Freelancing Career शुरू करने से पहले या जब कई दिनों तक म्हणत करने के बाद कोई प्रोजेक्ट नहीं मिलता है तो लोग परेशां हो जाते हैं. परेशां होना स्वाभाविक है लेकिन, फ्रीलांसिंग धैर्य का काम है. यदि आपके अंदर धैर्य नहीं है तो फ्रीलांसिंग मत कीजिये। यहाँ बहुत धैर्य के साथ कई अलग अलग प्लेटफार्म पर प्रोजेक्ट बिडिंग करना होता है. इसके बाद कोई प्रोजेक्ट मिलता है. कुछ ही दिनों में प्रोजेक्ट मिलना थोड़ा कठिन है. क्यूंकि यहाँ आपको कोई जनता नहीं है. आपकी रेटिंग नहीं है. कुछ प्रोजेक्ट मिलने में थोड़ा समय है. इसके बाद लगातार काम मिलना शुरू हो जाता है.
फ्रीलांसर के मन में कई तरह के सवाल आते रहते हैं कुछ सवालों का जवाब निचे दिया गया है यदि इसके अलावे भी आपका कोई प्रश्न है तो जरूर पूछिए।
Content Writing के लिए फ्रीलांसिंग जॉब कहाँ मिल सकता है?
जी बिलकुल कंटेंट राइटिंग के लिए फ्रीलांसिंग जॉब मिल सकता है. कई ऐसे ब्लॉगर हैं जिन्हें हमेशा हमेशा कंटेंट राइटर की जरूरत होती है. आप इन ब्लोग्गेर्स से संपर्क कीजिये हुए आज ही पैसा कमाना शुरू कीजिये। इसके साथ ही आप Guruji Tips Join कर सकते हैं.
फ्रीलांसर वेबसाइट कितना कमीशन लेती है?
अलग – अलग वेबसाइट का कमीशन रेट अलग है. आप जिस किसी वेबसाइट के साथ काम करना चाहते हैं उसके बारें में यह जानकारी इकठ्ठा कर लीजिये वैसे मार्केटिंग कमीशन 20 प्रतिशत होता है.
मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है क्या मैं फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकता हूँ?
जी बिलकुल भाषा कभी भी काम का रुकावट नहीं बनता है. यदि अंग्रेजी आती है तो बहुत अच्छी बात है. अन्यथा Truelancer पर हिंदी में काम करने वालों के लिए कई काम मौजूद है. इसके साथ ही आपको अंग्रेजी जरूर सिख लेनी चाहिए। 5 आसान तरीका जिससे 30 दिन में अंग्रेजी बोलना सीखें
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर पेमेंट कैसे होता है?
ज्यादातर फ्रीलांसिंग वेबसाइट Paypal से पेमेंट करती है. इसके अलावे यदि क्लाइंट से डायरेक्ट कांटेक्ट हो जाता है तो ये बैंक ट्रांसफर भी है.
Freelancing से पैसा कैसे कमायें Make Money By Freelancing
फ्रीलांसिंग से कितना कमा सकते हैं?
यह बताना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि कमाई आपकी वर्क क्वालिटी और सर्विस डिमांड पर निर्भर करती है.
फ्रीलांसिंग वेबसाइट से पैसा कैसे कमाएं?
बहुत आसान है काम के लिए biding कीजिये काम मिल जाने पर समय सीमा के अंदर काम पूरा कर के दीजिये।
You May Also Read
Freelancing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं?
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन क्या है और कैसे काम करता है?
आचार संहिता क्या है इसे क्यूं लागू किया जाता है?
गोल्ड लोन क्या है और गोल्ड लोन कैसे मिलता है?
RozDhan App Kya Hai RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं
Conclusion Freelancing Career QnA
Freelancer कौन बन सकता है और फ्रीलांसिंग से पैसा कैसे कमाएं इसके बारें में पिछले पोस्ट में बताया जा चुका है. फ्रीलांसिंग बहुत ही बढ़िया करियर विकल्प है. इसमें बहुत आसानी से करियर बनाया जा सकता है. अन्य किसी जानकारी के लिए नीचे कमेंट कीजिये।
Freelancer me bhi sir competition ho gaya hai. aaj se 5 saal pahle jis kaam ka main 50$ leta tha aaj kai aise log aa gaye hai jo 5 Dollar me karne ko ready hai.
Freelancer ke man me aksar yah sawal aata rahta hai.