Difference Between Free and Paid WordPress Themes

Difference Between Free and Premium WordPress Theme पिछले पोस्ट में हमनें बात किया SEO Friendly WordPress Blog कैसे बनायें. इसमें बताया गया SEO के लिए SEO Friendly Theme का Selection करना चाहिए. जब बात Theme की आई तो Theme Selection Tips की जानकारी दी गई. Theme Selection में Free और Premium Theme के बारें में बताया गया. पिछले पोस्ट में ही उसके बारें में बताने का सोचा लेकिन पोस्ट ज्यादा बड़ा न हो जाये इसीलिए इस पोस्ट में बता रहा हूँ.

Table of Contents

Free Vs Premium WordPress Themes

किसी भी Website का First Look ही User को attract करता है. ऐसे में Simple Theme Selection फायदेमंद है. लेकिन Free Theme ज्यादा Eye Catchy नहीं होता है. इसके लिए Manual Customization करना होता है. यदि HTML, CSS और PHP की अच्छी जानकारी है तो खुद से भी Customize कर सकते हैं. लेकिन यदि आपका Talent Content Develop करने में हैं या SEO में है तो अपना समय उसी काम में लगायें. Customization के लिए किसी Developer से Contact कर सकते हैं.

free wp themes

Blogging के शुरूआती दिनों में सभी Bloggers के पास Budget नहीं होता है. कई ऐसे Bloggers हैं जो Blogspot.com से शुरुआत कर आज बहुत अच्छी मुकाम पर है. Blogging शुरू करने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए जिसमे से एक WordPress Theme भी है. आपमें से कुछ लोग पूछ सकते हैं WordPress Theme ही क्यूँ? WordPress में Blog ही नहीं बल्कि किसी भी Website का Development भी बहुत आसान है. Free और Paid में कुछ Basic अंतर है जिसे नीचे विस्तार से दिया गया है.

Premium WordPress Themes

  • Theme सस्ता और After Sale Support अच्छा होना चाहिए.
  • Theme Quality अच्छा होना चाहिए मतलब WordPress Version के साथ Theme में update होते रहना चाहिए.
  • कई Company है जी Premium Themes Sale करती है. कुछ ऐसा भी websites है जो कई Theme Company के साथ मिलकर Theme Sale कर रही है.
  • यहाँ से Theme Purchase करने पर Support भी मिल जाता है.
  • Free Themes Individual Person बनाते हैं जो कुछ दिन बाद Profession में नहीं रहते हैं जिससे Free Themes में कुछ problem होने पर Support नहीं मिलता है.
  • Premium Themes में Customization का Option बहुत अच्छा रहता है. जिससे Beginner के लिए Blog Design करना आसान हो जाता है.
  • Premium Themes में Seller Ratings, Reviews और Forum Support मिल जाता है. जो User के लिए beneficial है.
  • Demo में Theme कुछ और दिखता है और जब Install करो तो कुछ और दिखता है. यदि Demo की तरह ही Site चाहिए तो Premium Theme Purchase करना होगा.

Free WordPress Themes

  • Free Themes का Design Simple रहता है. Easily Download कर Install कर सकते हैं.
  • Customization के लिए limited Option रहता है.
  • Free होने की वजह से Support के लिए Theme Owner Responsible नहीं है.
  • कई अच्छे Themes भी Free में Available है. लेकिन, इनका भी Coding Structure सही नहीं है.

अब यहाँ एक सवाल आता है Free Themes से शुरुआत करना चाहिए या Paid Theme Purchase करना चाहिए. यह Blogger / Business Owner / Freelancer के Budget पर depend करता है. इसके बारें में Detail Post Publish किया गया है. How To Invest in Blogging कई ऐसे Bloggers हैं जिन्हें मैं Personally जानता हूँ, जिन्होंने Blogspot.Com से शुरुआत किया था और आज Self-Hosted WordPress पर Data Transfer कर महीने का 1000 Dollar कमा  है.

पैसा कमाना बहुत आसान है लेकिन उसके लिए सही तरीका मालूम होना चाहिए. कुछ Bloggers ऐसे भी हैं जो Blog बनाने के 1 साल बाद भी पैसा नहीं कमा पते हैं. इसके लिए System जिम्मेदार नहीं है. बल्कि आप खुद जिम्मेदार हैं. किसी Showroom का Example ले लो. वह लाखों रुपए लगा कर Business शुरू करता है. मालिक सहित कई Staff वहाँ काम करते हैं. सोच के देखो यदि शोरूम ओनर और उसका Employee Daily काम नहीं करे तो क्या होगा? किसी भी काम में समय देना होता है. Blogging में भी Full Time समय दिया जाये तो अच्छी Income हो सकती है. यहाँ Blog बनाया 5 Post Publish किया और Adsense Refresh करना शुरू. दिन में जितनी बार Adsense Refresh करते हो यदि उतना Post Publish किया जाये और उसे Promote किया जाये तो बहुत कुछ संभव है.

You May Also Read

Online Business Kya Hai aur Kaise Kare

पैसे कमाने के लिए TOP 5 ऑनलाइन Business Ideas in Hindi

Future of Indian Bloggers and Problems with Indian Bloggers

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

Conclusion Free Vs Paid WordPress Themes

दुनिया में जितनी भी काम है उसका दो पहलू है. जब भी काम करो तो दोनों पहलू को समझ कर काम करना चाहिए. Free WordPress Themes और Paid WordPress Themes के भी Advantage और Disadvantage है. यह पूरी तरह आपके Budget पर निर्भर करता है. कई ऐसे भी Free Themes भी हैं जिसके साथ Blogging या Normal Site की शुरुआत की जा सकती है. जब इससे कुछ Income होने लगे तो Paid Theme Purchase कर सकते हैं.

People also search for : Free WordPress themes, paid WordPress themes, difference between free and paid themes, best free wordpress themes, best wordpress theme for blog, wordpress themes free download.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

1 thought on “Difference Between Free and Paid WordPress Themes

  1. Paid wordpress theme hi use karna chahiye. Lekin yadi investment nahi hai to wordpress.org par theme section me diya gaya theme hi use karna chahiye. Kuchh aisi website bhi hai jaha se free theme le sakte hai lekin usse pahle website ka authentication jaroor check kijiye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *