How to Change username in Snapchat, स्नैपचैट में यूजरनेम कैसे बदलें? सबसे पहले तो एक बात बताओ क्या आप स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हो?
आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई कोई है जिसने स्नैपचैट का इस्तेमाल नहीं किया हो। स्नैपचैट सिर्फ चैट करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई काम में इस्तेमाल होता है।
समय, जगह और लोगों के अनुसार इसका इस्तेमाल अलग अलग है। यदि कोई सिंगल है तो डबल होने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करता है और जो डबल है वह STREAK की बात करता है। यहाँ तो कुछ सिंगल भी STRAK में विश्वास रखते हैं।
Table of Contents
Snapchat Username Kya Hota Hai स्नैपचैट यूजरनेम क्या होता होता है?
Snapchat Username, स्नैपचैट यूजरनेम एक तरह का पता है। जैसे हम सब का एक पता है जी हाँ वहीं जो आप समझ रहे हैं Address।
एक लड़का जब भी महिला मित्र को ढूँढता है तो हमेशा Snapchat Username का ही इस्तेमाल करता है। अब बिल्कुल अच्छे से समझ या गया होगा Snapchat Username Kya Hota Hai.
यह एक तरह का अनलाइन पता है, जिससे किसी व्यक्ति विशेष को स्नैपचैट पर ढूंढ सकते हैं। नीचे एक चित्र में इसे सही से दिखाया गया है।
ऊपर जो लाल रंग से अंकित किया गया है वही यूजरनेम हैं। मूलतः इसी से किसी व्यक्ति विशेष की पहचान स्नैपचैट पर किया जाता है।
ऊपर चित्र में लाल डब्बे के अंदर यूजरनेम है। स्नैपचैट पर किसी का पहचान करने का तरीका सिर्फ यूजरनेम ही है। क्यूंकि यह प्रोफाइल फोटो या डीपी नहीं होता है।
चाँद धरती से कितना दूर है | Distance of Moon from
Why Snapchat username Change
स्नैपचैट यूजरनेम बदलने का मकसद क्या है? कई बार मचलते जवानी में जब नसे भींगना शुरू होता है इंसान गलती कर बैठता है। क्यूंकि इंसान गलतियों का पुतला है।
अभी कुछ दिन पहले की बात है एक लड़की जिसकी उम्र 15 साल थी। उसने स्नैपचैट पर की पुरुष मित्र बनाया उसके दिल की कुछ महत्वपूर्ण और प्राइवेट बात कर ली।
अब वो पुरुष मित्र उस लड़की के पीछे हाथ धोकर नहीं बल्कि, नहा के उसके पीछे पर गया। अब ऐसी स्थिति में कोई स्नैपचैट का इस्तेमाल तो बंद नहीं करेगा।
इस स्थिति में सबसे सही यूजरनेम बदलना रहता है। क्यूंकि, यह कोई भी यूजर का मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी नहीं देख सकता है।
यह व्हाट्सप्प से थोड़ा अलग लेकिन बहुत ही मजेदार Messaging Application है। यहाँ यूजर का पहचान गोपनीय राहत है।
What is Domestic Violence Complete Guide in Hindi घरेलु हिंसा क्या होता है?
How to change Snapchat username
Snapchat Username Kaise Change Kare, अब मुद्दे की बात कर लेते हैं। यूजरनेम बदलना कोई बाहुबली को लड़ाई में हराने जैसा नहीं है। बल्कि यह ठीक वैसे ही है जैसे कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया था।
कटप्पा ने बाहुबली को कैसे मारा इसका जवाब भी मिल गया। इसीलिए यूजरनेम बदनले से पहले नीचे कमेन्ट में जरूर बता देना यह लेख / जानकारी, लिखने का अंदाज कैसा है।
वैसे स्नैपचैट अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर भी इसके बारें में जानकारी उपलब्ध कारवाई है। लेकिन, जितना आसानी से एक मस्ती भरे अंदाज में यहां (Guruji Tips) पर बताया गया है, वैसे कहीं और बताया ही नहीं जा सकता है।
नीचे एक फोटो का फोटो है जिसे हमने स्नैपचैट के ऑफिसियल वेबसाईट से लिया है।
What are the legal rights of married women in India full guide in Hindi
Steps to change Snapchat Username
How to change username in Snapchat, इसके लिए एक छोटा सा काम करना है और अपने पुराने पहचान से छुटकारा। जब भी कोई बवाल हो जाए पहचान बदल लो।
स्नैपचैट यूजरनेम बदलने के लिए सबसे पहले अपने स्नैपचैट में लॉगिन करना है। यदि पहले से लॉगिन है तो इस अप्पलीकेशन को खोलना है।
अब अपने प्रोफाइल फोटो जो कि लेफ्ट साइड सबसे ऊपर है उसे छूना है मतलब खोलना है आपके सुविधा के लिए नीचे चित्र दिया गया है।
Step 1 to Change username in Snapchat
यहां प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करते ही कुछ ऐसा दिखेगा। सबसे ऊपर प्रोफाइल फोटो है। नीचे नाम और नाम के नीचे यूजरनेम है।
Snapchat Username Kaise Change Kare, इसके लिए अब गियर पर क्लिक करना है जो दाहिनी तरफ सबसे ऊपर दिख रहा है।
अरे मेरी जान यहां नहीं अपने फोन के स्नैपचैट में करना है। ये तो सिर्फ फोटो है।
Step 2 to Change username in Snapchat
गियर पर क्लिक करते ही कुछ ऐसा आपके सामने दिखेगा जो नीचे एक फोटो में दर्शाया गया है। गोपनीय जानकारी जैसे ईमेल, फोन नंबर, जन्म दिवस को छुपने के लिए उसे काला कर दिया गया है।
Step 3 to Change username in Snapchat
अब यूजरनेम के आगे जो तीर का निशान है उसे छूना है वैसे तो यूजरनेम पर भी छूने से काम चल जाएगा। यूजरनेम पर छूते ही कुछ ऐसा दिखेगा जो नीचे फोटो में दर्शाया गया है।
Step 4 to Change username in Snapchat
Change Username को छूते ही खेला हो जाएगा। लेकिन, ध्यान रहें जब भी यूजरनेम बदला जाता है स्नैपचैट एक चेतावनी देता है। यदि आपने अपना यूजरनेम बदला तो अगले एक साल तक नहीं बदल सकते हैं।
इसके आलवे एक साल में सिर्फ एक बार ही यूजरनेम बदल जा सकता है। इसके साथ ही पुराना यूजरनेम का इस्तेमाल न आप कर सकते हैं न ही कोई और।
नीचे दिए गए फोटो में चेतावनी देख सकते हो। इसीलिए सोच समझ कर यूजरनेम बदलना चाहिए। क्यूंकि बिना पढ़ें यूजरनेम बदलने से फायदा की जगह नुकसान भी हो सकता है।
Step 5 to Change username in Snapchat
यहां Continue करते ही यूजरनेम बदल सकते हो। अब जो भी यूजरनेम पसंद हो उसे अपना लें। इसके आलवे यदि स्नैपचैट से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए नीचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं।
कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है Legal Rights of Couples
Snapchat Username Change QnA
शायद आपके मन में एक सवाल हो यदि कोई इंसान खासकर निबबी एक निब्बआ से परेशान होकर यदि अपना यूजरनेम बदल लेती है और पुराना वाला यूजरनेम किसी दूसरे निबबी के हाथ लग जाता है तो अब पुराना वाला निब्बआ नए वाले निबबी को परेशान करेगा?
जी नहीं ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है क्यूंकि, पुराना यूजरनेम अब कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। स्नैपचैट वालों ये सब हमसे पहले सोच लिया था। ऐसी हरकत निकट भविष्य में संभव हो सकता है।
स्नैपचैट का इस्तेमाल
स्नैपचैट एक तस्वीर और संदेश भेजने वाला मोबाइल एप है, जिसे इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन ने बनाया है। इसकी एक खासियत ये है कि इसमें भेजा जाने वाला कोई भी संदेश अपने आप ही मिट जाता है।
संदेश मिटने वाला यह काम सिर्फ स्नैपचैट में ही संभव है। वैसे तो WhatsApp में भी यह सुविधा है लेकिन, इसे लगाना पड़ता है।
संदेश मिटने, फोटो, ईमेल, और फोन नंबर की गोपनीयता बनी रहती है। आज के दौर में यह एक तरह का डेटिंग अप्पलीकेशन का भी काम कर रहा है।
You May Also Read
INTERNET से पैसा कैसे कमायें Make Money From Internet
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
Symmary How to Change username in Snapchat
How to change username in Snapchat, इससे संबंधित सभी जानकारी इस लेख में दिया गया है। इसके आलवे भी यदि आपका कोई सवाल जवाब है तो नीचे कमेन्ट में जरूर सलाह मशवरा कीजिए।
लगभग सभी सोशल मीडिया में यूजरनेम का विकल्प दिया गया है। क्यूंकि, इसके बिना किसी व्यक्ति विशेष को सोशल मीडिया पर नहीं ढूंढ सकते हैं।
यूजरनेम होने की वजह से बहुत आसानी से किसी को भी उसके यूजरनेम की मदद से ढूंढ सकते हैं। कई बार आपने बैनर देखा होगा जहां Facebook.com/……………… इस ………………………….. वाले जगह पर यूजरनेम लिखा होता है।