BackLink क्या है और Quality Backlink कैसे बनायें?

Backlink Kya Hai aur Quality Backlink Kaise banaye in Hindi SEO के लिए बैकलिंक कितना जरूरी है यह आप समझ सकते हो. इसके मदद से एक नई वेबसाइट भी Google SERP में रैंक कर सकता है. गूगल हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कई सेमिनार कर चुकी है और इस सेमिनार में जब कोई ब्लॉगर बैकलिंक के बारें में सवाल पूछता है तो गूगल टीम का कहना है Google Algorithm बैकलिंक नहीं चेक करती है. यहाँ कंटेंट के अनुसार ही रैंकिंग दिया जाता है. लेकिन, ऐसा नहीं है जहाँ तक मैं समझता हूँ, गूगल आज भी बैकलिंक देखता है और यदि बैकलिंक नहीं देखता तो लोग PBN के पीछे नहीं भागते।

backlink kya hai kaise banaye

यदि किसी नई वेबसाइट का बैकलिंक High DA PA Site से होता है तो यह जल्दी रैंक कर जाता है. यदि आप इस ब्लॉग के रेगुलर विजिटर हैं तो पता होगा Backlink Kya Hai और Backlink Kaise Banaye. लेकिन, नए लोगों को शायद नहीं पता हो यदि आप ब्लॉगर हो तो भी आपको इसके बारें में पता होगा। वैसे आज के पोस्ट में विस्तार से बात करने वाले हैं बैकलिंक क्या है कितने तरह का होता है और कैसे बनायें?

Table of Contents

बैकलिंक क्या है What is Backlink?

Backlink इसके नाम से साफ़ जाहिर होता है यह कोई लिंक है जी हाँ यह एक लिंक ही है जो एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट या एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक जाने का रास्ता बताता है. जैसे किसी ब्लॉग पोस्ट में यदि कोई अन्य लिंक को लगाया जाये जो Anchor Text की मदद से लगाया जाता है. जब भी कोई यूजर किसी वेबपेज पर होता है तो उसे किसी रेफरेंस के लिए या उस खास टॉपिक पर ज्यादा जानकारी के लिए एक लिंक लगाया जाता है जहाँ क्लिक कर यूजर दूसरे पोस्ट या वेबसाइट तक पहुँच जाता है.

Backlink को सही से समझने के लिए कई बेसिक टर्म को समझना होगा। SEO अपने आप में बहुत बड़ा क्षेत्र है यहाँ कई प्रोसेस किया जाता है जिसमें से एक बैकलिंक है. SEO में बैकलिंक बनाने का तरीका बदल चुका है. पहले डायरेक्टरी सबमिशन और बुकमार्किंग का फर्क होता था लेकिन, अब ऐसा नहीं है. आज के समय में बैकलिंक बहुत अलग तरीका से बनाया जाता है. इन सब से पहले हम जानेंगें Basic Terms used for Backlink

Internal Link

यह भी बैकलिंक की तरह काम करता है लेकिन, यूजर यहाँ एक ही वेबसाइट के अलग अलग पेज पर घूमता रहता है. यदि किसी ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा ट्रैफिक है तो यहाँ रिलेटेड पोस्ट का लिंक लगा सकते हो इससे दूसरे ब्लॉग पोस्ट पर भी ट्रैफिक आएगा। इंटरनल लिंक से ब्लॉग / वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होता है.

Link Juice

Link Juice का फायदा Do Follow Backlink मिलने पर होता है. यहाँ लिंक जूस का मतलब एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट का कनेक्शन है. जब यह लिंक Do Follow होता है तो Search Engine Boat इस लिंक की मदद से दूसरे वेबसाइट तक आता है और उसे भी क्रॉल करता है. इससे Domain Authority Improve होता है.

High Quality Link

इसे समझना बहुत जरूरी है. किस तरह का लिंक हाई क्वालिटी लिंक होता है? High Quality Backlink, High DA PA और Quality Website से मिलता है. लेकिन अब इसका तरीका बदल गया है. यह लिंक रिलेटेड वेबसाइट से है तो ज्यादा काम करेगा। अब गूगल सर्च इंजन Micro Niche Site को जल्दी रैंक दे रही है. क्यूंकि यूजर हमेशा The Best की तलाश में रहता है. ऐसे में साइट को SERP में रैंक कराने के लिए उसी वेबसाइट से बैकलिंक चाहिए जहाँ रिलेटेड पोस्ट पोस्ट हो और उसका रैंकिंग अच्छा हो.

Low Quality Link

कई बार बैकलिंक बनाते समय ब्लॉगर यह गलती कर देते हैं जहाँ से बैकलिंक नहीं लेना चाहिए वहां से बैकलिंक खरीद लेते हैं. इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जो बैकलिंक बेच रही है. ऐसी वेबसाइट से बैकलिंक कभी नहीं खरीदना चाहिए। कई बार ऐसा देखा गया है कुछ लोग आपकी वेबसाइट को किसी पोर्न वेबसाइट के साथ जोड़ देते हैं. उनका मकसद आपका रैंकिंग ख़राब करना है अब उनकी वेबसाइट टॉप में रैंक नहीं कर रही है तो वो आपकी वेबसाइट को किसी Low Quality Backlink से जोड़ कर आपका रैंकिंग ख़राब करना चाहते हैं जिससे उनका साइट रैंक हो सके.

