क्या आप जानते हैं IAS Transfer Posting कैसे होता है?

IAS Officer Transfer Posting कैसे होता है? UPSC Exam के बाद जिस उम्मीदवार का चयन हो जाता है उसके Training के बाद पोस्टिंग किया जाता है. लेकिन, यहां यह सिलसिला रुकता नहीं है. इसके बाद शुरू होता है जब तक नौकरी है IAS Officer Transfer Posting का काम चलता रहता है. देश के सबसे प्रतिष्ठित पोस्ट में तबादला का काम सरकार के हाथ में है??? कई बार सरकार आपने अनुसार आपने मनचाहे IAS को अपनी मर्जी के जगह Transfer करती है???

आईएएस अधिकारियों को उनके कार्यकाल के दौरान अलग अलग जगह पोस्टिंग और ट्रांसफर के माध्यम से उनके अधिकार की जांच की जाती है. कई बार सरकार निजी स्वार्थ के लिए भी यह काम करती है ??? आज के पोस्ट में एक सामान्य दिशा निर्देश के बारें में बात करेंगें जिसके तहत IAS Officer का तबादला किया जाता है.

transfer posting

वैसे तो आईएस का कमान राजनितिक संस्थानों कि सत्ता या कुछ खास लोगों या समूह के हाथ में न रहे इसके लिए यह अधिकार कुछ अलग विभाग और निकायों को दिया गया है. लेकिन, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से यह सत्ता दल के पास ही होता है ??? नियंत्रण और संतुलन हमेशा से अधिकार/सत्ता का हिस्सा और पार्सल रहा है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर) नियम ‘कैडर पोस्ट’ शब्द को, भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर निर्धारण) विनियम, 1955 की अनुसूची में प्रत्येक कैडर के आईटम में निर्धारित किन्हीं भी पदों के रूप में परिभाषित करता है.

Table of Contents

IAS Officer Transfer क्यूं जरूरी है?

किसी भी सिविल सर्वेंट का तबादला केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करती है. इन तबादलों से कोई अधिकारी इनकार नहीं कर सकता. केवल कुछ विशेष हालातों में अधिकारी अपने लिए ट्रांसफर मांग सकता या रोकने की अपील कर सकता है. बहुत सी दुर्लभ मामलों में इंटर-कैडर भी ट्रांसफर हो सकता है लेकिन ऐसा आमतौर पर होता नहीं है और ऐसा करवाने के लिए पर्याप्त कारण होने चाहिए. जब तक नौकरी में ईमानदारी से काम करोगे IAS Transfer Posting होता रहेगा. नीचे एक उदाहरण भी दिया गया है.

डीएम (DM) क्या है? DM कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

कुछ साल पहले हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के तबादले की खबर खूब चर्चा में रही. अधिकारी को 28 सालों के भीतर 50 से ज्यादा तबादले मिले. 53वीं बार उन्हें पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया. बता दें कि 1991 बैच के आईएएस अधिकारी खेमका की गिनती बेहद ईमानदार अधिकारियों में होती है. वे हमेशा गलत पर खुलकर बोलते और एक्शन लेते रहे. उनके तबादले की एक वजह ये भी हो सकती है.

ashok khemka isa 1991

खेमका से पहले भी कई अधिकारी तबादलों से जूझते रहे. इस लिस्ट में दूसरा नाम विनीत चौधरी का है. हिमाचल प्रदेश के 1982 आईएएस बैच के अफसर विनीत चौधरी का 31 साल के करियर में 52 बार ट्रांसफर हुआ. पंजाब कैडर के कुसुमजीत सिधू का 46 बार ट्रांसफर हुआ. वहीं असम-मेघालय कैडर के विंस्टन मार्क सिम्सन को 36 साल के करियर में 50 बार तबादले की गाज सहनी पड़ी.

कैडर अधिकारियों का ट्रांसफर

IAS Transfer Posting कैडर अधिकारियों का ट्रांसफर नियमतः केंद्र सरकार और राज्य सरकार के परामर्श से किया जाता है. केंद्र सरकार, संबंधित राज्य सरकारों (जिस राज्य में ट्रान्सफर करना है) की सहमति से एक कैड़र के अधिकारी का ट्रांसफर दूसरे कैडर में कर सकती है. हालांकि, हाल ही में कुछ ऐसा मामला देखा गया है जिसमें यह नियम सिर्फ अधिकारियों के बीच होने वाले विवाहों में लागू किया गया है.

युपीएससी (UPSC) क्या है युपीएससी एग्जाम की पूरी जानकारी

ऐसे मामले में एक अधिकारी को उसके जीवनसाथी के कैडर में ट्रांसफर किया गया है. कुछ मामला ऐसा भी देखा गया है जिसमें पति औऱ पत्नि दोनों को किसी तीसरे कैडर में एक साथ भेज दिया गया हो. अंतर्रराज्यीय कैडर ट्रांसफर के कुछ नियम इस प्रकार हैं…

  • अंतरराज्यीय ट्रांसफर करने की अनुमति अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के सदस्यों के अखिल भारतीय सेवा के अन्य सदस्य के साथ विवाह करने पर दी जाएगी, जहां अधिकारी या संबंधित अधिकारियों ने बदलने की मांग की है.
  • अंतरराज्यीय कैडर ट्रांसफर करने की अनुमति असाधारण मामलों में चरम कठिनाई के आधार पर भी दी जा सकती है.
  • अंतर–कैडर ट्रांसफर अधिकारी के गृह राज्य में किए जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • विवाह के आधार पर अंतर–कैडर ट्रांसफर के मामले में, प्रथम अनुरोध में यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि एक अधिकारी का कैडर उसके या उसकी जीवनसाथी के कैडर को स्वीकार करता है.
  • सिर्फ उन्हीं मामलों में जहां दोनों ही राज्य दूसरे जीवनसाथी को स्वीकार करने से इनकार कर दें, वहां भारत सरकार द्वारा उन अधिकारियों का ट्रांसफर किसी तीसरे कैडर में किए जाने पर विचार किया जाएगा, यह ऐसे ट्रांसफर के लिए संबंधित कैडर की सहमति के विषयाधीन होगा.
  • अखिल भारतीय सेवा अधिकारी के केंद्रीय सेवा/ राजकीय सेवा/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / किसी अन्य संगठन में नौकरी कर रहे अधिकारी से होने पर उनके अंतर कैडर ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अत्यधिक कठिन परिस्थिति में अंतर कैडर ट्रांसफर के उद्देश्यों के लिए, आवंटित राज्य के जलवायु या वातावरण के कारण अधिकारी या उसके परिवार के जीवन पर खतरा और अधिकारी या उसके परिवार को गंभीर स्वास्थ्य समस्या के खतरे को शामिल करने के लिए परिभाषित करना चाहिए.
  • खतरा या स्वास्थ्य के आधार पर अनुरोध के मामलों में, स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी या कम से कम दो स्वतंत्र विशेषज्ञों के समूह के आकलन पर अंतिम फैसला करने का अधिकार केंद्र सरकार को होता है.
  • यदि खतरे या स्वास्थ्य के आधार पर किया गया अनुरोध सही पाया जाता है तो केंद्र सरकार उस अधिकारी को उसके पसंद के राज्य में तीन वर्षों की प्रतिनियुक्ति पर भेज सकती है. तीन वर्ष की अवधि के बाद स्थिति का फिर से आकलन किया जा सकता है और यदि स्थिति अभी भी चिंताजनक हो तो केंद्र सरकार अधिकारी का ट्रांसफर उस राज्य में स्थायी रूप से कर सकती है.

कैडर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

IAS Transfer Posting में Deputation का भी बहुत बड़ा रोल है. मूल सेवा स्थान अथवा संवर्ग से तात्कालिक अथवा विशेष अथवा आकस्मिक परिस्थितियों में, अथवा विशेष प्रयोजन से, अथवा विशेष पद के लिये, अथवा किसी विशेष संवर्ग के लिए जब किसी कर्मचारी, अधिकारी को किसी काम के लिये अथवा किसी विशेष पद के लिये, अथवा निश्चित समय के लिए अपने मूल सेवा संवर्ग अथवा नियुक्ति स्थान के लियेनामित किया जाता है तो इस प्रकार का पदस्थापन प्रतिनियुक्ति (Deputation) कहलाता है.

समय का सदुपयोग कैसे करें ? Importance Of Time

कैडर अधिकारी को केंद्र सरकार या दूसरे राज्य की सरकार या किसी कंपनी, संगठन या निजी निकाय, जो पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से केंद्र सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार के स्वामित्व में या नियंत्रण में हो, सेवा के लिए प्रतिनियुक्त किया जा सकता है.

प्रतिनियुक्ति का एक प्रावधान यह है कि कैडर अधिकारी किसी संगठन या निजी निकाय में, जो शामिल है या नहीं, जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से राज्य सरकार, एक नगर निगम या एक स्थानीय निकाय के स्वामित्व या नियंत्रण के अधीन है, जिस कैडर में वह है, के राज्य सरकार द्वारा, सेवा देने के लिए प्रतिनियुक्त किया जा सकता है और वह किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन, किसी स्वायत्त निकाय, जो सरकार द्वारा नियंत्रित न हो, या एक निजी निकाय, राज्य सरकार के साथ विचार विमर्श में केंद्र सरकार  द्वारा जिस कैडर में उसका चयन हुआ हो, में सेवा देने के लिए भी प्रतिनियुक्त किया जा सकता है. लेकिन, यह प्रावधान भी है कि किसी कैडर अधिकारी को किसी भी संगठन या निकाय में आईटम (ii) में दिए गए प्रकार में बिना उसकी सहमति के प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सकता है.

