LIC की आधार स्तंभ प्लान (टेबल नं 843) LIC Aadhar Stambh Policy एक एंडोमेंट रिटर्न प्लान है. यह जीवन बीमा प्लान में होने वाले लाभ के साथ बोनस लाभ का भी फायदा देता है. यह प्लान सिर्फ और सिर्फ पुरुषों (male person) के लिए है. भारतीय जीवन बीमा आधार स्तंभ और आधार शिला दो पॉलिसी लाई है जो पति और पत्नी है. एक तरह से यह महिला और पुरुष दोनों के ध्यान में रखकर यह पॉलिसी बनाया गया है.
एल आई सी क्या है और एल आई सी से ही बीमा क्यों लें?
इस जीवन बीमा पॉलिसी की शुरुआत 24 अप्रैल 2017 से सभी भारतीय पुरुषों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जीवन बीमा के नियमानुसार, आधार स्तंभ प्लान मूल रूप उन पुरुषों के लिए बनाई गई है जिनके पास भारतीय सरकार के द्वारा दिया गया (UIDAI ) आधार कार्ड उपलब्ध है. वैसे तो अब सभी के पास आधार कार्ड उपलब्ध है. कोई भी व्यक्ति यह इन्शुरन्स पॉलिसी खरीद सकता है.
Table of Contents
LIC आधार स्तंभ प्लान
- मैचुरिटी की अधिकतम उम्र की सीमा 70 वर्ष है.
- प्रीमियम भुगतान की अवधि लिए गए पॉलिसी अवधि तक भुगतान करना होता है.
- पॉलिसी अवधि की न्यूनतम सीमा 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है.
- पॉलिसी लेने वाले ग्राहक की प्रवेश उम्र न्यूनतम 8 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तय किया गया है.
- इस जीवन बीमा प्लान में बीमित रकम की न्यूनतम सीमा Rs. 75000/- (पचहत्तर हज़ार) रूपये और अधिकतम Rs.300000/- (तीन लाख) है.
- प्रीमियम भुगतान वार्षिक,अर्धवार्षिक, तिमाही, या मासिक कर सकते हो.
- इसके लिए मेडिकल जांच की कोई आवश्यकता नहीं है.
- भारत सरकार के द्वारा दिया गया आधार कार्ड इस पॉलिसी में अनिवार्य है.
प्रीमियम भुगतान पर मिलने वाला छूट
- यदि पॉलिसी प्रीमियम भुगतान वार्षिक रखते हैं तो प्रीमियम पर 2% का छूट दिया जाता है.
- पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अर्धवार्षिक करने पर 1% का छूट प्रीमियम पर दिया जाता है.
- पॉलिसी प्रीमियम भुगतान तिमाही या मासिक करने पर किसी भी तरह का छूट नहीं दिया जायेगा.
- इसके अलावे पॉलिसी का मूल बीमा धन 3,00,000/- (तीन लाख) रुपये रखने पर भी 2%, मूल बीमा धन 2,00,000 – 2,90,000 (दो लाख से दो लाख नब्बे हज़ार) पर 1.50 % का छूट और इससे काम तरह का कोई छूट नहीं दिया जायेगा.
फाइनेंस क्या है What is Finance in Hindi
LIC आधार स्तंभ प्लान शर्त
- पेड अप वैल्यू यदि ग्रेस (मिलने वाला समय में छूट) प्रियेड में भी बकाया प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी को बंद कर दिया जाता है. तीन वर्ष तक प्रीमियम भुगतान करने पर पॉलिसी को पेड अप पॉलिसी में बदल दिया जाता है. पेड-अप पॉलिसी में मिलनेवाला भुगतान बीमित धन की भुगतान की गई प्रीमियम और वास्तविक दिया गया प्रीमियम के अनुपात से कम कर दिया जाता है. इस तरीके से जो धन मिलती है उसमें जमा हुआ बोनस जोड़ दिया जाता है. पेड-अप पॉलिसी में भविष्य में मिलनेवाला बोनस को नहीं जोड़ा जाता है. इस पेड-अप धन का भुगतान LIC द्वारा मैचुरिटी समय या देहांत पर कर दिया जाता है.
- फ्री LOOK पीरियड यदि पॉलिसी होल्डर इस प्लान से खुश नहीं है तो 15 दिन के अंदर इसे रद्द करवा सकता है. इस 15 दिन को Free LOOK Period कहते हैं. प्लान रद्द करवाने के बाद प्रीमियम बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वापस बैंक खता पर वापिस कर दिया जाता है.
- लोन यदि पॉलिसी सरेंडर वैल्यू प्राप्त कर लिया तो लोन लोन जमा किये गए धन का ही कुछ हिस्सा होगा. वित्तीय वर्ष के तहत वर्ष 2016-17 के लिए LIC के द्वारा लागू ब्याज दर 10% है. अपडेट पॉलिसी पर जमा राशि का 90% तक और पेड-अप पॉलिसी पर 80% तक लोन मिल जाता है.
- ऑटो कवर सुविधा सामान्यतः यदि पॉलिसी होल्डर प्रीमियम भुगतान करना रोक देता है, तो वह योजना पेड-अप प्लान में बदल दिया जाता है. लेकिन, LIC की आधार स्तंभ योजना में प्रीमियम भुगतान नहीं करने पर भी पूरा सुरक्षा कवर (कुछ समय के लिए) का लाभ देती है. यदि पॉलिसी के शुरू के तीन वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान किया गया और किसी कारणवश आगे का प्रीमियम नहीं जमा किया गया तो ऑटो कवर के रूप आखिरी जमा प्रीमियम से 6 महीने तक दिया जाता है. इस समय तक डेथ क्लैम भी एक्सेप्ट किया जायेगा.
- रिवाइवल ऐसा पॉलिसी जिसका प्रीमियम नहीं देने के कारण पॉलिसी बंद हो गई और पेड-अप वैल्यू पर चल रही हो, तो उसे रिवाइवल (बंद पॉलिसी को जीवित करना) किया जा सकता है. रिवाइवल का समय आखिरी जमा प्रीमियम से दो साल तक का होता है.
You May Also Read
एलआईसी जीवन आनंद (टेबल नं 815) पॉलिसी की पूरी जानकारी
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान की पूरी जानकारी (टेबल नं 838)
एलआईसी जीवन लक्ष्य कन्यादान पॉलिसी क्या है?
समय का महत्व क्या है Importance of Time in Hindi
Top 10 Android App for Smartphone Users
LIC Aadhar Stambh Policy से सम्बंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स या किसी LIC Advisor (Ashish Kumar 8700282908) पर संपर्क करने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
People may also search : lic aadhaar stambh plan in hindi, lic aadhaar stambh policy in hindi, insurance policy for men,