गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करवाना गर्व की बात है। हर कोई चाहता है कि उसके नाम से कोई ऐसा रिकार्ड हो जिसे दुनिया याद रखे।
लेकिन वर्ल्ड रिकार्ड बनाना हर किसी के बस की बात नही हैं। दुनिया में ऐसे बहुत से वर्ल्ड रिकार्ड हैं जिन्हे जानकर आप अपने दांतो तले उंगलिया दबा लें। अरे रुको अभी नहीं दबाना है।
लेकिन कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकार्ड भी हैं जो अपने आप में अजीब हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ अजीबों—गरीब ववर्ल्ड रिकार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं तो दिल थाम के कुर्सी की पेटी बांध लीजिए।
Top 10 B Schools in India Admission and Eligibility
Table of Contents
दुनिया के सबसे लंबे बाल
यह विश्व रिकार्ड भारत के नाम दर्ज है। यह रिकार्ड बनाया है नीलांशी ने। नीलांशी गुजरात के मोडासा में रहती हैं। इनके बालों की लंबाई 6 फुट से ज्यादा है। जिसकी वजह से इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
6 अगस्त 2002 को जन्मी नीलांशी ने पहली बार नवंबर 2018 में गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था। इटली में एक कार्यक्रम के दौरान उनके बाल की लंबाई पांच फीट सात इंच थी।
तब उन्होंने अर्जेंटीना की एक किशोरी का रिकार्ड तोड़ा था। सितंबर 2019 में 6 फुट 3 इंच की बढ़ी हुई लंबाई के साथ दोबारा उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ।
दुनिया की सबसे लंबी टांगे
यह भी एक वर्ल्ड रिकार्ड है। और ये रिकार्ड रूस की एकैटेरिना लिसिना के नाम दर्ज है। उनकी टांगों की लंबाई 132 सेमी से भी ज्यादा है। उनके बाऐं टांग की लंबाई 132.8 सेमी है और दाऐं टांग की लंबाई 132.2 सेमी हैं।
29 साल की एकैटेरिना पेशे से एक मॉडल हैं. उन्हें दुनिया की लंबी मॉडल का खिताब भी दिया जा चुका है. 6 फीट 9 इंच लंबी लिसिना ओलिंपक मेडलिस्ट भी हैं.
उन्होंने 2008 ओलिंपिक में बास्केटबॉल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एकैटेरिना लिसिना एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिसमें सभी लंबे हैं.
उनके भाई की लंबाई 6 फीट 6 इंच, पिता की लंबाई 6 फीट 5 इंच और मां की लंबाई 6 फीट 1 इंच है.
दुनिया की सबसे लंबी मूछों वाला आदमी
यह रिकार्ड भारत के नाम दर्ज है। भारत में मूंछों को शान समझा जाता है।
राजस्थान के रहने वाले राम सिंह ने अपनी मूंछे पिछले 40 साल से नही काटी हैं जिसकी वजह से उनकी मूंछों की लंबाई 14 फीट से ज्यादा हो चुकी है और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
दुनिया के सबसे लंबे नाखून
बचपन में हमें सिखाया जाता था कि लंबे नाखून नही रखने चाहिये। नाखूनों को बड़ा होने से पहले ही काट देना चाहिये। जिसकी वजह से हम World Record बनाने से चूक गये।
अमेरिका की रहने वाली क्रिस वॉल्टन के नाखून इतने बडे हैं कि उनका नाम World रिकार्ड में दर्ज है। क्रिस वाल्टन के बाऐं हाथ के नाखून 10 फीट 2 इंच तथा दायें हाथ के नाखून 9 फीट 7 इंच लंबे हैं।
Whats App से पैसा कैसे कमायें ?
सबसे लंबी तलवार निगलने का वर्ल्ड रिकार्ड
अमेरिका की नताशा वेरूस्का के नाम सबसे लंबी तलवार निगलने का विश्व रिकार्ड दर्ज है। 28 फरवरी 2009 में नताशा ने 1.9 फीट की तलवार को निगलकर बाहर निकाल दिया था। ये अजीबों गरीब विश्व रिकार्ड उन्ही के नाम पर दर्ज है।
400 स्ट्रा को एक साथ मुंह में रखने का वर्ल्ड रिकार्ड
6 अगस्त 2009 को बिट्रेन के साइमन एलमोर नाम के इस शख्स ने एक साथ 400 स्ट्रा का 10 सेकंड तक अपने मुंह में रखकर ये विश्व रिकार्ड बनाया।
सबसे ज्यादा गुब्बारे फुलानें का विश्व रिकार्ड
अगर आपसे कोई गुब्बारे फुलाने के लिये कहे तो आप कितने गुब्बारे फुल सकते हैं, एक, दो, तीन या ज्यादा से ज्यादा दस। दस गुब्बारे फुलाने के बाद आपका मुंह थक जाऐगा। लेकिन अमेरिका के रहने वाले हंटर इवन नाम के इस शख्स के नाम 910 गुब्बारे फुलाने का वल्र्ड रिकार्ड दर्ज है।
नाक से टाइपिंग करने का वर्ल्ड रिकार्ड
यह अजीबो गरीब विश्व रिकार्ड भारत के नाम दर्ज है। भारत के खुर्शीद हुसैन ने कंप्यूटर कीबोर्ड पर नाक के जरिये कुछ ही सेकंड में 103 करैक्टर टाइप किये। और उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हैं।
You May Also Read
Online Advertising कितने तरीके से किया जाता है
Youtube Par Video Kaise Upload Kare in Hindi
ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें How To Earn Money in Hindi
दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर
Summary Top 10 weird World Records
इस तरह के अजीबो गरीब काम करने करने वाले कई लोग हैं जो देश विदेश में रह रहे लोग कर रहे हैं ताकि उनका भी नाम Guinness World Records में शामिल हो जाए।
ऐसी ही कुछ हैरत अंगेज काम करके आप भी अपना नाम Guinness World Records में शामिल करवा सकते हो।
हैरत अंगेज काम करने में भारत सबसे आगे राहत है। लेकिन, जानकारी के आभाव में इस तरह के लिस्ट में यह शामिल नहीं हो पाता है।
कई ऐसे भी लोग हैं जिसे इसकी जानकारी है वह शाम, दाम, दंड, भेद कहने का मतबल सारे जुगाड़ लगाकर इस तरह के लिस्ट में अपना नाम शुमार करवा लेते हैं।
Ye talwar nigalne wala record kaafi interesting hai bhai 🙂