Roz Dhan App Kya Hai Roz Dhan Earn Refer and Earn रोज धन एंड्राइड एप्लीकेशन क्या है और रोज धन एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाएं?
आज के आर्थिक युग में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे पैसे से प्यार नहीं हो. महीने में एक दिन जब Your Salary credited in your account का मैसेज मिलता है तो ख़ुशी में झूम उठते हैं. यदि यह मैसेज महीने में एक दिन से ज्यादा देखने को मिले तो कितनी अच्छी बात है. रोज़ धन कुछ ऐसा ही एप्लीकेशन है. हमारे फ़ोन में न जाने कितना एप्लीकेशन है और इससे आर्थिक रूप से कोई मदद नहीं मिल रहा बल्कि हमारा समय ख़राब कर रहा है. ऐसे में Roz Dhan App कुछ पैसे कमाने का विकल्प दे रहा है.
Mobile Applicatio se Paisa Kaise Kamaye अक्सर कई लोग गूगल सर्च करते रहते हैं. ऐसे में यह एप्लीकेशन उनका जवाब बन सकता है. ऐसा एप्लीकेशन Permanenet Make Money Option या Huge Money Making Machine नहीं है. लेकिन, बहुत हद तक पैसा कमाने में मदद कर सकता है. ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि पैसा कमाने के लिए काम करना होता है सिर्फ एप्लीकेशन इनस्टॉल करने से पैसा नहीं मिलता है. हर एक काम में समय देना होता है. जब तक समय नहीं दोगे कुछ नहीं मिलेगा।
Table of Contents
Roz Dhan App Kya Hai
Roz Dhan Android Application है. इसमें कंटेंट शेयर किया जाता है. कई कंटेंट क्रिएटर इस एप्लीकेशन से जुड़े हुआ हैं. इन्हीं कंटेंट को शेयर करना होता है. ऑनलाइन की दुनिया में ट्रैफिक का मतलब पैसा से होता है. जितना ज्यादा ट्रैफिक उतना ज्यादा पैसा। ऐसे में रोज़ धन भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बनाना चाहती है. कई ऐसा प्लेटफार्म हैं जो ट्रैफिक से बहुत पैसा बना रही है लेकिन, उस यूजर को कुछ भी नहीं देती जिसके वजह से आज उसकी बहुत अच्छी कमाई हो रही है. इस मामले में रोज़ धन बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है. इसका कहना है एप्लीकेशन इनस्टॉल करो और आर्टिकल शेयर करो. आप जितना ज्यादा आर्टिकल शेयर करोगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई हो सकती है.
रोज़ धन एप्लीकेशन से पैसा के अलावे न्यूज़ के साथ भी जुड़े रहते हो. यहाँ सात भाषा में कंटेंट पब्लिश किया जाता है. यहाँ लगभग सभी टॉपिक पर जानकारी मिल जाती है. यदि एक शब्द में कहा जाये तो कई एप्लीकेशन की जगह सिर्फ रोज़ धन एप्लीकेशन से सभी जानकारी ले सकते हैं. इसका मतलब है यहाँ पैसे कमाने के साथ मनोरंजन भी होगा और इसके लिए किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है.
Roz Dhan Features in Hindi
- यहाँ अन्य जानकारी पढ़ने के साथ यदि आप खुद भी कुछ पब्लिश करना चाहते हो तो वो भी कर सकते हो.
- यह Android Application डाउनलोड करते ही 25 रुपये का क्रेडिट मिल जाता है.
- इस एप्लीकेशन को 4.4 Ratings के साथ 50 लाख से ज्यादा लोग अभी तक डाउनलोड कर चुके हैं.
- रोज़ धन में कई Content Category है. दिए गए Category में जिसका कंटेंट पढ़ना चाहते हो पढ़ सकते हो इसके अलावे इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर Referral income कर सकते हो.
Roz Dhan App Download
- Google Play Store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है.
- Download Roz Dhan Application
- Application install हो जाने पर Mobile Number, Email ID या Facebook से signup करना है.
- Signup के बाद अकाउंट सेटअप करना है. जिसमें प्रोफाइल पिक्चर, निक नाम और डेट ऑफ़ बर्थ की जानकारी देनी होती है.
- अकाउंट एक्टिवटे करते ही 25 रुपये बैलेंस दिखने लगता है.
- अब इसमें रेफेरल कोड डालने को बोलै जाता है. Referal Code 05G6HF डालते ही 25 रुपये और मिल जाता है. अब आपके अकाउंट में 50 रुपये हो गया.
Roz Dhan App Se Paisa kaise Kamaye
रोज़ धन एप्लीकेशन से पैसा कामना बहुत आसान है. इसके लिए कुछ बदलने की जरूरत है. जैसे आज तक पप्पू की दुकान में राशन लेते थे अब से लल्लू की दुकान से लेनी है. कहने का मतलब है हम हर दिन अपनी जरूरत के अनुसार इंटरनेट पर कुछ सर्च कर पढ़ते हैं या न्यूज़ के लिए किसी न्यूज़ एप्लीकेशन या किसी और स्रोत का इस्तेमाल करते हैं. दुकान बदलने से मेरा मतलब है न्यूज़ के लिए रोज़ धन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कीजिये।
अब आपने तो अपना दुकान बदल लिया यदि आपके कहने पर कुछ और लोग अपना दुकान बदलते हैं तो यह एप्लीकेशन कुछ रेफेरल अमाउंट भी आपको देती है. एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करते ही यह एप्लीकेशन 25 रुपये देती है. इसके बाद रेफेरल कोड सबमिट करने पर 25 रुपये और देती है. Referal Code 05G6HF का इस्तेमाल करना है.
इस टॉपिक पर पोस्ट लिखने से पहले कुछ रिसर्च किया तो पाया लोग पूछ रहे हैं मैंने एप्लीकेशन डाउनलोड किया। लेकिन, मुझे 25 रुपये ही मिले हैं. एप्लीकेशन इनस्टॉल करते ही सिर्फ 25 रुपये दिया जाता है. Referal Code 05G6HF डालने के बाद ही और 25 रूपये मिलेगा। इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए इसे डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन में पैसा कमाएं एक ऑप्शन फ्रंट में ही दिख रहा है जैसा आप स्क्रीन शार्ट में देख सकते हो.
यहाँ इस एप्लीकेशन को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए बोलै जाता है. आपके शेयर करने से जो भी इंस्टालेशन होगा कंपनी हर एक इंस्टालेशन का कुछ पैसे आपको देती है. इस एप्लीकेशन से अभी तक कई लोग बहुत अच्छा पैसा बना चुके हैं. यदि आप भी पैसा कमाना नहीं बल्कि बनाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को आज ही डाउनलोड कीजिये.
हर एक इनविटेशन का 1250 पॉइंट्स मिलता है और 250 Points का मतलब 1 रुपये होता है. इसका मतलब है एक डाउनलोड पर 5 रुपये मिलेगा और यदि दिन में 100 Download हो गया तो 500 रुपये एक दिन का होता है. कितना डाउनलोड होता है यह आपके नेटवर्क पर निर्भर करता है. साथ ही यहाँ आपको FAQ का भी विकल्प मिल जाता है यदि आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
How To Withdraw Money
- Roz Dhan App से पैसा विरहदराव करने के लिए रोज़ धन एप्लीकेशन में 200 रुपये होनी चाहिए।
- 200 रुपये पूरा हो जाने पर दिए गए Paytm नंबर पर पेमेंट ट्रांसफर कर दिया जाता है.
- अब तक जितना भी रिव्यु मैं चेक किया उनके अनुसार रोज धन समय से अपने यूजर को पेमेंट करती है. किया है.
अभी तक कई ऐसे ब्लोग्गेर्स, युट्यूबर्स और कई ऐसे लोग हैं जो इस Money Making Application पैसे कमा चुके हैं, जिनका स्क्रीन शार्ट निचे दिया गया है। यदि आप भी इस कमाना चाहते हो तो ऊपर बताये गए तरीके से एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिये और पैसे कामना शुरू कीजिये। यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो यहाँ कंटेंट अपलोड कर भी अच्छा पैसा बना सकते हो जितना ज्यादा लोग आपके द्वारा अपलोड किये गए कंटेंट को पढेंगें उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।
You May Also Read
5 आसान तरीका जिससे 30 दिन में अंग्रेजी बोलना सीखें
Top 10 Android Apps of the Indian Government
Case Study आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!
List of life insurance companies in India
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल करेगा मदद
Conclusion
Roz Dhan Application, best part time money making platform है.इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है, अब जितना ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड किया जायेगा उतनाही पैसा आपके Paytm में ट्रांसफर कर सकते हो. रोज़ धन एप्लीकेशन एक जेन्युइन एप्लीकेशन है. लेकिन यहाँ से हमेशा पैसा मिलता रहेगा यह जरूरी नहीं है. हाँ एक बात जरूर है जब तक आप काम करोगे तब तक पैसा मिलता रहेगा।
इस तरह की जानकारी हम इस वेबसाइट पर हमेशा पब्लिश करते रहते हैं. पैसा कमाने का यह तरीका आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। Roz Dhan App Download Link Referal Code 05G6HF
Ye to bahut hi acchha app hai. ek din me kitna kama sakte hai?
Sir bhut achhi jankari hai rozdhan app ke bare me. sir mai wordpress pr aana chahta hu kya mai aa sakta hu sir pls reply sir