WordPress Blog को SEO Friendly बनाने के लिए इसमें कुछ Changes करना होता है, कुछ Plugin Install करना होता है. इसके लिए दो Plugin है. All in One SEO Plugin और Yoast SEO Plugin. इस पोस्ट में हम जानेंगें कैसे All in One SEO Plugin WordPress में install करें जिससे SEO में ज्यादा से ज्यादा मदद मिलें. यह Plugin Completely Free है जिसे Michael Torbert ने Create किया है और अभी तक 3+ Million (30 लाख से ज्यादा) Website Owner अपने वेबसाइट पर इसका use कर रहे हैं.
कुछ ब्लोग्गेर्स SEO Kaise Kare यह Search करते रहते हैं. एक बात अपने दिमाग में बिठा लें. SEO से पहले Content Create करना चाहिए. Content के बिना SEO कैसे करेंगें. SEO से Website पर Traffic Generate हो जायेगा. लेकिन जब Users को Website पर कोई Data नहीं मिलेगा तो क्या होगा? user ने Google में कुछ Search किया किसी blog / Website का link दिखा जब लिंक पर क्लिक किया और वेबसाइट Visit किया तो Site Blank क्या आप ऐसी वेबसाइट पर दुबारा visit करेंगें? उम्मीद करता हूँ, कंटेंट का महत्व समझ आ गया होगा.
High-Quality Content Kaise Likhen Full Guide in Hindi
क्या कभी आपने सोचा है? WordPress के लिए Plugin क्यूँ जरूरी है. WordPress में Customization के कई options हैं और इसके लिए Coding सीखने की कोई जरूरत नहीं है. Basic HTML, PHP, Mysql, DataBase की जानकारी हो तो WordPress में Customization बहुत आसान है.
WordPress SEO के लिए WP SEO Plugin की क्या आवश्यकता है? SERP (Search Engine Result Page) में कंटेंट रैंक करवाने के लिए सर्च इंजन के Rules को follow करना होता है. किसी Web Content का Rank करने के लिए लगभग 200 Parametre Check किया जाता है. जिसमें से कुछ को Plugin की मदद से folow किया जा सकता है.
Table of Contents
All in One SEO Guide for Beginners
All In One SEO Plugin का Basic Version Free में WordPress.org पर उपलब्ध है. Normal Blog Site के लिए इसका free Version सही है. लेकिन यदि आपका Budget Allow करता हो तो Pro version (Price $ 97 – $ 699) Purchase कर सकते हैं. इसमें कुछ additional features जैसे video sitemaps, eCommerce SEO, 1 साल की professional support और कई अन्य विशेषताओं से साथ मिल जाता है. All in One SEO Plugin Setup के लिए पहले पहले Plugin Install कीजिये. Plugin install और Activate होने के बाद Settings में कुछ जरूरी Changes करें. All in One SEO Plugin settings Open करें या जब Cursor (Mouse Point) All In One SEO पर रखते हैं तो कई Options दिखता है. नीचे सभी options के बारें में Screen Short के साथ बताया गया है.
General Settings
इस Plugin में जो options है वह उपर के Screen Shorts में दिया गया है. पहले General Settings के अन्दर आने वाले Options के बारें में जानेंगें. General Settings page पर Canonical URLs को सेट करना है. Canonical URL duplicate content को Google penalty से बचाता है.
General Settings में ही नीचे करने पर Home Page Settings का option है. जिसमें. Home Page Title, Home Page Description, Home Page Keywords Set करना होता है, जो SEO के लिए यह जरूरी है.
Title Settings में Post Title Format से %blog_title% Remove कर दें. इससे URL छोटा रहता है. जिससे Search Engine Easily Post Title समझ पता है. इसके बाद Custom Post Type Settings है जिसमें, SEO for Custom Post Type Enable करें. SEO on only These post types में Posts और pages जरूर Check करें यदि Media (Image, Video) Optimize करना च्जहते हैं तो Media भी Check करें.
WebMaster Verification and Google Settings
जब Google Webmaster में लोगिन करते हैं तो एक फाइल Download कर Site Directory में upload करना होता है. लेकिन, All in One SEO Plugin सिर्फ Tracking Id से Google Webmaster tool, Bing webmaster tool, and Pinterest में verify किया जा सकता है. इससे Site Verify करने के लिए Blank Box में Verification Key Paste करें. Site का Traffic Check करने के लिए Analytics की जरूरत है. इसके लिए Google Settings के Analytic Tracking Id से Traffic Calculate कर सकते हैं.
Webmaster Tools से SEO कैसे करें?
NoIndex Settings
यह बहुत ही important Settings है. Archives Pages को NoIndex रखना चाहिए. जैसे Category, Date, Author, यदि आप चाहे तो Tag को भी NoIndex कर सकते हैं लेकिन इसे सही तरीके से Inxed करने पर फायदा ही है. 404 और Search Page के लिए भी NoIndex use करना चाहिए.
Next Option में XML Settings है, जिसमें Website का XML File Generate किया जाता है. जिसे Google Sitemap में Submit करना होता है.
Social Media Settings में Social Media Relaed Information देना होता है. यह बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है. Guruji Tips पर Social Media Settings Use नहीं किया जाता है.
Robots.txt File में Search Engine Boat और Crawler को Allow और DisAllow किया जाता है. Robots.txt File Kaisa Hona Chahiye इसके बारें में Detail Post Publish किया जा चुका है.
All In One SEO Plugin के लिए Basic Settings बस इतना ही है. यदि आपने कुछ और भी Try किया है तो Comment में जरूर बताएं.
You May Also Read
Difference Between Free and Paid WordPress Themes
WordPress Blog के लिए Theme का Selection कैसे करें?
Online Business Kya Hai aur Kaise Kare
WordPress Blog की Loading Speed Check Kaise Kare
ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए कुछ बातें जरूर याद रखें.
Conclusion All in One SEO Plugin
Free SEO Plugin की बात की जाये तो All in One Plugin सबसे अच्छी plugin है. Basic SEO से जुड़ी सभी Settings इसमें available है. SEO के लिए Content होना चाहिए पहली प्राथमिकता कंटेंट को देना चाहिए. कंटेंट के बिना कुछ भी संभव नहीं है. SEO से Traffic मिल जायेगा लेकिन Content नहीं होने से Bounce Rate बढ़ जायेगा. जिससे Site Rank Down हो सकता है. All in One की जगह Yoast SEO Plugin भी use किया जा सकता है.
People May Also Search : all in one seo pack tutorial, yoast seo setup kaise kaare, wordpress seo plugin, all in one seo settings, all in one seo plugin wordpress, all in one seo documentation, all in one seo keywords,
Seo के बारे में बहुत अछि जानकारी दिया आपने all in seo pack का setup करने मे मुझे इससे बहुत हेल्प मिला
Bro Aap Purane Blogger Ho Hostinger Se Hosting Le Sakte Hain Kya??
kisi se bhi aap le sakte ho jisse sahi lage waise kuchh din pahle mai bhi apna hosting service change kiya hu. jiska review aap padh sakte ho. < a href="https://www.gurujitips.in/gurujitips-hosting-change/" target="_blank">
गुरूजी टिप्स ब्लॉग का होस्टिंग क्यूँ बदला गया? Hosting Tips
Aal in one seo plugin wordpress ke liye sabse achchhi plugin hai.
Thanks for sharing knowledge
What is SEO describe in Details plz?
basic knowledge is sufficient beginner can start SEO
Yes beginner can start easily. For more SEO tips please follow https://www.gurujitips.in/category/seo/
Jaisa ki aapane sir general setting ke bare me bataya hai isaki other setting ke bare me next post kab share karenge.
All IOne SEO Plugin की General Settings के बारें में शेयर कर दिया गया है. इसके अलावे जो Field है उसे Default ही रहने दें.
All in one seo plugin bhi achchha plugin hai jab mai apne dost ke site ka admin dashboard check kiya to dekha wah bhi all in one seo use karta hai.