WordPress Blog Migrate Kaise Kare How to migrate WordPress Blog वर्डप्रेस ब्लॉग माइग्रेट कैसे करें मतलब वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग को एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर कैसे ट्रान्सफर करें? आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारें में जानेंगें. लेकिन इससे पहले एक प्रश्न उठता है आखिर होस्टिंग बदलने की जरूरत क्यूँ हुई? ब्लॉग का होस्टिंग बदलने में कुछ समय लग जाता है और फिर सावधानी से डाटा को एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर ले जाना वो भी बिना ट्रैफिक लोस किये हमारी वेबसाइट जिस सर्वर पर है उसी पर रहने दें, क्यूँ बदले. यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है. मेरा मनना है जब तक जरूरत नहीं हो होस्टिंग सर्वर नहीं बदलना चाहिए. लेकिन यदि पुराने होस्टिंग सर्वर से समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्या उत्पन्न होते जा रहा है तो जरूर होस्टिंग बदल लेना चाहिए.
कैसे जाने मेरा पैशन क्या है? How to find my passion?
Table of Contents
ब्लॉग माइग्रेशन क्यूँ करना पड़ता है?
इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन सबसे मुख्य कारण पुराना होस्टिंग अब ज्यादा ट्रैफिक हैंडल नहीं कर पा रहा है और उसमें अपग्रेड करने के लिए अच्छा विकल्प नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि होस्टिंग में कुछ समस्या हो जाता है. जैसे ईमेल, स्पेस, बैंडविड्थ सिक्यूरिटी फीचर इसके अलावे और भी कई समस्या है. अभी कुछ दिन पहले गुरूजी टिप्स ब्लॉग का भी होस्टिंग बदला गया है. मैं इस ब्लॉग का होस्टिंग क्यूँ बदला इसके बारें में डिटेल इनफार्मेशन रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट दिया गया है. पहले वेबसाइट का होस्टिंग बदलना समस्या था. इसके लिए टेक्निकल होना जरूरी था. लेकिन अब होस्टिंग बदलना समस्या नहीं है. आप जिस भी कंपनी का Hosting Purchase करते हैं वो वेबसाइट माइग्रेट करके देती है. यदि वो माइग्रेशन नहीं देती है तो सपोर्ट देती है. वैसे भी वर्डप्रेस ब्लॉग का साईट माइग्रेशन बहुत आसान है.
ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging
माइग्रेशन से पहले कुछ जरूरी बातें
- ब्लॉग माइग्रेशन से पहले साईट का फुल बैकअप जरूर रखना चाहिए. क्यूंकि किसी भी ब्लॉगर के लिए कंटेंट ही उसका जमा धन है. वह कंटेंट से ही पैसे कमाता है. यदि माइग्रेशन करनेसे कोई डाटा लोस हो गया और पुराने होस्टिंग से डाटा बैकअप की बात करोगे तो वह बैकअप के लिए वह कुछ एडिशनल चार्ज करता है.
- जो भी एक्स्ट्रा प्लगइन है उसे डीएक्टिवेट कर डिलीट कर देना चाहिए.
- पुराना डेटाबेस बैकअप फी डिलीट कर दें.
- यदि W3 TOTAL CACHE PLUGIN का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उससे Catche File Delete कर उसे डीएक्टिवेट कर डिलीट भी कर सकते हैं.
- यदि साईट कई थीम इनस्टॉल है तो उसका बैकअप लेकर Unused WordPress Theme डिलीट कर दें.
- Spam, Trash Comment और Post Delete कर दें.
WodPress Blog Migrate Kaise Kare
Worpress Blog Migrate करने का दो तरीका है. पहला Manual Migration जो Cpanel की मदद से किया जाता है. दूसरा Plugin की मदद से माइग्रेशन किया जाता है. Plugin से Migrate करना ज्यादा आसान तरीका है. इसके लिए एक प्लगइन इनस्टॉल करना है. और इस प्लगइन की मदद से डाटा Export और Import करना है. लेकिन Manual Migration में File और Database दोनों का बैकअप लेना होगा फिर दोनों को अपलोड कर Database usename और Password Update करना होगा. इसके Technical Knowledge का होना जरूरी है. यदि ब्लॉग माइग्रेशन का Paid Service लेना चाहते हैं तो Contact us Page पर कांटेक्ट कर सकते हैं. वैसे यह काम बहुत आसान है. इसके लिए कुछ Steps Follow करना होगा.
Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.
Step By Step Guide To Migrate Blog
#1 Step Login to WordPress
जिस वेबसाइट को माइग्रेट करना है उसके एडमिन कण्ट्रोल पैनल में लॉग इन करें.
#2 Install Plugin
अब All in One WP Migration Plugin Install करना है. नीचे Screen Short भी दिया गया है. इस प्लगइन का Active Installation 1+ Million (दस लाख से ज्यादा) है. इसका मतलब है यह प्लगइन बहुत ही उपयोगी है.
यह प्लगइन इनस्टॉल करते ही 25% Migration का काम पूरा हो गया. Plugin Install कर इसे Activate करना है. Activate करते ही Left side में प्लगइन दिखने लगता है.
#3 Step Export And Import File
प्लगइन पर क्लिक कर Export पर Click करें. जैसा कि नीचे स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है. Export पर क्लिक करते ही file export हो जायेगा इसे डाउनलोड कर लेना है.
Export To क्लिक करते ही कई आप्शन मिलेगा लेकिन, यहाँ File पर क्लिक करना है. प्लगइन फाइल का बैकअप फाइल बना देगा इसे दोएन्लोअद कर लेना है. जैसा की स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.
अब नए होस्टिंग अकाउंट में लॉग इन करना है जहाँ साईट को ट्रान्सफर करना चाहते हैं. फिर से All in One WP Migration Plugin Install करना है. अभी यह ब्लॉग का फाइल बिलकुल खली है. यहाँ Export की जगह import पर क्लिक कर Download फाइल को Import कर लेना है. जैसा की नीचे स्क्रीन शोर्ट में दिया गया है.
File Import करते ही वेबसाइट माइग्रेट हो जायेगा. Import Process कम्पलीट होते ही Message Display होगा Your data has been imported successfully. अब जैसा Permalink पुराने वेबसाइट में था वैसा Set कर लें. आपकी वेबसाइट का 99% Migration Complete हो चुका है.
#4 Update Name Server Details
अब Name Server Details update कर दें. Website नए होस्टिंग से Data Fetch होगा. Name Server Kya Hai और Name Server कैसे अपडेट करें. इसके लिए पोस्ट पुब्लिस किया जा चुका है. यदि कोई समस्या हो तो Comment में पूछ सकते हैं.
You May Also Read
ब्लॉग्गिंग कैसे करें Blogging Kaise Kare
High Quality Content Kaise Likhe Case Study
ब्लॉग्गिंग में सफलता कैसे पायें Blogging Me Safalta
कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student
ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?
Conclusion Site Migration
किसी अन्य पोस्ट में Manual Site Migration के बारें में बताया जायेगा. वैसे यह सबसे आसान तरीका है इसके लिए टेक्निकल जानकारी की जरूरत नहीं है. अभी कुछ दिन पहले Guruji Tips मतलब इस ब्लॉग का भी होस्टिंग बदला गया है. जिसके बारे में Detal post publish किया गया है. आप उसे पढ़ सकते है. Guruji Tips Blog का Hosting क्यूँ बदला गया? अन्य किसी सहायता के लिए कमेंट करें. क्या आपका ब्लॉग Guruji Tips Blog Directory में सबमिट है यदि नहीं तो अभी सबमिट करे Submit Blog to Guruji Tips Blog Directory.
People May Search : worpress blog miration, site migrtion without traffic loss, wordpress blog migration plugin, wordpress blog migrate kaise kare,
hello sir, mujhe aapki di gayi jankari bohot achchi lagi hai, mene bhi abhi hostinger se hosting li hai aur mene bohot try kiya hosting migrate karne ki lekin har bar kuch error aa jata hai to kya aap mere liye meri hosting migrate kar sakte hai.
Ji bilkul kardunga aap bataye.
Sir ji maine ye process try kiya hai. Domain pointing karne ke lye jab jate hain to domain ki jagah ip address show karta hai use kaise thik kar sakte hain ye mujhe bataiye.
Hosting me ya Domain control panel kaha problem hai.