Top 5 Best WordPress SEO Plugin in Hindi वेबसाइट बनाने के लिए कई फ्रेम वर्क पहले से भी था लेकिन, जब 27 May 2003 को WordPress release हुआ तो वेबसाइट डेवलपमेंट में नई क्रांति सी आ गई. आज वर्डप्रेस की मदद से बहुत कम खर्च और बहुत कम समय में वेबसाइट बन जाता है. समय के साथ ब्लॉग्गिंग एक नए बिज़नस के रूप में उभर कर सामने आया. अब यूँ कहें ब्लॉग्गिंग की वजह से वर्डप्रेस का नाम हुआ या वर्डप्रेस की वजह से ब्लॉग्गिंग आसान हो गया यह कहना बहुत मुश्किल है. ब्लॉग्गिंग में ब्लोग्गेर्स को ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक चाहिए और ट्रैफिक के लिए ब्लॉग का SEO करने आना चाहिए. वर्डप्रेस ब्लॉग SEO के लिए कुछ WordPress SEO Plugins है जिसका इस्तेमाल कर ब्लॉग पर बहुत अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है. आज के इस पोस्ट में हम Top 5 Best SEO Plugin के बारें में बात करने वाले हैं.
Table of Contents
Top 5 Best SEO Plugins
वर्डप्रेस ब्लॉग या किसी भी अन्य फ्रेम वर्क पर बने वेबसाइट पर ट्रैफिक के लिए SEO बहुत जरूरी है. प्लगइन की मदद से आसानी से SEO किया जा सकता है. वर्डप्रेस इनस्टॉल करते ही कुछ प्लगइन भी इनस्टॉल करना होता है. प्लगइन में Title, Description और Keyword डालने का Option available रहता है. इससे Search Engine आसानी से Keyword ढूंढ पाता है.
#1 All In SEO Plugin
All In One SEO Plugin में पहले Title, Description और Keyword डालने का विकल्प था साथ ही Social Media के लिए भी Title, Description और image Upload करने का विकल्प भी मजूद था. लेकिन कुछ दिनों पहले इसमें अपडेट और अब सिर्फ Website के लिए Title और Description डालने का ही विकल्प है.
All In One SEO Plugin Setup Guide for WordPress Blog
#2 Yoast SEO Plugin
Yoast SEO Plugin भी बहुत ही अच्छी WordPress SEO Plugin है. कुछ ब्लोग्गेर्स All in One SEO तो कुछ Yoast SEO Plugin इस्तेमाल करने को बोलते हैं. देखा जाये तो दोनों ही अच्छी प्लगइन अच्छी है. इन दोनों में से जो सही लगे उसे इस्तेमाल करें. इस प्लगइन में Customization के कई विकल मौजूद है.
Yoast Plugin Setup Guide for WordPress Blog
#3 Rich Snippet WordPress Plugin
Roch Snippet WP Plugin का इस्तेमाल बहुत कम लग कर रहे हैं. क्या कभी Google Search में star (*) Ranking के साथ search result देका है. नीचे स्क्रीन शोर्ट देख सकते हैं. स्टार रैंकिंग से ट्रैफिक में काफी improvement मिलता है. नीचे कुछ Rich Snippet WP Plugin का लिस्ट दिया गया है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Schema markup से भी Rich Snippet का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कुछ Rich Snippet Plugin है. जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है.
#4 Image Compression Plugin
WordPress SEO के लिए Page का Size बहुत कम होना चाहिए. जिससे जल्दी से पेज लोड हो जाये. कई बार ऐसा होता है जब फोटोशॉप या पेंट से कोई इमेज बनाया जाता है तो उसका साइज़ बहुत बड़ा होता है. लेकिन Upload करते समय Image का साइज़ छोटा होना चाहिए. इसके लिए कई WordPress Plugins है लेकिन ज्यादा Plugin के इस्तेमाल से वेबसाइट का लोड टाइम बढ़ जाता है. यह काम Plugin Upload किये बिना भी हो सकता है. वैसे कुछ प्लगइन का नाम नीचे दिया गया है लेकिन इसका इस्तेमाल किये बिना भी Image size compress कर सकते हैं.
- Smush Image Compression and Optimization
- Compress JPEG & PNG images
- EWWW Image Optimizer
- ShortPixel Image Optimizer
जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है WordPress पर कम से कम Plugin होना होना चाहिए. जितना कम Plugin होगा वेबसाइट उतनी जल्दी और फ़ास्ट लोड होती है. अब यह जानेंगें प्लगइन के बिना इमेज कॉम्प्रेस कैसे करें. किसी भी वेबसाइट पर इमेज अपलोड करते समय उसे किसी वेबसाइट से Compress कर लेना चाहिए. Plugin भी यही करता है. जो इमेज वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है प्लगइन उसे कॉम्प्रेस कर उसका साइज़ कर देता है. यह Manually भी किया जा सकता है. कुछ दिनों तक मैं भी Image Compress Plugin का इस्तेमाल करता था लेकिन, अब नहीं करता हूँ. वेबसाइट पर इमेज अपलोड करने से पहले उसे Compress कर देता हूँ. कुछ वेबसाइट का लिस्ट नीचे दिया गया है जहाँ से Image Compress कर सकते हैं.
- https://compressjpeg.com/
- https://tinypng.com/
- http://compressimage.toolur.com/
- http://www.imageoptimizer.net/Pages/Home.aspx
- http://resizeimage.net/
ऊपर दिए गए website की मदद पहले Image Compress कीजिये फिर इसे Upload कीजिये. इससे एक्स्ट्रा प्लगइन भी इनस्टॉल नहीं करना होगा और Image Compress भी हो जायेगा.
#5 Cache Plugin
किसी भी वेबसाइट का फ़ास्ट लोड होना भी एक अच्छा SEO Signal है. ऐसे में जितना हो सके Fast Loading Site बनाना चाहिए. वेबसाइट फ़ास्ट लोड हो इसके लिए Cache Plugin Use करना चाहिए. WordPress.Org के Plugin Sectoion में Cache Plugin है. लेकिन कुछ अच्छी प्लगइन का लिस्ट नीचे दिया गया है, जिसे जरूर उसे करें. Cache का मतलब है वेबसाइट का कुछ Temporary Data Broser में इनस्टॉल करना. ऐसा करने के लिए plugin का इस्तेमाल किया जाता है और जब भी यूजर की तरफ से Request किया जाता है वेबसाइट जल्दी लोड हो जाता है. क्यूंकि आज यूजर के पास कई वेबसाइट है जहाँ उसे इनफार्मेशन मिल सकता है. ऐसे में यदि वेबसाइट जल्दी लोड नहीं होगा तो यूजर किसी अन्य वेबसाइट की तरह Move हो जाता है. इससे bounce Rate भी बढ़ जाता है जो SEO के लिए Harmful है.
You May Also Read
Google Analytics Performance Report कैसे चेक करें
ट्रैफिक लोस क्यूँ होता है? Why Traffic Loss
मुफ्त में व्यापार का प्रचार प्रसार कैसे करें Business Advertisement Tips
गुरूजी टिप्स ब्लॉग का होस्टिंग क्यूँ बदला गया? Hosting Tips
Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.
Coclusion Best SEO Plugin
ऊपर बताये गए प्लगइन इनस्टॉल कर बहुत आसानी से website का SEO कर सकते हैं. किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट में ऊपर बताया गया Plugins जरूर इनस्टॉल होना चाहिए. अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट में पूछ सकते हैं. ऊपर Image Optimization के लिए Plugin की जगह जो तरीका बताया गया है उसे ही Use करें. क्यूंकि जितना कम प्लगइन Use करोगे उतनी ही अच्छी बात है.
People May Also Search : top 5 best seo plugin, wordpress seo plugins, wordpress seo plugin free, wordpress seo tutorial.
bahot bahot sukriya dhanyawad aapke sare article muje bahot pasand aaye
sir jo theme ap use kar rahe hai us theme me right side header me ik advertisement ka widget bhi hai but us widget me ads code paste karo to ads show nahi hota hai or apne ap remove ho jata hai aisa kyo.
Ad Code Paste karte samay Text Mode me Ad code paste kijiye. yadi fir bhi koi issue ho to jaroor puchhiye.