बचत क्या है कैसे करें? What is Saving in Hindi

What is Saving बचत क्या है? बचत बेशक तीन अक्षर से मिल कर बना है. लेकिन, इसका मतलब बहुत बड़ा होता है. पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन, बचत करना बहुत मुश्किल का काम है. कई लोग लाखों में कमाते हैं लेकिन, उनके पास बचत बिलकुल भी नहीं होता है. इसके विपरीत कुछ कुछ लोग कुछ हज़ार रुपये कमा पाते हैं और उनके पास हमेशा पैसा होता है. आखिर बचत करना इतना मुश्किल काम क्यूँ है? Personal Finance का यह यह पहला पाठ है.

यदि आप अपनी कमाई का दसवां हिस्सा,
अपने भविष्य के लिए सुरक्षित कर रहे हैं,
तो आपको गुरूजी टिप्स की और बहुत बहुत बधाई।

bachat kaise kare

Table of Contents

बचत क्या है?

बचत सिर्फ पैसे का ही नहीं बल्कि हर जगह बचत करना होता है. सामान्य तौर पर बचत मतलब धन को सुरक्षित करना, जमा करना जैसे बैंक खाता में पैसा रखना या किसी इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसा सुरक्षित करना है। लेकिन, जिस बचत  की बात यहाँ की जा रही है, वह इससे बिलकुल अलग है. बचत का मतलब है, खर्च घटाना या संसाधन बचाना। अक्सर हम अपने हिसाब से संसाधन का इस्तेमाल करना चाहते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं? संसाधन और धन में बहुत अंतर होता है. एक उदहारण से इसे समझिये।

List of health insurance companies in india

एक व्यक्ति आनाज की मंडी में जाता है और वहां से 100 टन गेहूं खरीदता है. यदि गेहूं की कीमत 20,000 रुपये प्रति टन है तो 100 टन गेहूं की कीमत 20,00,000 बीस लाख रुपये होता है. अब उस व्यक्ति ने 100 टन गेहूं में आग लगा दिया। क्या आप जानते हैं इसका परिणाम क्या होगा? क्या पैसे से पेट भर सकता है? या जब भी भूख लगेगी तो अनाज की जरूरत होगी न की पैसों की। इसीलिए हमेशा संसाधन बचाने की कोशिश करें। कुछ लोग रेस्टोरेंट और  पार्टी फंक्शन में भी खाना बर्बाद करने का काम करते है यह भी संसाधन का दुरूपयोग है। हमेशा संसाधन का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से ही करनी चाहिए। उम्मीद करना हूँ बचत क्या है यह जरूर समझ आ गया होगा।

पैसे की बचत क्या है?

बचत कई तरह का होता है जैसे संसाधन की बचत, पैसों को बचत, समय की बचत जीवन में सफल होने के लिए बचत करना बहुत जरूरी है. आज किया गया बचत की कल का सहारा बन सकता है. इसीलिए बचत जरूर करनी चाहिए। पैसों की बचत क्या है? पैसों की बचत यह काम बहुत मुश्किल काम है. हर व्यक्ति जीवन जीने के लिए काम कर रहा है और पैसे कमा रहा है. लेकिन, इनमें से कुछ लोगों के पास ही पैसे होते हैं. इसका वजह बचत है. जिसने बचत किया उसके पास पैसा है जिसने बचत नहीं किया उसके पास नहीं है. खर्चे कम करना या बचत के बाद बचे पैसों से घर चलना ही बचत है.

पैसा बचत कैसे करें?

पैसा बचाना पैसा कमाने से ज्यादा कठिन काम है. आप में से कई ऐसे लोग होंगे जो इसी केटेगरी में आते होंगें। आपने अपने जीवन में बहुत पैसा कमाया लेकिन, आज भी बैंक अकाउंट का स्थिति वही है. आज की चकाचौंध दुनिया में यह बहुत ही आम बात है. लेकिन, कभी खुद से बात करने पर समझ आएगा आज मेरे पास क्या है और क्या नहीं है. जबकि व्यक्ति का सभी खर्च चल रहा होता है. यदि बचत को भी एक खर्च समझा जाये तो बचत करना मुश्किल हो जायेगा।

RozDhan App Kya Hai RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं

बचत के लिए दृढ संकल्प होना जरूरी है. अन्य सभी कार्य से यह बहुत अलग है. बचत करने का सबसे आसान तरीका कमाई का दसवां हिस्सा सुरक्षित करना शुरू कर दो. इसे कभी भी अपना पैसा समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। अन्य सभी खर्चों की तरह इसे भी खर्च में ही जोड़े।

एसआईपी क्या है What is SIP in Hindi

बचत करना एक कला है और इसे सीखना पड़ता है. हम बचपन से खर्च करना सीखते हैं. जब भी कभी हमें कुछ पैसे दिया जाता है तो उसे कुछ खरीदने को बोला जाता है उस पैसे को बचा कर रखने को नहीं बोला जाता है. पैसो की बचत करना मतलब आप अपने अपने परिवार और अपने देश के प्रति एक इमानदर और जिम्मेदार नागरिक हैं. शायद आपके मन में यह प्रश्न हो पैसा मैं बचा रहा हूँ यह मेरे परिवार के काम आएगा इसमें देश के प्रति मैं जिम्मेदार नागरिक कैसे हुआ? यदि आप ने 50 हजार रूपये की बचत फिक्स्ड डिपाजिट किया तो इस पर कुछ ब्याज मिलेगा जो आपके कई काम आ सकता है और आपका पैसा भी बैंक में सुरक्षित है, जिसे अपनी जरुरत के अनुसार सही काम में लगा सकते हो.  अब यदि बैंक फिक्स्ड डिपाजिट में जमा रकम किसी बिजनेसमैन को उधार देती है जो देश के लोगो को रोजगार देता है, लाभ कमाता है, सरकार को टैक्स भी देता है. इस तरह आपकी बचत से आपके परिवार, देश और देशवाशियों को भी लाभ होता है.

बचत के लिए क्या करें?

आज से औरअभी से अपनी कमाई का दस प्रतिशत बचाना शुरू कर दीजिये बिना यह सोचे की घर कैसे चलेगा जैसे पहले चलता था वैसे ही चलेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी कमाई और खर्च क्या है? जो व्यक्तिबचतनहींकरता है वास्तव में वह परिवार के प्रति बहुत ही लापरवाह और उदासीन होता है. जो बीत गया उसे भूल जाओ जब जागो तभी सवेरा आज आपको यह पता चला है बचत कितना जरूरी है आज से ही शुरू कर दो. यही बचत कल दिन आपके लिए बहुत बड़ा सहारा बन जायेगा। पैसे की बचत का सबसे अच्छा तरीका है जैसे ही कुछ आमदनी हुआ उससे 10 प्रतिशत अलग निकल दिया जो बचा उसी में सभी जरूरतों को पूरा करना है. बचत का एक फार्मूला हमेशा याद रखना.

Income – Saving = Expence

ज्यादातर लोग पहले खर्च करते हैं फिर बचत करने की सोचते हैं इसीलिए बचत नहीं हो पाता है. इसीलिए पहले बचत कीजिये फिर खर्च कीजिये। शायद आप सोच रहे हो मैं कंजूस बनने के लिए कह रहा हूँ. ऐसा बिलकुल भी नहीं है. आपकी कमाई है खर्च तो करना ही चाहिए न भी चाहते हुए खर्च होगा। लेकिन, उस दिन क्या होगा जब आपको पैसे की बहुत जरूरत होगी। ऐसे दिनों में यही जमा पैसा काम आएगा।

You May Also Read

Case Study आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!

रुपे, मास्टर और वीजा कार्ड में क्या अंतर है?

FREE BUSINESS IDEA IN HIND

बिज़नेस क्या है? What is Business in Hindi

Online पैसा कैसे कमाएं?

Conclusion Money Saving

आपकी कमाई कितनी है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.आपने बचत कितना किया सिर्फ इससे फर्क पड़ता है. चाहे एक स्टूडेंट अपनी पॉकेट मनी से बचत करना शुरू करें या एक नौकरी करने वाला व्यक्ति अपनी सैलरी से या एक बिजनेसमैन अपनी आमदनी में से बचत करता है. अर्थव्यवस्था कहती है जैसे क=जैसे कमाई बढ़ेगी खर्च भी बढ़ता जायेगा ऐसे में बचत कभी नहीं कर पाओगे इसीलिए बचत की आदत शुरुआती दिनों से डाल लेनी चाहिए। जैसे किसी व्यक्ति को शुरूआती दिनों में दस हज़ार रुपये सैलरी मिलता था, इससे वह अपना खर्चा चला लेता था. लेकिन, आज उसकी सैलरी पचास हज़ार है फिर भी खर्च नहीं चल पा रहा है. आमदनी के साथ खर्च बढ़ता चला जायेगा इसीलिए बचत जरूरी है इसे समय रहते शुरू कर देनी चाहिए।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *