How To Change Domain Name Server Details डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने के लिए Name Server Change करना ही होता है. Name Server Change Hosting Server के अनुसार किया जाता है. एक प्रश्न यह भी उठता है क्या Name Server Change किये बिना वेबसाइट संभव नहीं है. यह संभव है यदि डोमेन और होस्टिंग दोनों ही एक कंपनी से लिया गया हो और वेबसाइट सही नए डोमेन का सही नाम सर्वर अपडेट करता हो. वैसे इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है. यह बहुत ही आसान काम है.
कैसे जाने मेरा पैशन क्या है? How to find my passion?
डोमेन का Name Server कैसे बदले?
Name Server Change करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए?
- डोमेन नाम
- डोमेन कण्ट्रोल पैनल का लॉग इन डिटेल्स
ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging
जिस डोमेन का Name Server Update करना है उसके Control Panel में लॉग इन करें.
- अब जिस किसी डोमेन का बदलना है उसे ओपन करें. जैसा की नीचे स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.
डोमेन को होस्टिंग सर्वर से कैसे कनेक्ट करें
- अब यहाँ Name Server पर क्लिक करना है. जैसा की स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.
Hosting company की तरफ से जो Server Details दिया गया है. उसे यहाँ Copy Paste कर दें. टाइप करने में गलती हो सकता है इसीलिए रिस्क नहीं लें.
Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.
- Details Copy Paste करने के बाद Update Name Servers पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक मेसेज डिस्प्ले होगा जो नीचे स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.
अब बदले गए डोमेन का सर्वर डिटेल्स अपडेट हो चुका है. लेकिन अक्सर प्रोसेस कम्पलीट होने में 4 घंटा का समय ले लेता है. लेकिन, अधिकतर समय 10 से 20 मिनट में काम हो जाता है.
Top 10 Important Blogging Myths in Hindi
डोमेन होस्टिंग से रिलेटेड अन्य किसी हेल्प के लिए कमेंट कर सकते हैं. इससे पिछले पोस्ट में Domain और Hosting से संबंधित कई पोस्ट publish पब्लिश किया जा चुका है. Domain, Hosting, Blogging, WordPress tool, इन से जुड़ी जानकारी Resource Category के अन्दर पब्लिश किया गया है. यदि आप कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट में बताएं उसके बारें में भी पोस्ट पब्लिश किया जायेगा.
You May Also Read
वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए 10 महत्वपूर्ण प्लगइन Top 10 WP Plugin
ब्लॉग्गिंग कैसे करें Blogging Kaise Kare
ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?
Blogging में सफलता प्राप्त करने का मतलब क्या है ?
कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student