो रहा है.
- US में 31 Million Bloggers हैं.
- आज Internet पर लगभग 1.6 Billion blogs हैं जिसमे से 60 Billion Blog WordPress पर है.
- 80 % Bloggers कभी 100 Dollar भी नहीं बना पाते हैं.
- सिर्फ 10 % ही ऐसे blogger हैं जो इतना कमाते हैं जो अपने परिवार को Support कर सकें.
You may also read
Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi
[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !
Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?
Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers
Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?
SEO ke liye Backlinks Kitna jaroori hai full guide in Hindi
कैसा लगा यह Post Top 10 Interesting Fact about Blogging #9 और #10 मै नहीं लिखा हूँ Comment में जरूर बताएं ताकि मैं उसे add कर सकूं. इसके अलावे आप क्या feel किये हो Comment कर जरूर बताएं.
Wow Very Nice Article Keep posting this kind of info..
Thank You Dheeraj Singh for your Complement.
Hard truth of blogging life dil jeet liya sir aapne. kisi bhi post ko padho kuchh na kuchh comment karne ko man kar jata hai please mere post ko approve kar do aap. Bloggers ki life ko aapne bahut sahi se bataya hoo. main bhi sir same field se hoo lekin main ek digital marketin company me Mumbai me kaam karta hoo. aapne hindi me blogging ke bare me bataya hai. waise to main kai website dekha hoo lekin lagbhag sabhi log hinglish me likh rahe hain ya yadi hindi me likhte hain to sentence clear nahi bana pate hain lekin aapka likhne ka style bahut achchha laga mujhe. Thanks alot.
Nice, Sabhi facts unique aur Useful hai Career aur Interest dono ke hisab se