Blogging Course Structure By Guruji Tips वैसे तो ब्लॉग्गिंग से संबंधित सभी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है. जरूरत अनुसार गूगल करना शुरू करो कुछ भी सीखा जा सकता है. आज के समय लगभग सभी के पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है. ऐसे में जरूरत है सिर्फ सही से इंटरनेट सर्च करने आना चाहिए। इस तरह से सीखने में काफी समय लग सकता है. यदि आपके पास पर्याप्त समय है तो इंटरनेट सर्च आज से ही शुरू कर दीजिये। लेकिन, यदि कम समय में ब्लॉग्गिंग अच्छी तरह से सीखना चाहते हैं तो आप हमारा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं.
Enroll in Course for Just in Rs.1950/- Only
आज कई ऐसे लोग हैं जो ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं लेकिन, उन्हें कुछ अच्छा रिजल्ट नहीं मिल रहा है. इसके लिए कई बार वो फोरम या फेसबुक ग्रुप में एक दूसरे से सवाल करते रहते हैं. यदि आप भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं और सही से कम समय में ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हैं तो Online Learn Blogging and Make Moeny Course ज्वाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको हमारा कोर्स ज्वाइन करना होगा। इस कोर्स में ब्लॉग्गिंग से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी आपको जाएगी। ब्लॉग्गिंग या कोई अन्य कोर्स सभी जगह लगातार सीखते रहना जरूरी है. जब तक आप सीखते रहोगे आगे बढ़ते रहोगे जिस दिन सीखना बंद कर दिया आप पीछे हो जाओगे क्यूंकि, हर कुछ नया हो रहा है.
Table of Contents
ब्लॉग्गिंग क्या है?
ब्लॉग्गिंग समझने के लिए पहले ब्लॉग समझिये, यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ अपने शब्दों को व्यस्त कर जानकारी में बदल सकते हैं. जिस विषय में आप अच्छी जानकारी रखते हैं उस विषय पर अपना विचार लोगों के सामने रख सकते हैं. ब्लॉग पर लिखने के काम को ब्लॉग्गिंग कहते हैं. इसके लिए आपके अंदर लिखने की कला होनी चाहिए। ब्लॉग शुरू करने के लिए डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा। आप चाहो शुरुआत में फ्री प्लेटफार्म से भी ब्लॉग्गिंग शुरुआत सकते हैं या किसी ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं. ब्लॉग्गिंग करने वाले को ब्लॉगर कहते हैं.
Online Blogging Course in Hindi By Ashutosh Choudhary
आप घर बैठे अपनी जगह से Online Blogging सीख सकते हैं. जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए भी यह Extra Income Source बन सकता है.
Enroll in Course for Just in Rs.1950/- Only
Ashutosh Choudhary द्वारा फ्रेम किया गया यह कोर्स ज्वाइन कीजिये और 30 दिन में ब्लॉगर बन अपना अपनी नई पहचान बनाइये।
Profitable Blog Kaise Banaye
इससे सम्बंधित लगभग सभी जानकारी इंटरनेट और Guruji Tips Blog पर मौजूद है. लेकिन, समस्या यह है कि, सभी पोस्ट एक कोर्स स्ट्रक्चर की तरह पब्लिश नहीं किया गया है. इसके अलावे जानकारी मिल जाने के बावजूद भी हमारा कई सवाल होता है जिसका उत्तर हमें चाहिए होता है.
यदि आप सही से क्रमबद्ध ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हैं और किसी ऐसे कोर्स की तलाश में हैं तो यह कोर्स खास आपके लिए ही बनाया गया है. आशुतोष चौधरी बीते 5 सालों से Blogging के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और वो इस बात को बहुत अच्छे से समझते हैं, ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत में किस तरह की परेशानियां आती है. Online Learn Blogging and Make Money Course खासकर वैसे लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो बिलकुल शुरू से सीखना चाहते हैं.
30 Days Online Blogging Course में Step By Step Guide दिया गया है. जिसकी जरूरत आपको है. यह कोर्स मटेरियल अपने अनुभवों के आधार और कई लोगों के प्रश्नों को ध्यान में रख कर किया है. जो लोग इस क्षेत्र में 360॰ करियर बनाना चाहते हैं जैसे ब्लॉग्गिंग के साथ डिजिटल मार्केटिंग उनके लिए ब्लॉग्गिंग शुरुआत है. ब्लॉगर एक स्वंतंत्र व्यवसाय है जो कहीं से सकता जा है. ब्लॉग्गिंग से कई खुलता है जैसे डिजिटल मार्केटिंग यहाँ करियर ग्रोथ बहुत ज्यादा है.
ब्लॉग्गिंग, Best Part Time Job for College Students है. अक्सर कॉलेज स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब ढूंढते रहते हैं. ब्लॉग्गिंग अच्छा कोई और पार्ट टाइम आपके नहीं हो सकता है. सही से इस क्षेत्र में काम किया तो College Degree मिलने तक यह Full Time Job में बदल सकता है.
Enroll in Course for Just in Rs.1950/- Only
यहाँ आप ब्लॉग्गिंग ही नहीं बल्कि, इसके अलावे Personal Branding, Public Relation, Email Marketing, Facebook Marketing, और Customer Behaviour को भी सीखते हैं. शुरुआत में लोग ब्लॉग्गिंग करियर में बहुत ज्यादा गलतियां करते हैं इन गलतियों सीखने को जरूर मिलता है. लेकिन, इसमें समय काफी ज्यादा लग जाता है. इस कोर्स में आपको एक Mentor, Motivator और Freind के रूप में Ashutosh Choudhary का साथ मिलता है. जिससे कम समय में सभी चीज़ें सीख सकते हैं.
Online Blogging Course Structure
- ब्लॉग्गिंग क्या है?
- प्रोफ़ेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
- प्रोफिटेबलर ब्लॉग कैसे बनायें?
- हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखें।
- ब्लॉग्गिंग के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल कैसे सेटअप कैसे करें?
- ब्लॉग और सोसिअल मीडिया के लिए Eye Catching Image बनायें?
- ब्लॉग्गिंग के लिए SEO और Keyword Research कैसे करें?
- सोशल मीडिया एड और गूगल एड कैसे चलाएं?
- ब्लॉग्गिंग से पैसा बनायें?
- एक प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने?
About Ashutosh Choudhary
Ashutosh Choudhary
Blogger || Business Consultant || Public Speaker
…
Ashutosh Choudhary is a Professional Blogger, Business Consultant, Public Speaker. He runs an Educational Institute The Ambidex. He trained more than 500+ Professionals and Business Owners in Digital Marketing, Business Growth, and Personal Branding. He has also worked with Media Houses, Direct Selling Companies, and offered the best Training, workshop, and Services.
Ashutosh Choudhary is on a mission to train the people of the rural and urban area in every aspect of life. that’s why he started The Ambidex.