Dream11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Dream11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? Dream11 एक मोबाइल एप्लीकेशन है. IPL की वजह से Dream 11 कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो गया है. इससे कितने लोग पैसा कमा पाए हैं इसके बारें में कुछ बता नहीं सकता लेकिन, अब तक व्हाट्सप्प और अन्य सोशल मीडिया पर इसका Ad देखने को मिल जाता है. जिसमें कई लोगों को करोड़पती बनाने की बात कही गई है। कई बार WhatsApp पर मैसेज भी मिला है ” मैंने dream 11 से 10  लाख रुपये कमा लिया इसे अभी डाउनलोड करें” हो सकता है उसने पैसा कमाया होगा।

dream11 se paisa kaise kamaye

What is Dream11 and How to Earn Money from Dream11 in Hindi? ड्रीम 11 एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो IPL खेल पर आधारित है. यदि आप क्रिकेट मैच के शौक़ीन हो तो Dream 11 के बारें में मुझसे ज्यादा जानकारी आपके पास होगी। भारत के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इसका प्रचार करते नज़र आ रहे हैं.

Dream 11 Kya Hai?

Dream11 एक नशा है जिसे इसके ऑफिसियल वेबसाइट से मोबाइल में डाउनलोड करना होता है. यह कई खेल जैसे क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, और बास्केटबॉल ऑनलाइन खेलने का विकल्प देता है. इस कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई और अब 2019 में यह “Unicorn Club” में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन गई है। इसका Wikkipedia Page भी उपलब्ध है.

RozDhan App Kya Hai RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं

आज लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी के बीच Dream11 लोकप्रिय गेम बन चुका है। ड्रीम 11 वेबसाइट के अनुसार अब तक इसके 6 Crore से ज्यादा Users और 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. जैसा कि नीचे स्क्रीन शार्ट में देख सकते हो. फिर भी इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। अब प्रश्न यह उठता है 5 Cr+ Download और 6 Cr+ Users यह कैसे संभव है?

dream 11 users

Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट पर DOWNLOAD THE DREAM11 APP NOW के नीचे Download Android App और Download App Store जो एप्पल के लिए लिंक दिया गया है. India की बात करें तो apple की तुलना में Android Users ज्यादा हैं. जब Android App Download link पर क्लिक करते हैं तो Dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट से ही मोबाइल नंबर डालो और एप्लीकेशन इनस्टॉल करने को कहता है. इससे साफ़ जाहिर होता है यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. जबकि एप्पल स्टोर का लिंक itunes पर जाता है. वेबसाइट पर एप्लीकेशन की रेटिंग्स 4.3 बताई जा रही है.

download dream11 app

इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसके यूजर नहीं हैं. इसका एक यूजर जिसे मैं बहुत ही अच्छे से जनता हूँ. जिससे Dream11 अभी तक 3000 रुपये कमा चुका है.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है What is Digital Marketing in Hindi

Dream11 से पैसा कैसे कमाएं?

मैं समझ नहीं पा रहा हूँ क्या लिखूं Dream11 से पैसा कैसे कमाएं या Dream 11 पैसा कैसे कमाता है? खैर Dream 11 खेलकर आप भी लाखों रुपये कमाने का मौका इसे दे सकते हो. इससे पैसा कमाने के लिए आपको दो काम करना है.

  • Dream11 पर अकाउंट बनाना।
  • Dream11 पर अपनी Team बनाना।

यदि आपकी टीम जीतती है तो आपको 25000 रुपये इनाम दिया जाता है. इससे साफ जाहिर होता है यह जुआ से काम नहीं है और आप जुआ खेलना सीख रहे हैं. जब पोस्ट लिखने का सोचा तो इससे सम्बंधित सभी जानकारी जैसे Dream11 account kaise banaye, Dream11 100 rupees ka free  Bonus kaise milega, Dream 11 Game Kaise Khele, Dream11 team kaise banaye, Dream11 se paise kaise kamaye, और Dream11 point system kya Hai?  आप तक पंहुचा देता हूँ. सोचना आपको है आपके लिए यह कितना उपयुक्त है?

Dream11 Account kaise banaye

Dream11 Account बनाना बहुत आसान है। इसके लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, या फेसबुक के जरिए Signup कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Dream 11 एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कैसे कमायें पूरी जानकारी हिंदी में

इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन दिया है यहाँ से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिये। अन्य एप्लीकेशन या फेसबुक की तरह यहाँ भी अकाउंट सेटअप करना होता है. OTP की मदद से यह मोबाइल नंबर वेरीफाई करता है. इसके साथ ही यहाँ 100 रुपये का बोनस भी दिया जाता है जिसे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हो। 100 रुपये बोनस पाने के लिए रेफरल कोड की जरूरत होती है जो मेरे पास नहीं है क्यूंकि मैंने यह एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं किया है. इसके लिए आप गूगल कर सकते हैं.

Dream11 Game कैसे खेले?

Dream11 game खेलने के एक टीम बनाना होता है. Dream11 Team बनाने के लिए 100 credit points भी दियाजाता है. आपको गेम में फ़साने के लिए हर संभव इंतज़ाम किया गया है. इसके लिए 11 खिलाड़ी चुनना होता है. सभी खिलाड़ियों पॉइंट्स अलग अलग होता है. खिलाड़ी के परफॉरमेंस के आधार पर उनका पॉइंट तय किया गया है.

पैसा कमाने के लिए Domain Sale Purchase कैसे करें ? Business Idea

टीम बनाने के लिए जो 100 क्रेडिट दिया गया था वह क्रेडिट प्लेयर पर खर्च हो जायेगा। मतलब 100 Points 11 खिलाडी चुनना है. टीम बनाते वक़्त वही खिलाडी चुनना है जो आज के मैच में खेल रहा है. इसके लिए आपके पास IPL का टाइम टेबल होना चाहिए। इसके लिए आज का मैच किसके बीच है और कौन कौन खेल रहा है? यह जानकारी इंटरनेट पर मिल जायेगा।

Dream11 Team Kaise Banaye

इसके लिए Upcoming Matches पर क्लिक कर Batsman, Bowler, Wicket-keeper, और All rounder चुनना है। इसके बाद कप्तान और उपकप्तान चुनना है। दोनों टीम में से जिस किसी भी खिलाडी को चुनना चाहते हो उसे चुन सकते हो. अपनी सुविधा और जुए की समझ के अनुसार टीम बना लीजिये।

Dream11 point system kya Hai?

ताश की पत्ती में जिस तरह अलग अलग कार्ड का कुछ वैल्यू होता है वैसे ही Dream11 में भी पॉइंट का कुछ खेल है अब उसे भी समझ लीजिये। इसमें Bowling, Batting, Feilding, Strike Rate, Economy Rate, और कुछ अन्य तरह ा भी पॉइंट दिया जाता है.

Photography से Online पैसे कैसे कमा सकते हो

Bowling Points

Wicket – यदि आपका कोई खिलाड़ी 1 विकेट लेता है तो 10 point मिलता है। यदि यह खिलाड़ी 4 विकेट लेता है तो बोनस के तौर पर 4 points अलग से मिलता है। इसी तरह 5 विकेट पर 8 बोनस पॉइंट्स मिलता है.

Maiden over – यदि किसी खिलाड़ी ने बिना कोई रन दिए ओवर निकाल दिया तो इसका 4 point extra मिलता है।

Batting Points

Run – यदि खिलाड़ी 1 लेता है तो 0.5 मतलब आधा पॉइंट मिलता है.

Boundary Bonus – बाउंड्री का मतलब चौका चार रन से है. यदि कोई खिलाडी चौका मरता है तो चौका बोनस 0.5 अलग से मिलता है. मतलब 4*0.5=2 + 0.5 = 2.5, चौका मरने पर मिलता है.

Six Bonus – इसी तरह छक्का मरने पर 1 बोनस पॉइंट मिलता है.अगर आपका कोई प्लेयर छक्का मारता है तो आपको इसका 1 point extra मिलता है। मतलब 6*0.5=3+1=4, छक्का मारने पर 4 पॉइंट्स मिलेगा।

Freelance Hindi Content Writing Job से पैसा कैसे कमायें

Half-century Bonus – किसी खिलाड़ी के हाफ सेंचुरी मतलब 50 रन बनाने पर 4 बोनस पॉइंट मिलता है. 50*0.5=25+4=29.

Century Bonus – किसी खिलाड़ी के सेंचुरी मतलब 100 रन बनाने पर 4 बोनस पॉइंट मिलता है. 100*0.5=50+8=58 points

Dismissal for a duck यदि बल्लेबाज एक भी गेंद का सामना किए बिना आउट हो जाता है तो 2 पॉइंट कम कर दिया जायेगा।

Feilding Points

Catch – यदि कोई खिलाड़ी कैच पकड़ता है तो इसके लिए 4 point दिया जाता है।

Stumping/Run out यदि विकेटकीपर स्टंपिंग करता है या किसी को run out करता है तो इसका 6 point दिया जाता है।

Run-out – यदि दो खिलाड़ी मिलकर किसी को रन आउट करता  है तो थ्रो मारने वाले के 4 points और कैच लेने वाले को 2 point दिया जाता extra है।

ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें How To Earn Money in Hindi

Strike Rate Points (For Batsman Only)

यदि कोई खिलाड़ी 100 बॉल पर 50 रन बनाकर खेल रहा है तो खिलाड़ी का 3 प्वाइंट कम कर दिया जाता है।

यदि कोई खिलाड़ी 100 बॉल पर 51 से 59 रन बनाकर खेल रहा है तो खिलाड़ी का 2 प्वाइंट कम कर दिया जाता है।

यदि कोई खिलाड़ी 100 बॉल पर 60 से 70 रन बनाकर खेल रहा है तो खिलाड़ी का 1 प्वाइंट कम कर दिया जाता है।

Economy Rate Points

  • यदि बॉलर एक ओवर में 2 – 4 रन देता है तो इसके लिए 3 बोनस प्वाइंट दिया जाता है।
  • यदि बॉलर एक ओवर में 5 – 6 रन देता है तो इसके लिए 1 बोनस प्वाइंट दिया जाता है।
  • यदि बॉलर एक ओवर में 9 – 10 रन देता है तो इसके लिए 1 प्वाइंट कम कर दिया जाता है।
  • यदि बॉलर एक ओवर में 11 से ज्यादा देने पर 3 प्वाइंट कम कर दिया जाता है।

Hindi Blog से कमाने का 10 जब्बरदस्त तरीका !

Other Points

  • यदि कप्तान रन लेता है तो 0.5 रन की जगह 1 प्वाइंट दिया जाता है। यदि कप्तान 1 विकेट लेता है तो 20 प्वाइंट बोनस के रूप में मिलता है।
  • उपकप्तान को 0.5 प्वाइंट की जगह 0.75 प्वाइंट दिया जाता है।
  • उपकप्तान wicket लेता है तो आपको 15 प्वाइंट बोनस दिया जाता है।
  • मैच शुरू होने पर हर एक खिलाड़ी को 2 बोनस प्वाइंट दिया जाता है।

Dream11 से Payment कैसे मिलता है?

ड्रीम 11 में पैसा लगाना होता है प्वाइंट खरीदना होता है. प्वाइंट पैसे से ख़रीदा जाता है. Dream11 से जीता हुआ पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर My Balance विकल्प पर जाना होता है. यहाँ Winning सेक्शन में Verify Now क्लिक कर पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होती है। इसके लिए पहले Mobile Number और Email Address वेरीफाई करना होता है। इसकेबाद PAN Card verify करना होता है। इसके बाद आप Bank Account details add कर पेमेंट ले सकते हैं। लेकिन, अभी तक मैं किसी को नहीं जनता हूँ जिसे पेमेंट मिला हो।

You May Also Read

INTERNET से पैसा कैसे कमायें Make Money From Internet

Freelancing कर घर से काम कर पैसा कैसे कमायें Make Money From Home

Youtube Se Paise Kaise kamaye in Hindi

Domain Flipping क्या है और कैसे करें ? Full Guide in Hindi

Whats App से पैसा कैसे कमायें ?

Conclusion Dream11

Dream11 एक जुआ है. इसमें नहीं फसो तो बहुत अच्छा है. जैसा कि पोस्ट की शुरुआत में ही मैं बताया एक सच्ची घटना बताना चाहता हूँ. मेरा एक दोस्त अभी तक Dream11 में 3000 रुपये हर चुका है. इसीलिए ऐसे एप्लीकेशन से बचिए। यदि आपका किस्मत साथ दिया तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो। लेकिन, शुरुआत में यहाँ खुद का पैसा नहीं लगाए कुछ लोग PAYTM से इस एप्लीकेशन में पैसा लगाते हैं इससे बचिए। Dream 11 एप्लीकेशन पर क्रिकेट खेलना बुरी बात नहीं है लेकिन, इसे जुआ की तरह नहीं खेलें।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *