Yoast Plugin Setup Guide for WordPress Blog

Yoast SEO Plugin Setup Guide for Blog in Hindi क्या आप जानते हैं प्रतिदिन कितना Domain Register हो रहा है और उसमे से कितने ऐसे Domain हैं जो Blog के लिए Register किया जा रहा है. प्रतिदिन हजारों में नया Blog बन रहा है और पुराना Blog बंद हो रहा है. कई तो ऐसे blog हैं जो साल में एक बार Update होता है. यही वजह है कुछ bloggers साल में 100$ कमाते हैं तो कुछ प्रतिदिन 100$ कमाते हैं. नीचे एक Infographic Share किया गया है जिसमे आप देख सकते हैं कितने प्रतिशत Blogger Monthly कितना Dollar कमा पाता है. इस post में yoast plugin setup के बारें में बताया गया है और इसे पढ़ रहे हो इसका मतलब आप Webmaster (Blogger / Website Owner) हो. नीचे दिए गये infographic से आप खुद के बारें में जान सकते हैं कि अभी कितनी मेहनत की जरूरत है.

यदि ज्यादा मेहनत से ज्यादा समय तक काम करने से बहुत ज्यादा पैसा मिल जाये तो भी सभी लोगों के पास पर्याप्त पैसा होता. लेकिन, ऐसा नहीं होता है ज्यादा समय तक ज्यादा मेहनत करने से जिन्दगी जीने लायक ही पैसा मिल पाता है. यदि जिन्दगी आनंद से गुजारने के लिए पैसा चाहिए तो कुछ और करना होगा. नीचे दिए गए Graph के अनुसार Guruji Tips अभी 17% में है. Comment में जरूर बताये अभी आप कितने percent में हैं.

Bloggers income per month

मेरा एक प्रश्न और है क्या आप जानते हैं, ज्यादातर blog किस platform पर बना हुआ है? WordPress जी हाँ, Maximum Blog WordPress Platform पर बना हुआ है. इसका वजह Easy Customization और यह Free है. WordPress में कई plugin हैं जिनका Use कर wordpress में आसानी से Customization किया जा सकता है.

WordPress Blog SEO के लिए दो Popular SEO Plugin है. All in One SEO Plugin और Yoast SEO Plugin. पिछले पोस्ट में All in One SEO plugin Full Setup guide पब्लिश किया जा चुका है. Yoast Free Version में बहुत ज्यादा limitations है. इसी वजह से बहुत कम bloggers इसके बारें में जानते हैं. Guruji Tips पर All in One SEO Plugin लगा हुआ है. लेकिन मैं एक और blog पर काम करता हूँ जिस पर Yoast Premium Version लगा हुआ है. दोनों Plugin के Premium Version की बात की जाये तो Yoast ज्यादा अच्छा है.

Table of Contents

Yoast Plugin Services

Yoast SEO Plugin क्या – क्या Service Provide करता है यह भी जानना बहुत जरूरी है.

  • Submit and Verify site to Google and Bing Webmaster Tools
  • Page Advanced Settings
  • Advance Security
  • Home Page Title and Meta Settings
  • Title and Meta Settings
  • Readability Analysis
  • Keyword Analysis
  • Submit Social Media
  • Generate XML sitemap
  • Hide Date from search engine
  • Breadcrumbs Settings
  • Confirm Site with Pinterest
  • Rss Feed
  • Import Setting from other seo plugin
  • edit robot.txt and htaccess file
  • advanced permalink control
  • On Page integration daily

WordPress Blog Yoast SEO Setup Guide in Hindi

यदि नया ब्लॉग बना रहे हो तो इसे use कर सकते हैं. इसके नए Update में On page integration daily services को भी Add किया गया है. लेकिन Free Version में काफी limitations है. इसमें कई Setting हैं सभी Settings Screen shorts के साथ नीचे दिया गया है.

General Settings

इसमें तीन tab है. Dashboard, Features और Webmaster Tools. Dashboard में कोई Changes करने की जरूरत नहीं है. Features Tab में कुछ Changes करना है. इसमें कुछ को enable और कुछ Settings को Disable करना है.

  • Enable : SEO Analysis, XML SiteMap, Security
  • Disable : Readability Analysis, Cornerstone Content, Text Link Counter, Ryte integration, Admin Bar Menu,

yoast plugin setup

तीसरे option में Webmaster है. यहाँ सभी Webmaster में Site Verification का option होता है. Bing, Google और Yandex का Webmaster Verification Code Enter कर Site Verify कर लें.

yoast webmaster setup

Bing Verification Code

Google Verification Code

Yandex Verification Code

Yoast Search Appearance

Search Appearance में सात Tab है. एक – एक कर screen Short से सभी के बारें में जानेंगें.

#1. General 

yoast setting guide

  • Force Rewrite Titles : ब्लॉग पर यदि duplicate url problem है तो इसे enable कर लें. अन्यथा इसे desable ही रखें.
  • Title Separator : Blog Title और Site Name के बीच में जो Symbol दिखाना चाहते हैं उसे Select कर लें. इससे SEO पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
  • Title : यहाँ साईट का टाइटल लिखना हैं.
  • Meta Description : इस बॉक्स में Site के बारें में 180 to 240 Character लिखें. इससे SEO में फर्क पड़ता है.
  • Company or Person : Site कौन चला रहा है? Site run by company or site run by person इसे आप अपने अनुसार चुने.
  • Company Name : यहाँ Company Name लिखना है.
  • Company Logo : यहाँ media file से logo सेट करें.

#2. Content Type

इसमें Content के बारें में plugin को बताना होता है. Content क्या है? Site में दिखने वाला सभी data content है. जैसे : Pages, Posts, Media.

Yoast seo setting in hindi

Screen Shorts में Clear सभी options दिख रहा है. Yoast SEO में basic Variable List भी मिल जायेगा. उम्मीद करता हूँ Screen Shorts से आसानी से समझ आ जायेगा. यदि किसी setting में Confusion हो तो Comment Box में पूछ सकते हैं.

#3. Media 

इसमें सिर्फ Media का Option है. जिसमें बताया Yoast Attachment Redirect के लिए Recommend करता है. तो इस Feature को enable कर लें. इसके Screen Short की कोई खास जरूरत नहीं है.

#4. Taxonomies

इसमें Category और Post Format को index या noindex का Option रहता है. मेरे अनुसार Categories Noindex रखें. क्यूंकि bloggers अक्सर Categories Add और Delete करते रहते हैं. वैसे तो Tag को भी noindex रखना चाहिए. इसका भी Screen Short Share करना ज्यादा जरूरी नहीं है. बस कुछ Steps को ध्यान में रखना हिया जो नीचे दिया गया है.

  • Categories : YES
  • Tags and Formats : No

Category Urls में Keep / Remove करने से Url change होता है. इसे कुछ भी रख सकते हैं इससे SEO पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

#5. Archives

Author Archives और Date Archives को Disable रखना चाहिए. इसे enable रखने से duplicate content का problem हो सकता है.

#6. Breadcrumbs

कई Themes में यह option मिल जाता है. लेकिन कुछ themes में option नहीं भी मिलता है. Breadcrumbs क्या है नीचे दिए गए Screen Shorts से समझ सकते हैं.

breadcrumb

#7. RSS

इसके Screen Short की कोई जरूरत नहीं है. यहाँ कुछ भी Change नहीं करना है सभी option को default रहने दें.

Search Console

Yoast SEO को Google Webmaster से Connect कर Crawl Error को WordPress Dashboard से ही fix कर सकते हैं. इसके लिए Yoast SEO के Search Console Settings में Reauthenticate with Google Option-Click करना है. इसके बाद Yoast Search Console से Data fetch करने के लिए permission लेगा जिसे Allow कर देना है. इसका Screen short भी नीचे दिया गया है.

yoast search console settings

Social Media Settings

इसमें सभी Social Media को Yoast से Connect करना है. इसमें कई option मिल जायेगा Facebook Page Details, Admin Id, Application Id, इन सब में से जो data share करना चाहते हैं Share कर सकते हैं. वैसे इसका बहुत ज्यादा use नहीं है.

Facebook Fan Page पर Like कैसे बढ़ाएं?

फेसबुक बिज़नस पेज कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Google Brand Page कैसे Create करें? Full Guide In Hindi

Tools

Last में Tools Option है. इसमें तीन option है. Bulk Editor, File Editor, Import and Export. यहाँ other SEO Plugin से Settings Export कर import करा सकते हैं.

मुझे जितनी जानकारी थी और जो Setting मैं use करता हूँ, उसके बारें में बताया. इस Settings का use कीजिये देखिये Traffic पर क्या असर पड़ता है? और Comment में बताएं.

You May Also Read

WordPress Blog के लिए Theme का Selection कैसे करें?

WordPress Blog की Loading Speed Check Kaise Kare

Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

Top 10 Interesting Fact About Blogging in Hindi

इन 10 तरह के Blog Post Title User सबसे ज्यादा पसंद करते हैं

Conclusion Yoast SEO Plugin

Plugin की वजह से WordPress Customization बहुत आसान है. WordPress SEO के लिए दो Plugin Use किया जाता है. All in One SEO Plugin और Yoast SEO Plugin दोनों ही plugin का Free और Paid दोनों ही Version है. यदि free Version use कर रहे हो तो All In One और paid use करना है तो Yoast Plugin use कर सकते हैं.

People May Also Search : yoast seo in hindi, yoast seo plugin, yoast seo setup kaise kare, wordpress seo plugin,

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

10 thoughts on “Yoast Plugin Setup Guide for WordPress Blog

  1. Awesome Info about Toast plugin. kya hum Yoast aur All in one seo plugin ek sath use kar sakte hai ek wordpress blog pe?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *