5 ऐसे करियर जो 30 की उम्र तक करोड़पति बना सकता है

दुनिया में कुछ लोग पैदाइशी अमीर होते हैं तो कुछ लोग अपने मेहनत के दम पर अमीर बनते हैं. अगर आप दूसरी कैट‍िगरी में आते हैं तो ऐसी करियर लाइन चुनें जिनमें खूब पैसा बरसता है. पैसा तीन तरह से कमाया जाता है. पैसा कमाना, पैसा छापना, और पैसा उगाना. कुछ ऐसे करियर विकल्प हैं जहां पैसा उगाया जाता है. पैसा कमाने के लिए आपका सिस्टम में होना जरूरी है. जबकि पैसा उगाने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत है. यहां कुछ करियर विकल्प दिया गया है. जिसमें बहुत बेहतरीन कमाई है. यहां से बेह्तारिक कमाई कर इन्वेस्ट कीजिये और 30 की उम्र से पहले करोड़पति बन जाइये.

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो अमीर न होना चाहता हो. जिंदगी में ऐशो-आराम न चाहता हो, मगर ऐसा कम ही लोग जानते हैं कि अमीर होने के लिए सही समय पर सही कदम भी उठाने पड़ते हैं. जब सारी दुनिया मौज मस्ती में लगी है तो लोग कुर्सियों से चिपक कर पढ़ाई कर रहे होते हैं.

millionaire dollar career option

ऐसे लोग पढाई के साथ किसी बेहतरीन आईडिया के इर्द गिर्द घूमते हुए उसे शुरू कर देते हैं. बलि उम्र में अधिकांस लोग दुविधा में रहते हैं क्या करें क्या न करें? किस क्षेत्र में करियर बनाये? वहीं कुछ लोग बहुत जल्द इस दौर से बाहर निकल कर काम करना शुरू कर देते हैं. कुछ ऐसा करियर विकल्प है जिमें बेहतरीन अवसर है और यहां से लाखों करोड़ रुपया कमाया जा सकता है.

Table of Contents

Sales & Marketing

फर्राटेदार भाषा और अपने शब्दों के चयन व इस्तेमाल से यदि आप लोगों को मोहित कर सकते हैं तो यह प्रोफेशन आपके लिए ही है. क्लाइंट्स के सवालों को अपने जबावों से संतुष्ट करना और देश-दुनिया के अलग-अलग प्लानिंग से खुद को अपडेट रखना इस प्रोफेशन के मुख्य मांगों में शामिल है. Sales & Marketing बहुत ही बेहतरीन करियर विकल्प है. किसी भी कंपनी का ग्रोथ उसके सेल्स और मार्केटिंग टीम पर निर्भर करती है. यदि यह टीम अच्छी है तो बेहतरीन ग्रोथ कंपनी में देखा जाता है. अब आप सोच सकते हैं यदि सेल्स मार्केटिंग के लोग कंपनी को उचाई पर पहुंचा सकते हैं तो वो कितना उंची तनख्वाह और पर्क पर काम करते होंगें. इस क्षेत्र में काम करने के लिए Communication Skills बेहतरीन होना चाहिए. क्यूंकि, इनकी कमाई इनके व्यवहार पर निर्भर करता है.

IBC Business Model क्या है इससे पैसे कैसे कमायें?

Writer (लेखक)

लेखक शब्द सुन कर कुछ अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है. आपने Amazon Prime और Youtube पर कुछ वेब सीरीज जरूर देखा होगा. कुछ ऐसे वेब सीरीज हैं जो धूम मचा दिया है. जैसे मिर्जापुर, हॉस्टल डेज, UPSC Aspirant, SCAM 1992, इन सब के कहानीकार एक लेखक हैं. बिना कहानी के कोई भी विडियो शो में कुछ भी नहीं होता है. यदि वेब सीरीज को वायरल करना है तो कहानी में दम होना चाहिए. कहानी के बिना किरदार अधूरे हैं. वैसे तो यह दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है और यदि आपको फिर भी लगता है कि आपकी लेखनी में वो आग है. आप कुछ अच्छा दुनिया को परोस सकते हैं तो समझ लीजिए कि आपको पढ़ने वालों की भी इस दुनिया में कमी नहीं है. पाठक सीरियस लेखन के भी हैं और गल्प कथाओं के भी तो आप कमर कस लें, और पैसे तो फिर बरसने लगेंगें.

Business Ke Liye Loan Apply Kaise Kare Full Guide

मैनेजमेंट कंसल्टेंट

यह प्रोफेशन आपके लिए ही है, यदि आप फर्राटेदार तरीके से अपनी बात कहीं भी रह सकते हैं और मार्केट की नब्ज पहचानते हैं. हमेशा बदलती पॉलिसी और बिजनेस मॉडल पर नजर रखना भी इस प्रोफेशन की अतिरिक्त जरूरत है. यदि आप दूसरों के लिए बिजनेस मॉडल बना सकते हैं तो यह काम तो बस आपके लिए ही है. मैनेजमेंट कंसल्टेंट का काम बिज़नस मैन को सलाह देना का होता है. यह आपने ज्ञान के आधार पर ऐसी पोलिसी और तरीका बताते हैं जिससे बिज़नस में ग्रोथ हो सके. यह बिलकुल ही रिस्क फ्री काम है. इनके दिये गए जानकारी से फायदा हो भी सकता है और नहीं भी इसमें यह काम करते नहीं बल्कि टीम को दिशा निर्देश देने का काम करते हैं. आज कई ऐसे बिज़नस कंसल्टेंट हैं जो लाखों में कमा रहे हैं. जैसे Ujjawal patni, Vivek Bindra, इनके अलावे कई कंपनी है जो इस काम में है.

बिज़नेस क्या है? What is Business in Hindi

इन्वेस्टमेंट बैंकर

देखने और सुनने में यह जॉब चाहे जितनी भी आकर्षक लगे, मगर इसकी अपनी प्रतिबद्धताएं हैं. स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझने के साथ-साथ आपको क्लाइंट को कन्विंस करने की कला भी आनी चाहिए. इसके अलावा आपको डेटा एनालिसिस और अलग-अलग इकोनॉमिक सर्वे की लेटेस्ट डेवलपमेंट की भी जानकारी होनी चाहिए. जब से SCAM 1992 Web Series आया है लोगों का इन्वेस्टमेंट में रूचि कुछ ज्यादा ही हो गया है. कई ऐसे Mobile Application हैं जहां से इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. मैंने ऊपर ही बताया था पैसा से पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट बहुत जरूरी है. जब तक इन्वेस्ट नहीं करोगे आगे नहीं बढ़ सकते हो. इन्वेस्टमेंट बैंकर इसकी जानकारी लोगों के देते हैं इसके बदले में मोटी रकम लेते हैं. साथ ही ये खुद का फंड मैनेज कर भी बहुत अच्छी कमाई करते हैं.

मार्कशीट लोन क्या है और कैसे मिलेगा Marksheet Loan in Hindi

सॉफ्टवेयर डेवलपर

आज का आधुनिक युग पूरी तरह से तकनीक पर निर्भर कर रही है. हर जगह तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. आज के समय शायद ही ऐसा कोई व्यापार है जिसमें तकनीक का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. लगभग सभी जगह तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोई छोटा सा भी बिज़नस आईडिया को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो उसमें सॉफ्टवेर की जरूरत होती है. सॉफ्टवेर सिर्फ एक बार डेवलप करना होता है आगे इसमें कुछ बदलाव कर के कई बार बेचा जा सकता है. सॉफ्टवेयर डेवलपर बहुत ही बेहतरीन प्रोफाइल है. आज इक्कीसवीं सदी में इसका डिमांड बहुत ज्यादा है.

इसके साथ ही एक और क्षेत्र है जहां बहुत ज्यादा ग्रोथ है वह Android Application Development Field है. इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा संभावना है. अब Desktop Application और Web Based Application का जगह Mobile Application ने ले लिया है. यदि Android में आपका इंटरेस्ट है तो Android Application Development बहुत ही बढ़िया करियर विकल्प है.

उम्मीद है ऊपर दिया गया करियर विकल्प आपको बहुत अच्छा लगा होगा यदि आप इनमें से किसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं या ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट में जरूर लिखिए. हम आगे भी आपकी सहायता और ग्रोथ के लिए जानकारी शेयर करेंगें.

You May Also Read

पैसा कमाने के लिए Business Consultant कैसे बने?

5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips

FREE BUSINESS IDEA IN HINDI Business Idea Without Investment

भारतीय महिला को जरूर पता होना चाहिए कानूनी अधिकार

Conclusion on Career Option

इसके अलावे भी कई करियर विकल्प मौजूद है यदि ऊपर दिये गए किसी क्षेत्र में करियर बनाते हैं तो पैसों की बरसात है. आज के प्रतिस्पर्धा वाले काम में सभी लोग अच्छी और मोटी कमाई के लिए मेहनत करने में लगे हुए हैं. लेकिन, ऊपर बताया गया विकल्प वाकई में बहुत अच्छी कमाई दे सकता है. लेकिन, इसके लिए काम करना होगा. करने से होता है. कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोने का मतलब तब तक जी तोर मेहनत की जरूरत है.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *