सर्दियों में बालो की देखभाल बहुत जरूरी है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की सिर्फ सर्दियों में ही बालों की देखभाल करनी चाहिए। हमेशा बालों की देखभाल की जरूरत है।
ठंढ हवाओं के चलते सर की त्वचा शुष्क और बेजान हो जाते है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है, वे टूटने लगती है। इसके आलवे और भी कई कारन है, जिनकी वजह से बालों को नुक्सान पहुँचता है, इसीलिए सर्दी के मौसम में बालों की ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है।
आमतौर पर लोग समस्या से छुटकारा पाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है, लेकिन उससे होता कुछ भी नहीं। यदि एक प्रॉब्लम ख़त्म तो दूसरा शुरू।
Essay on Mahatma Gandhi in Hindi | महात्मा गांधी पर निबंध
ऐसे में इस पोस्ट के जरिये हम ये जानेंगे की कैसे कुछ घरेलु उपचार से हम सर्दी के मौसम में भी अपने बालो का अच्छे से केयर करके उसे स्वस्थ और सेहतमंद रख सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
बालो को तेल से मालिश करने के फायदे
इन दिनों खुश्की की वजह से बालो में आद्रता तथा तैलीयपन में कमी आ जाती है। जिससे बालो में पोषाहार की जरुरत ज्यादा बढ़ जाती है।
नारियल तेल से बालो को पोषाहार मिलता है, इसीलिए नारियल तेल को हल्का सा गुनगुना करके हल्के हाथो से मालिश करने से बालो की कोशिकाओं में खून का संचारण बढ़ जाता है।
बालो को तेल से मालिश करने के लिए फिंगर टिप्स की मदद से पुरे स्कैल्प पर हल्के-हल्के से घुमाये, तेल पुरे बालो में लगाने के बाद बालो को अच्छे से बांधकर, तेल को रातभर बालो में लगा रहने दे। अगले दिन सुबह ताजा गुनगुने पानी से धो लें।
Babu Jagjivan Ram Biography in Hindi | बाबू जगजीवन राम जीवन परिचय
हफ्ते में 2-3 बार जैतून, तिल या बादाम के तेल में नींबू के रस मिलाकर बालो के नियमित मसाज करने के बालो की नमी बरक़रार रहती है। बालो की जड़ें मजबूत होती है, तथा बाल घने व काले बने रहते है।
हेयर ड्रायर से रहे दूर
यदि आप हेयर ड्रायर का उपयोग करते है तो सर्दियों में इसे बंद कर दे। बालो को प्राकृतिक तौर पर सूखने दे। सर्दियों में हीटर ब्लोअर का ज्यादा उपयोग करने से घर के वातावरण की नमी में कमी आ जाती है, जिससे बालों का टूटना शुरू हो जाता है।
दुनिया के अजीबो गरीब वर्ल्ड रिकार्ड | Top 10 weird World Records
ज्यादा गर्म पानी से नहाना भी बालों के लिए हानिकारक है। इस मौसम में सामान्य या फिर हल्का गुनगुना पानी से बालों को धोएं।
कुछ घरेलु उपचार
आँवला तथा एलोवेरा के रस लगाने से बालों में चमक आती है रुसी की समस्या ख़त्म होती है। बालों की जड़ें मजबूत होती है। आवंला के जूस बाल पर लगाने से बाल घने व काले होते है तथा बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है।
बाल प्रोटीन से बने होते है इसीलिए हमें अपने बालों को प्रोटीन की जरुरत को पूरा करने के लिए अपने डाइट में दूध, दाल अनाज, सोयाबीन , अंडे, पनीर आदि प्रोटीनयुक्त पदार्थ शामिल करना चाहिए।
एक कप आँवला पाउडर, दो चम्मच कैस्टर आयल तथा एक अंडे का पेस्ट बनाकर स्कैल्प से लेकर पुरे बालों में लगाने से बालों में हुई प्रोटीन की कमी पूरी होने के साथ पोषण भी मिलता है।
यदि आप डैंड्रफ से परेशान है तो 1 कप दही में 2-3 निम्बू का रस निचोड़ कर पेस्ट बना लीजिये। अब इस पेस्ट को पुरे बालों के जड़ में लगाकर 15-20 तक मसाज करने के बाद 45 मिनट बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो ले इससे डैंड्रफ के साथ रूखेपन की समस्या भी ख़त्म हो जायेगी।
Chand Dharti Se Kitna Dur Hai OK Google | चाँद धरती से कितना दूर है
मेथी से भी बालों की प्रॉब्लम सॉल्व होती है। यदि आपके बाल बहुत टूट रहे है तो आप मेथी दाना का इस्तेमाल कर सकते है। 1 कप मेथी दाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दे, अगले सुबह उसका पेस्ट बना कर उसमे 2 चम्मच दही, 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाकर उस पेस्ट को पुरे स्कैल्प पर लगाकर अच्छे से मसाज कर ले। इससे बालों का टूटना बंद होगा, बालों में चमक भी आएगी और बालों को अच्छी पोषण भी मिलेगी।
शैम्पू का इस्तेमाल कम करे, हफ्ते में 2-3 दिन शैम्पू करे। बालों को नियमित तौर पर कंडीश्निंग की जरुरत होती है। हेयर सीरम तथा हेयर कंडीशनर से बाल मुलायम होते है तथा इसकी बनावट में चमक आ जाती है।
दो मुंहे तथा भुरभुरे बालों के लिए, शुद्ध बादाम तेल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगी। एक कप दूध में 1 अंडा को फेंटकर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाने से बालों को पोषण मिलता है, बाल मुलायम होते है(यदि नारियल का दूध हो तो सबसे अच्छा)।
इस तरह के कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर इस सर्दी के मौसम में भी आप अपने बालों का अच्छे से ध्यान रख सकते है, उसे मेंटेन कर सकते है। इन इस्तेमालों से आपके बालों की नमी बरक़रार रहेगी, आपके बाल स्वस्थ और सेहतमंद रहेगा।
उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी शेष हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछे।
You May Also Read
What is Mobile Surveillance in Hindi मोबाइल सर्विलांस क्या है?
What is Domestic Violence Complete Guide in Hindi घरेलु हिंसा क्या होता है?
bahut achha post h sir… mere bhi baal tut rahe h hope so ye ideas work kare 🙂