बैकलिंक कितने तरह का होता है Types of Backlink

बैकलिंक दो तरह का होता है – DoFollow Backlink और NoFollow Backlink दोनों का काम अलग है.

Do Follow Backlink

Dofollow Backlink, Link Juice पास करता है जिससे सर्च इंजन बोट बैकलिंक में दिए गए लिंक को भी क्रॉल करता है. सर्च इंजन रैंकिंग सही करने के लिए Do Follow Backlink जरूरी है. जब कभी Anchor Text की मदद से कोई बैकलिंक बनाया जाता है तो यह Do Follow Link होता है. इसमें कोई attribute नहीं लगा होता है.

<a href="your website url">Link Text</a>

No Follow Backlink

इससे Link Juice पास नहीं होता है. इस तरह के लिंक से Referral Traffic मिल सकता है लेकिन, Organic Traffic नहीं मिलता है. इससे SEO में कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसमें nofollow attribute लगा होता है. यदि आप भी किसी को बैकलिंक दे रहे हो और साइट पर रिलेटेड कंटेंट है तो dofollow बैकलिंक दे सकते हैं. लेकिन, यदि रिलेटेड कंटेंट नहीं है तो nofollow backlink देना चाहिए।

<a href="your website url" rel="nofollow">Link Text</a>

Backlink Kaise Banaye?

बैकलिंक बनाने से पहले सुनिश्चित कर लें जिस किसी वेबसाइट से बैकलिंक ले रहे हो उसका SEO और Spam Score क्या है. नया ब्लॉग बनाते ही उसके लिए बैकलिंक बनाने के लिए कई बार low quality backlink बना लेते हैं या खरीद लेते हैं. इससे फायदा तो कुछ होगा नहीं बल्कि, नुकसान हो जायेगा। ऐसे नुकसान से बचने के लिए बैकलिंक बनाने से पहले यह चेक करें इस वेबसाइट से बैकलिंक लेने में आपको फायदा है या नहीं? किसी ब्लॉग के लिए हम जितना चाहे उतना बैकलिंक बना सकते हैं. लेकिन, फालतू बैकलिंक से अच्छा है काम की वेबसाइट से कुछ ही बैकलिंक मिले। बैकलिंक कैसे बनायें तो इसके लिए कुछ आसान प्रक्रिया है जिससे बैकलिंक बना सकते हो.

Blog Comment

ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के बाद सम्बंधित  गूगल सर्च करो और यहाँ कमेंट करो इससे ब्लॉग का Awareness बढ़ता है. इस लिंक से कोई खास फायदा नहीं होता है क्यूंकि यह Nofollow backlink होता है. लेकिन, यह रिलेटेड लिंक है और यूजर ब्लॉग कमेंट भी पढ़ता है.

Quality Content

कोई यूजर किसी वेबसाइट क्यूँ विजिट करता है? यूजर और सर्च इंजन दोनों ही High Quality और Detail Content चाहता है. ऐसा कंटेंट जिसमें यूजर के प्रॉब्लम का समाधान हो. यदि यूजर का समस्या ख़त्म नहीं होता तो वह आपकी वेबसाइट पर दुबारा नहीं आएगा। ब्लॉग्गिंग में कंटेंट ही सब कुछ है. High Quality Content के बिना SEO भी कुछ नहीं कर सकता है.

Guest Post

सभी बड़ा ब्लॉग गेस्ट पोस्ट ऑफर करता है. लोग बहुत तेजी से गेस्ट पोस्ट की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन, यहाँ से मिलने वाला बैकलिंक कुछ ही दिनों तक do follow रहता है कुछ दिन बाद इसे nofollow कर देते हैं. कई बार तो ऐसा देखा गया है author Name हटाकर यहाँ गेस्ट पोस्ट लिख देते हैं. दूसरे ब्लॉगर भी unrelated Topic पर dofollow backlink नहीं देना चाहते हैं. यदि गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो अपने केटेगरी के ब्लॉग पर ही गेस्ट पोस्ट कीजिये।

You May Also Read

Blogging का असलियत क्या है – Case Study

Top 10 Unknown Benefits of Blogging जिसके बारें में आप नहीं जानते हो!

SEO कैसे करें SEO से ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Best Online Part Time Jobs For College Students

बचत क्या है कैसे करें? What is Saving in Hindi

Conclusion Backlink Kya Hai Kaise Banaye

Backlink Kya hai इससे सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है. बैकलिंक बनाते समय जिस वेबसाइट से बैकलिंक बना रहे हो उसका SEO और Spam Score जरूर चेक कीजिये। 100 Low Quality Backlink से ज्यादा अच्छा है 10 high quality related backlink हो. उम्मीद करता हूँ, बैकलिंक क्या है और बैकलिंक कैसे बनायें इसके बारें में सभी जानकारी आपको मिल चुका है. यदि इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

6 thoughts on “BackLink क्या है और Quality Backlink कैसे बनायें?

  1. आपने यह जो जानकारी दी है वह ब्लॉगर बहुत ही फायदेमंद है जानकारी के लिए धन्यावद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *