इन्शुरन्स पॉलिसी की प्रीमियम कम कैसे करें?

Insurance Policy Premium कम कैसे करें? जीवन बीमा इन्वेस्टमेंट का बहुत अच्छा विकल्प तो नहीं है लेकिन, कुछ हद तक यह सही भी है. कुछ ऐसे परिवार हैं जिनकी कमाई इतनी ज्यादा नहीं होती है. उन परिवार के लिए एक बार में ढेर सारा पैसा जमा करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में जीवन बीमा एक विकल्प है जिसके तहत हर महीने कुछ पैसे बचाकर समय पर बहुत अच्छा रकम वापिस मिल जाता है. इसके साथ ही जीवन बीमा कंपनी लाइफ रिस्क कवर भी करती है. देश में कई जीवन बीमा कंपनी काम कर रही है. जिसके बारें में पिछले पोस्ट में जानकारी शेयर किया गया है. List of life insurance companies in India

ज़िन्दगी अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। यह ऐसे समय परेशानियों में डालती है, जब उसके बारे में सोचा भी नहीं होता है। किसी के भी साथ, किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है और उसके लिए हमेशा अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। इसी वजह से हमें इन्शुरन्स पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए। बीमा एक ऐसा साधन है जिसके भरोसे निश्चिंत जीवन बिताया जा सकता है. सही जीवन बीमा योजना लेने से किसी ऐसी परेशानी जिसमें सभी साथ छोड़ देते है उस वक़्त यह बीमा काम आती है और अकस्मात मृत्यु की स्थिति में बीमित व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सहारा देने का काम करती है. इसके जरिये अकाल दुर्घटनाओं और उनकी वजह से होने वाले वित्तीय तनाव से अपने परिवार को बचाया जा सकता है.

insurance policy premium

Table of Contents

Insurance Policy Premium

किसी भी इन्शुरन्स पॉलिसी का प्रीमियम कम या ज्यादा करना ग्राहक पर निर्भर करता है. साधारणतया, इंश्योरेंस पॉलिसियों की प्रीमियम  पॉलिसी के अनुसार ही होती है। यह प्रीमियम कई बातों पर निर्भर करती है. इस वजहों को नियंत्रित किया जा सकता है. यदि आप गुरूजी टिप्स ब्लॉग के नियमित पाठक है तो पिछले कुछ पोस्ट में कुछ बीमा पॉलिसी के बारें में बताया गया है. जिसमें यह बताया गया है, यदि Insurance policy Premium का भुगतान वार्षिक किया जाये तो प्रीमियम पर कुछ प्रतिशत का छूट मिल जाता है. प्रीमियम जरूर कम देना पड़ता है. लेकिन, इसमें मिलने वाला सुविधा कम नहीं किया जाता है.

एक बहुत बड़ी विडम्बना है हमेशा गरीब ही मारा जाता है. कभी भी अमीरों को कुछ भी नहीं होता है. क्या आप जानते हो इसका क्या वजह है? एक उदहारण से समझाने का प्रयास करता हूँ, हर एक टेलीकॉम कंपनी का कुछ रिचार्ज कूपन हुआ करता था. यदि 10 रुपये का रिचार्ज करवाते हो तो 7 रुपये का टॉक टाइम मिलता था. जबकि 555 रुपये के रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम दिया जाता था. BSNL का ऑफर तो कुछ अलग ही था यदि 330 का रिचार्ज करवाते हो तो 275 रुपये का टॉक टाइम मिलता था. जबकि, 3300 रुपये का रिचार्ज करवाया जाये तो 3500 रुपये का टॉक टाइम मिलता था. अब गरीब के पास एक साथ 3300 रुपये हो नहीं सकता मजबूरी या तो 10 रुपये में 7 के टॉक टाइम से या बहुत ज्यादा हुआ तो 330 रुपये में 275 रुपये के टॉक टाइम से काम चलाता था. अक्सर सभी ऑफर अमीरों को ही दिया जाता है.

बीमा कंपनी ऐसा नहीं करती है. सभी को एक सामान अवसर देती है. यदि वार्षिक प्रीमियम जमा करने में सक्षम नहीं हैं तो महीने का या हर तीन महीने पर प्रीमियम एजेंट के पास जमा करवा दें. खता धारक हर महीने पैसे जमा कर वार्षिक प्रीमियम जमा करवा सकता है. इसके अलावे भी भी कुछ कारक है जिसकी मदद से बीमा प्रीमियम कम किया जा सकता है.

पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदें

बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने से बीमा कंपनी की कई खर्च बच जाती है। उदाहरण के लिए, मार्केटिंग के खर्च, डाटा इकट्ठा करने में लगने वाला समय, ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन कन्वर्ट करने में लगने वाला समय, और अन्य कई चीजों में भी कटौती होती है। इन सबसे होने वाली बचत आपके प्रीमियम को कुछ हद तक कम कर देती है.