कैडर अधिकारियों की पोस्टिंग

  • राज्य कैडर के मामले में कैडर पदों पर सभी नियुक्तियां राज्य सरकार द्वारा की जाती है.
  • केंद्र सरकार, राज्य सरकार या राज्य सरकारों के साथ परामर्श में, भारतीय प्रशासनिक सेवा (कैडर निर्धारण) विनियम,1955 की अनुसूची के आईटम 1 में दिए गए संबंधित राज्य के लिए निर्धारत सभी या निर्धारित किसी भी कैडर पदों का निर्धारण कर सकती है.
  • कैडर अधिकारी पदोन्नति, सेवानिवृत्ति, राज्य के बाहर प्रतिनियुक्ति या दो माह से अधिक के प्रशिक्षण के मामलों को छोड़कर निर्धारित न्यूनतम कार्यकाल तक अपने कार्यालय में बना रह सकता है.
  • कैडर अधिकारी को न्यूनतम निर्धारित कार्यकाल से पहले, इन नियमों को शामिल करने वाले अनुसूचि में निर्दिष्ट न्यूनतम कार्यकाल समिति की सिफारिश पर ही ट्रांसफर किया जा सकता है.

कैडर नियमों के तहत कुछ असाधारण स्थितियां

  • राज्य सरकार एक कैडर अधिकारी को उसके पूर्व कैडर पद पर तब तक बनाए रख सकता जब तक केंद्र सरकार का अनुमोदन प्रभावी हो और कथित पूर्व कैडर पद कथित अनुसूचि के आईटम 5 में निर्धारित संख्या में एक अतिरिक्त होना समझा जाएगा.
  • संबंधित राज्य सरकार, राज्य कैडर या संयुक्त कैडर में प्राप्त पद के संदर्भ में, जैसा मामला हो, शायद, छुट्टी जो छह माह से अधिक की न हो, की व्यवस्था करने के उद्देश्य से, एक अकेले कैडर अधिकारी द्वारा एक ही समय में कोई भी दो कैडर पद या एक कैडर पद और उसके समकक्ष पद पर बने रहने का निर्देश दे सकता है.

10 ऐसे आईएएस अधिकारी जो बाद में नेता बने

  • एक राज्य में एक कैडर पद किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा नहीं भरा जाना चाहिए जो कैडर अधिकारी न हो सिवाए इसके कि उस पद को भरने के लिए कोई उपयुक्त कैडर अधिकारी उपलब्ध न हो या वह पद तीन माह से अधिक समय से खाली पड़ा हो।
  • इसके अलावा, राज्य सरकार को ऐसा व्यक्ति जो कैडर अधिकारी नहीं है, को तीन माह से अधिक अवधि के लिए उसके पद पर बनाए रखने हेतु केंद्र सरकार से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करना होगा।
  • केंद्र सरकार के अनुमोदन के बिना कैडर पद को छह माह से अधिक अवधि के लिए खाली या निलंबन अवस्था में नहीं रखा जाएगा।
  • इस उद्देश्य के लिए, राज्य सरकार निम्नलिखित मामलों के संदर्भ में केंद्र सरकार के लिए रिपोर्ट तैयार करेगीः– प्रस्ताव का कारण, अवधि जिसके लिए राज्य सरकार पद को खाली रखने या पद को निलंबित रखने का प्रस्ताव दे रही है, प्रावधान,यदि कोई हो तो, पद के मौजूदा अधिकारी के लिए किया और क्या इसे पद को खाली रखने या निलंबित रखने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था की गई है, और यदि हां, ऐसी व्यवस्था का ब्यौरा।

Conclusion IAS Transfer Posting

सरकारी नौकरी में IAS Transfer Posting के लिए कई नियम कानून बनाया गया है. बहुत पहले कि बात करें तो, आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए राजनीतिक सिफारिशें अधिकारियों के बीच संरक्षण देने के लिए सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों का शक्तिशाली हथियार थीं. लेकिन, नई सुधार प्रणाली से अधिकारियों का कार्य क्षेत्र राजनीतिक सरकार से अलग तरीके से निर्दिष्ट किया गया है और लोगों को वास्तव में लगता है कि नौकरशाह किसी और के लिए काम नहीं कर रहा है.

You May Also Read

Rajiv Gandhi Khel Ratna Award Winners List in Hindi

किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें?

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

Interesting Fact of World दुनिया की रोचक बातें !

सवेरे जल्दी उठने के दस फायदे और तरीके ! Top 10 Interesting of Early to Rise

अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है, तो आप अपनी Website Guruji Tips पर बने रहे यहां हम लगातार नई नई जानकारी शेयर करते रहते हैं.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *