Domain Kaise Kharide How To Purchase Domain For Business or Personal use. कुछ लोग Domain Register कैसे करें यह भी Search करते हैं. Domain Purchase करना बहुत आसान है लेकिन थोड़ा Tricky है. नहीं तो Domain Seller Company Customer को चुना लगा सकती है. जब भी कोई Customer Domain Purchase करना चाहता है उसे Domain Price Rs. 99 दिखता है लेकिन Final Checkout के समय यह Billing Amount Rs. 9900 बन जाता है. कभी आपने सोचा ऐसा क्यूँ होता है.
Table of Contents
Domain Kaise Kharide
Company Regular Google Adwords, TV Channels, Review इन सब जगहों पर Advertise करती है और Dot Com Domain मात्र 99 रुपए में बेचती है. जबकि इसका Purchasing Cost इससे ज्यादा है. ऐसे में Domain Seller Company कई ऐसे hidden Charges रखती है जो Final Check out के बाद पता चलता है. जैसे Business Email चाहिए तो इसके भी पैसे देने होंगे. साथ ही Domain Security के अलग से देने होंगे. ऐसे में किस तरह Domain Purchase करें जिससे सिर्फ Domain का ही Cost देना पड़ें.
मैं 2013 से Domain खरीद रहा हूँ. तब से अभी तक न जाने कितनी Company आई और कितनी Company बंद हो गई. इससे पिछले Post में मैंने Share किया है Domain Purchase करने के लिए Best Website List लेकिन इन सब क बाद भी Confusion बनी रहती है. क्या करे और क्या न करें? वैसे तो आपने भी कई Website देखा होगा जो Domain Sale कर रही हैं. Blogging Category में हमारा पहला Post था Free में Blog या Website कैसे बनाये ? यदि आपने Post पढ़ा हो तो उसमे मैंने बताया है आप Blogging के लिए Free Platform Use करें लेकिन यदि आप इसे Custom Domain पर Transfer कर देते हो तो यह Professional लगता है.
Domain Purchase कैसे करें
कई Website होने की वजह से मैं सभी Website का Step to step details आपके साथ share नहीं कर सकता. लेकिन कुछ Most Popular Website का Step By Step Details जरूर Share कर सकता हूँ. लगभग सभी Website से Domain Purchase करने का Process एक ही है. Domain Select कर Add to Cart करें Final Checkout कर Payment कर दें.
Godaddy से Domain कैसे Purchase करें
- Open in.godaddy.com or Click here
- आपके सामने यह Page Open हो जायेगा. अब Find your perfect Domain Name की जगह अपना Desired Domain Name Enter कर Search Button को hit करें. जैसे मैं ashutoshchoudhary Enter कर search button hit किया.
- अब मेरे screen पर Domain availability का Message आ चुका है. “Yes! Your domain is available. Buy it before someone else does.”
- अब आपको Add to Cart पर Click करना है.
- Cart पर Click करते ही आपके Domain select हो गया.
- अब आप देख रहे होंगे जहाँ Add to Cart का Option आ रहा था, अब वहाँ Added दिख रहा होगा.
- उसके ठीक ऊपर लिखा है Continue To Cart अब आप इस पर Click कीजिये.
- Continue to cart पर Click करते ही आपके सामने कई Option आ जायेगा. इसे सोच समझ कर Select करें. कहीं ऐसा न हो की आपका पैसा बर्बाद हो जाये. First Option आपके सामने आयेगा Hosting से Related. By default इसमें No Thanks set रहता है. यदि No Thanks नहीं दिख रहा हो तो Drop Down Menu पर Click कर No Thanks Select कर लें.
- अब Scroll Down करें, Next Option Website Builder का है, ये Free है इसे आप Select कर सकते हैं.
- Third Option Privacy का है. इसका मतलब है Who.is Record में आपके Domain का Details नहीं दिखेगा. मेरी माने तो यहाँ भी No Thanks Option ही Select करें.
- Forth Option Email से Related है. यहाँ आपको आपके Domain के साथ का Email Address मिल जाता है. लेकिन Startup time में यहाँ भी No Thanks ही Select कर लें.
- Finally, Continue with these options पर Click करें. अब आपको Proceed to Checkout पर Click करना है.
- Proceed to Checkout पर Click करते ही आपको Godaddy के Website में Login करना होगा. यदि already आपका account इस Website पर है तो अपने User Name और Password की मदद से आप Login कर सकते हैं. यदि आप First Time Visit कर रहें हो तो आप Create an account पर Click कर Sign up कर लें.
- Friends मेरा Already Account है तो मैं Simple Sign in कर लेता हूँ.
- अब अपना Billing information Save कर लें. मतलब की अपना Address save कर लें. आप यहाँ जो Address Save करोगे वही who.is Record में दिखेगा.
- इसके बाद बात आती है Payment, Payment Credit Card या Debit Card से Pay कर सकते हैं.
- Detail Complete कर के Place your order Button पर Click करें.
- आपका Domain Purchase हो गया.
Friends इन Steps को Follow कर आप Godaddy से Domain Purchase कर सकते हैं. लेकिन यदि कोई परेशानी हो कोई Step समझ नहीं आया हो तो आप इस Post के Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.
Bigrock से Domain कैसे Purchase करें.
- Domain Purchase करने में कोई Rocket Science Use नहीं करना पड़ता है.
- ऊपर आपने देखा यह बहुत ही आसान काम है.
- सभी Website का Interface Almost Same होता है.
- यदि आपको एक Website से Domain Purchase करना आ गया तो आप दूसरे Website से भी Domain Purchase कर सकते हो.
Godaddy के बाद Bigrock ही क्यूँ?
Step 1 : Open bigrock.in
Step 2 : Box के अन्दर desired Domain Name Type कर Search Button पर Click करें. अब आपके Search Result है, मतलब यह कि आपका Desired Domain Available है या नहीं.
Step 3 : यहाँ आपको Godaddy की तरह Add to Cart लिखा हुआ नहीं दिखता है. Add to Cart के Symbol को मैंने Picture में Clear कर दिया है.
Step 4 : अब जिस Domain को आप Purchase करना चाहते हो उसे Add to Cart करो then Right Side में Checkout Button पर Click करें.
Step 5 : Godaddy की तरह यह भी आपको Hosting के लिए पूछता है. यहाँ Continue to Checkout पर Click करें.
Step 6 : अब आप Final Quotation Page पर हैं. यहाँ आप से पूछा जायेगा Protect My Domain Information यदि आप यह Option Select करते हैं तो Company आप से Rs.499/- Charge करेगी. मेरी माने तो इसकी कोई जरूरत नहीं है. यहाँ आप Let my Domain information be freely available Option Select कर लें.
Step 7 : अब Next Button पर Click कर Login करें. यदि आपका Account नहीं है तो Create a Account in 10 Seconds के नीचे Continue Button पर Click करें.
Step 8 : Login करते ही आपको Payment करना है. Payment Done हो जाने के बाद आपका Domain Confirm हो जायेगा.
Friends सभी Steps बहुत आसन हैं. लेकिन यदि फिर भी आपका कोई Question या Confusion हो तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं.
Friends! सभी Domain seller Company का Interface almost same होता है. आपने इन दो Website का Steps लिया है. अब आप किसी भी Website से Domain Purchase कर सकते हो.
You May Also Read
BigRock से Rs. 99 में Domain कैसे Purchase करें ?
Paytm Wallet से Domain कैसे ख़रीदें Full Guide In hindi
आज के पोस्ट में हमने जाना Domain Kaise Kharide यदि Domain Purchase करने में कोई परेशानी है तो Comment Box में पूछ सकते हैं. Domain Purchase करने से पहले Offer जरूर Check करना चाहिए. लगभग सभी Domain Seller Company हमेशा Offer देती रहती है. ऐसे में आपका कुछ Save हो जायेगा.
People May Also Search For : Godaddy Login, Bigrock Login, how to purchase domain, domain kaise kharide, Domain Name Register, Domain Name Purchase.
HI, Sir actually I’m Seeing only steps but Domain is 99 Rupees & show the below Subtotal panel total INR
725.76 so I confused
जो steps मैं बताया हूँ उसे सही से follow करें. सिर्फ Rs. 99 में Domain Name Register कर सकते हैं. https://gurujitips.in/how-to-purchase-domain-in-rs99-from-bigrock/
Very useful post sir,
sir mene haal hi me ek site banayi hai kya aap check karenge kya isme koi problem to nahi hai n please sir abhi me naya hu blogging me.
आपका Blog बहुत अच्छा है. आपके Blog में कोई Problem नहीं है. जरूरत है तो सिर्फ लगातार Update करने की. For any help you may contact via Post Comment.