ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए कुछ बातें जरूर याद रखें.

Table of Contents

Blogging Money Making Machine!

Blogging एक Money Making Machine है! लेकिन, इसके लिए शुरुआत में Machine की तरह काम करना पड़ेगा मतलब बिना समय का परवाह किये काम करना होगा तभी Blogging को Money Making Machine बनाया जा सकता है. Blogging एक long Term Investment है. यहाँ सफलता एक दिन या फिर एक महीने में नहीं मिल सकता है. Blogging समय ढूंढता है. इसमें सफल होने के लिए समय देना पड़ता है. Blogging में सफल होने के लिए Continuity जरूरी है. Blogging Business की बात की जाये तो यह बहुत अच्छा business है. एक साथ कई Blog पर काम कर अच्चा Barnd Value और पैसा कम सकते हो.

Blogging का मतलब सिर्फ और सिर्फ Content से है. Content के बिना Blogging में कुछ भी नहीं हो सकता है. SEO भी इसके बाद ही आता है. SEO किसका करोगे दोस्त पहले Content तो तैयार करो. बच्चा हुआ नहीं है लेकिन उसका नाम सोचना शुरू कर दिए. जितना ज्यादा Article होगा उतना ही Popularity होगी और सफलता करीब होता जायेगा. Minimum 50 Post के बाद SEO करना सही है.

Blogging Depends on Dedication

Blogging में सफलता के लिए Dedication बहुत जरूरी है. अब बात आती है Dedication के लिए क्या करें? Dedication क्या होता है. Post (Content / Article) ही किसी Blog का जान है. लेकिन इसके बाद भी कुछ होता है. उना बैटन का भी ध्यान रखना होगा. एक कहानी की मदद से यह समझाता हूँ.

जब कोई पढना शुरू करता है Class One, Two, Three करते हुए Class 10 में चला जाता है और Board Exam का preparation शुरू कर देता है. Board Preparation के समय लगता है यही आखिरी पड़ाव है. क्या ऐसा होता है. जी नहीं यह तो शुरुआत है. इसके बाद Student Class 12th के लिए Preparation करता है. किसी Entrance Exam के लिए Preparation करता है. इसके बाद किसी Sarkari Naukri के लिए preparation करता है.

इसी तरह Blogging में होता है. Content से शुरुआत किया जाता है इसके बाद भी कई काम किये जाती है. जो SEO और SMO के अन्दर आता है. समय के साथ कुछ Technical Skills भी सीखना चाहिए जिससे कभी कोई Problem हो तो खुद से Solve कर सकें.

Never Stop Learning

सीखना कभी भी बंद नहीं करना चाहिए. इस दुनिया में कुछ भी Perfect नहीं है. ऐसा कोई नहीं है जिसे सब कुछ आता है. Google यदि Crawl करना बंद कर दे तो वह भी सभी information को नहीं देखा पायेगा. मतलब हमेशा सीखते रहना चाहिए.

Digital Era में तो रोज कुछ न कुछ बदल रहा है ऐसे आप सोच सकते हो क्या यदि सीखना छोर दिया जाये तो Virtual World के साथ update रह पाओगे. जी नहीं कभी नहीं. यदि Online Business में Career बनाना है तो हमेशा Beginner बन कर रहना पड़ेगा.

यदि इसके अलावे कोई और जानकारी आपके पास है तो Comment में जरूर Share करें. पोस्ट अच्छा लगा तो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जरूर शेयर करें. अप्पके शेयर करने के कई नए ब्लोग्गेर्स को फायदा होगा.

You May Also Read

New Blog Post Idea For Rank Website in Google SERP [Case Study]

Reality Of Blogging Bloggers Per Month Income

[Case Study] Today’s dangerous disease

शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!

Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार!

India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?

Government New Scheme काम के दौरान 1 घंटा का Sex Break!

Conclusion Blogging Tips Tricks

Blogging के लिए Dedication,Patience और Passion का होना बहुत जरूरी है. ब्लोगिंग स रातों रात करोड़पति नहीं बन सकते हैं यह कोई Maney Making Machine नहीं है. सिर्फ पैसा कमाने के लिए Blogging बिलकुल भी नहीं करें. यदि पैसा ही कमाना चाहते हैं तो कोई और काम करें. Blogging के अलावे भी कई ऑनलाइन काम हैं. एक पोस्ट में Online Paisa kaise kamaye इसके बारें में Detail में बताया गया है. अंत में सिर्फ इतना ही एक Target Set करो मेरे दोस्त और उस Target को Achieve करने के लिए अपने आप को उसमे invest कर दो. इस दुनिया में कोई गरीब नहीं है. यदि आपके पास पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं इ पास समय है इसे Invest करो. कहते हैं न Time is Money समय ही पैसा है. आप कहते हो आपके पास Invest करने के लिए पैसा नहीं है. समय Invest करो.

People May Also Search : Blogging me Safalta, Blogging me Success, blogging tips in Hindi, blogging tips for Hindi bloggers, blogging tips tricks, blogger meaning in Hindi, blogging tips for new bloggers, blogging tips for writers.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

3 thoughts on “ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए कुछ बातें जरूर याद रखें.

  1. ब्लॉग्गिंग ही नहीं बल्कि किसी भी काम में सफलता के लिए यह गुरु मन्त्र जरूरी है. धन्यवाद गुरूजी.

  2. bahut sahi hai. Regular work karna hi success hai. me to ye kahunga ki seccess ka koi short cut nahi hota. Hardwork to karna hi padega. Thanks for share amazing knowledge.

    1. JI Mukesh Ji “कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होता, लहरों से दर कर नौका पार नहीं होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *