NBFC Kya Hai एनबीएफसी क्या होती है NBFC भी एक फाइनेंसियल कंपनी है जो पैसे का लेन देन करती है. लेकिन, यह बैंक से बिल्कुल अलग है. कुछ लोग NBFC कंपनियों को बैंक समझते हैं. यह बैंक का सिर्फ एक हिस्सा है बैंकिंग नहीं। NBFC Financial Instituitions का निवेश का तरीका बैंक से अलग है.
Table of Contents
NBFC Kya Hai
कंपनी एक्ट 1956 के तहत बनाई गई सभी कंपनी जो पैसा लेन देन का काम बैंक की तरह करती है. जो किसी जमा योजना में लोगों का पैसा जमा करती और उन्हें कई तरह के ऋण देने का काम भी करती है. यह वित्तीय संस्था बैंक की तरह कई काम जरूर करती है. लेकिन, बैंक नहीं होती है NBFC कहलाती है. NBFC का फुल फॉर्म Non Banking Financial Company है. इसे हिन्दी में गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी कहते हैं. यह जमाकर्ता के पैसे किसी योजना में जमा कर मिलने वाला मुनाफा का कुछ हिस्सा जमाकर्ता के साथ शेयर करता है. ऐसी कंपनी जमा राशि, बीमा (Insurance), उधार (Loan), शेयर (Share), स्टोक्स (Stocks) में निवेश करता है।
सभी NBFC का काम भारतीय रिज़र्व बैंक के अधीन नहीं होता है. कुछ अलग – अलग काम करने वाले कंपनी के लिए अलग वव्यवस्था है. जैसे बीमा कपनियों (Insurance Companies) के लिए आइआरडीए, मर्चेंट बैंकिंग कंपनी, वेंचर कैपिटल कंपनी, स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी और म्युचुअल फंडों के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), आवास वित्त कपंनियों के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) निधि कंपनियों के लिए कंपनी कार्य विभाग(DCA) और चिट फंड कंपनियों के लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार है.
बैंक में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक, इंटरनेट बैंकिंग, मनी ट्रांसफर जैसी सुविधा दी जाती है. लेकिन, NBFC ने जमा किये गए धन का बांड मिल जाता है. इसका मुख्य काम उधार देना, बीमा कारोबार, विभिन्न प्रकार के शेयरों, बांड्स, स्टॉक, डिबेंचरों, प्रतिभूतियों, चिट से सम्बंधित कार्यो में निवेश करना है. NBFC में अब तक कोई ऐसी कंपनी नहीं है जिसका मुख्य कारोबार कृषि, औद्योगिक, व्यापार संबंधी गतिविधियां अथवा अचल संपत्ति का निर्माण/क्रय/विक्रय करना हो.1934 की धारा 45 नहीं होता तो सभी कंपनियां गैर वित्तीय कंपनी होती।
NBFC Rules Change
वर्ष 1963 से RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया), NBFC Financial Instituition को नियमन (Regulate) कर रही है. 1960 के दशक में एनबीएफसी में कई लोगों की जमा पूँजी डूब गई. इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1963 से NBFC पर नजर रखना शुरू किया और कई नए नियम बनाना शुरू कर दिया. ऐसे में बैंक जैसी गतिविधि करने वाले NBFC Financial Instituition का Regulation भारतीय रिज़र्व बैंक करना शुरू कर दी और आज भी कर रही है. बीमा कंपनी भी NBFC Company के अंदर ही आता है. लेकिन, बीमा क्षेत्र में काम करने वाली एनबीएफसी का नियमन (Regulation) इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDA) करती है।
भारत और अन्य देशों में भी गैर बैंकिंग कंपनी (NBFC) काम कर रही है. दुनियाभर ऐसी कंपनियों को में शैडो बैंकिंग सिस्टम कहते हैं। देखा जाये तो यह बैंक की तरह ही काम करती है. लेकिन, बैंक की तरह इसे सस्ती दर पर फंड नहीं मिलता है, यही वजह है की, ये बैंकों से उधार लेते हैं और नॉन-कन्वर्टीबल डिबेंचर्स (NCD) और कमर्शियल पेपर के जरिये अपना फंड जुटाते हैं। नॉन-कन्वर्टीबल डिबेंचर्स, उधार लेने के लिए जारी किया जाता है, यह एक बांड की तरह होता है. NCD को कंपनी के शेयर में नहीं बदला जा सकता है।
भारत सरकार की मुद्रा योजना (PMMY) भी एनबीएफसी के माध्यम से चल रही है जिसका नाम है माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा)। मुद्रा का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्यमियों को लोन मुहैया कराना है। असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी जो सरफेसी कानून के तहत पंजीकृत किया जाता है, सरकार उसे एनबीएफसी के रूप में ही अधिसूचित करती है। एनबीएफसी को आरबीआइ के पास पंजीकरण के साथ उसकी गतिविधियों के आधार पर कम से कम दो करोड़ रुपये की जरूरी पूंजी भी रखनी होती है, जिसे नेट ओन्ड फंड (NOF) कहते हैं. इसके साथ हर साल के लाभ का कम से कम 20 प्रतिशत रिजर्व फंड भी बनाकर रखना होता है.
NBFC FAQ
गैरवित्तीय बैंकिंग कंपनिया क्या होती है?
जो कंपनिया बैंक की तरह ही जमा स्वीकार करने का और ऋण देने का काम करती है लकिन बैंक नहीं होती है, गैर वित्तीय कंपनी कहलाती है.
एनबीएफसी का संचालन किस कंपनी एक्ट के अंतर्गत किया जाता है?
एनबीएफसी का संचालन कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत किया गया है.
बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में क्या भिन्नता होती है?
एनएफबीसी अचल संपत्तियों में निवेश नहीं करती है जबकि बैंक चल और अचल दोनों संपत्तियों में निवेश करता है.
बैंक किसे कहते है?
बैंक एक ऐसी वित्तीय संस्था को कहा जाता है जो जनता से धनराशि जमा करने और जनता को कर्ज देने का काम करती है.
You May Also Read
एसआईपी क्या है What is SIP in Hindi
List of life insurance companies in India
एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
रुपे, मास्टर और वीजा कार्ड में क्या अंतर है?
Paytm Postpaid से बिना पैसे की खरीदारी कैसे करें
NBFC Kya Hai और यह क्या काम करती है इसके बारें में सभी जानकारी मिल चुकी है. यदि NBFC (Non Banking Financial Company) से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर पूछिए।