बीमा प्रीमियम कम करने के लिए इन्शुरन्स पॉलिसी ऑनलाइन खरीदना चाहिए। लेकिन, ऑनलाइन पॉलिसी खरीदना उनके लिए बिलकुल भी सही नहीं है है जिन्हें खुद से इन्शुरन्स पॉलिसी से सम्बंधित सभी जानकारी नहीं हो. बेशक ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने से कुछ पैसे की बचत होती है. लेकिन, दुर्भाग्यवश कोई घटना घटित होता है तो अकेले ही उससे निकलना होगा यदि किसी बीमा सलाहकार Insurance Agent (Ashish 8700282908) से जीवन बीमा खरीदते हो तो यह आपकी हर संभव मदद करते है. किसी भी इन्शुरन्स एजेंट से बीमा खरीदने से पहले सही बीमा अभिकर्ता का चुनाव करना जरूरी है. ऐसे में आप ऊपर Mr. Ashish का मोबाइल नंबर दिया गया है उनसे संपर्क कर सकते हैं.

स्वस्थ जीवन शैली

व्यक्ति की जीवनशैली और दैनिक आदतें भी बीमा दरों पर असर डालती है। जीवन अवधि कम करने वाली आदतें, जैसे धूम्रपान और शराब की आदत, और जेनेटिक बीमारियों का असर भी प्रीमियम पर पड़ता है। उदाहरण के लिए यदि धूम्रपान करते हैं तो आप जीवन बीमा पॉलिसी के लिए एक धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति से अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता हैI क्यूंकि, अस्वास्थ्यकर जीवन शैली अधिक रोगों से ग्रस्त बनाती है और जोखिम के कारकों को बढ़ाती है जिससे अतिरिक्त प्रीमियम शुल्क लग सकता है।

जल्दी शुरू करें

जितने कम उम्र में Insurance Policy Purchase (खरीद) लिया जाये उतनी ही अच्छी बात है. छोटी उम्र से पॉलिसी शुरू करने से बीमा प्रीमियम बहुत कम देना होता है. पहले साल जो प्रीमियम अमाउंट सेट कर दिया जाता है वही हर साल देना होता है. प्रीमियम उम्र से सीधे संबंध रखता है. यदि कम उम्र में इन्शुरन्स पॉलिसी खरीद लिया जाये तो बीमा प्रीमियम राशि बहुत कम देना होगा।

Case Study एलआईसी इन्शुरन्स सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी क्यूँ है?

सीधे शब्दों में कहें तो आपकी उम्र जितनी कम होगी, उतना ही कम प्रीमियम देना होगा। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि युवा पॉलिसी धारकों की मृत्यु दर कम होती है, जिससे कंपनियों को जोखिम कम रहता है। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी, वैसे-वैसे स्वास्थ्य समस्याएं आने कि संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इसीलिए यह उचित होगा कि आप जल्दी से जल्दी, यानी कम से कम उम्र में, जीवन बीमा पॉलिसी खरीद लें. बीमा खरीदने से पहले रिस्क कवर और अवधि के अनुसार ही बीमा प्लान चुनें।

वार्षिक भुगतान

लगभग सभी बीमा कंपनियां अपनी विभिन्न योजनाओं में वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक प्रीमियम भुगतान जैसे विकल्प प्रदान करती हैI कई बार लगता है छोटी किश्तों का फायदा ज़्यादा होता है, लेकिन सच तो यह है कि अगर भुगतान सलाना किया जाये तो प्रीमियम अपेक्षाकृत सस्ता हो जाता हैI इसका कारण यह है कि इससे एक तरफ बीमा कंपनी को प्रशासनिक लागतों में बचत होती है, वहीं दूसरी ओर कंपनी पूरे साल के धन के लिए बेहतर निवेश रणनीति बना पाती है। यदि प्रतिवर्ष भुगतान कर सकते हैं, तो यह सबसे बेहतर विकल्प है.

You May Also Read

एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

येलो क्रेडिट कार्ड क्या है? YeLo Credit Card Kya Hai

रुपे, मास्टर और वीजा कार्ड में क्या अंतर है?

FREE BUSINESS IDEA IN HINDI

फाइनेंस क्या है What is Finance in Hindi

बीमा से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके परिवार को आपके जाने के बाद किसी भी तरह के आर्थिक तनाव से ना गुज़रना पड़े। हालांकि, पॉलिसीधारक यदि पॉलिसी के पूरा होने तक तक जीवित रहता है तो उसे आर्थिक लाभ नहीं होता, पर कभी-कभी लाभ से ज्यादा परिवार का संरक्षण आवश्यक होता है। उचित बीमा पालिसी कम दरों पर चुन कर आप कल के लिए निश्चिंत रह सकते हैं। टर्म प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

2 thoughts on “इन्शुरन्स पॉलिसी की प्रीमियम कम कैसे करें?

  1. गुरूजी आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है. अक्सर बीमा धारक तिमाही या छमाही अपना प्रीमियम भरते है. अब से मैं अपने खता धारकों यह जानकारी जरूर शेयर करूँगा आपका पोस्ट पढ़ने के बाद शायद वो सालाना क़िस्त जमा करना शुरू कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *