10 Most Popular Social Network for Online Advertising

Social networks are the best platform for Online Advertising. Top 10 Social Networking Sites for Online advertising.

क्या आप जानते हैं देश का सबसे पोपुलर और सबसे बड़ा (Userbase) सोशल नेटवर्किंग साईट लिस्ट के बारें में पता है? इन सीते कि एक खास बात है यहां फ्री में आपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार कर सकते हैं.

Top 10 most popular and highly engaged Social Networking sites list for free online advertising. इसके अलावे कुछ एजेंसी है जो यहां पैसा लगाकर भी आपने व्यापार का प्रचार करते हैं.

यदि आप भी आपने व्यापार का फ्री में बहुत बड़ें प्लेटफोर्म पर प्रचार करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए इसे पूरा पढ़िए, समझिए, सीखिए और आपने व्यापार को आगे बढ़ाएं.

Table of Contents

सोशल नेटवर्क साईट क्या है?

Social Media से परिचित कौन नहीं है. आज के युवा दिन की शुरुआत सोशल मीडिया से ही करते हैं. मुझे यह पोस्ट नहीं लिखना चाहिए था. लेकिन, क्या करूं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ अपना कीमती समय बर्बाद करते हैं.

इस पोस्ट में हम उन्हें बताएँगे सोशल मीडिया से पैसे भी कमाया जा सकता है. यहाँ आप अपना व्यापार या किसी और के बिज़नस प्रचार (Online Promotion) कर भी पैसा कम सकते हैं.

कई ऐसे लोग हैं जो सिर्फ सोशल मीडिया पर काम कर मोटी कमाई कर रहे हैं. यहां कई तरह का काम होता है जैसे किसी का फसबूक पेज मनगे करना या उनके लिए ऑनलाइन ग्राहक खोजना, इसके अलावे भी कई काम है.

social media

वैसे तो आज कई Social Media Websites हैं. लेकिन Facebook, Twitter और Instagram इन सब में से सबसे ज्यादा पोपुलर है. इन तीनो प्लेटफोर्म का इस्तेमाल कर फ्री में या बहुत ही कम खर्च में व्यापार का प्रचार (Business Promotion) कर सकते हैं.

Business Promotion on Social Media at Free of Cost

यहां बार बार में फ्री का ज़िक्र कर रहा हूं, आखिर क्यूं यहां फ्री में प्रचार संभव है?

  • Social Media Platform सभी के लिए free है.
  • हर एक internet user Social Media User है.
  • यहाँ Crowd (भीड़) बहुत ज्यादा है.
  • Real time Visitor यहाँ सबसे ज्यादा रहते हैं.
  • कोई Status upload कर रहा होता है तो कोई Photo.
  • आप दिन भर में कितनी बार Facebook Open करते हो.
  • ऐसे कितने लोग है जो दिन भर facebook ही करते हैं.
  • यहाँ सभी तरह के user Available हैं. आप जिसे चाहो Target (According to business) कर सकते हो.

Reliance Jio के आने से गाँव – गाँव तक Internet पहुँच चुकी है. ऐसे में Social Media Websites पर दिन प्रतिदिन User बढ़ते जा रहे हैं.

शायद इस बढ़ते हुए भीड़ की वजह से Social Media Sites Business Boost के लिए पैसे लेती है. Boost करने से फायदा तो मिलता है लेकिन पहले की अपेक्षा कम मिलता है.

How To Advertise your Product Free of Cost full guide in Hindi

Social Media पर business Promote क्यूँ करें

किसी भी काम को करने से पहले उसे क्यूं करें यह जानना बहुत ही जरूरी है. इससे काम को कब तक और कैसे करना चाहिए इसमें हमारी दिलचस्पी बढ़ जाती है.

क्या आप एक Business Owner हैं? तब तो आप यह भी चाहते होंगे कि आपका व्यापार बढे. Business Growth के लिए कई काम करने होते हैं.

जिसमे से एक हैं प्रचार, Advertisement. व्यापार को शुरू करने में बहुत पैसे खर्च किया लेकिन उसे Promote करने के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं! आज के समय में जो दिखता है वही बिकता है.

यदि आज के समय से कदम से कदम मिलकर चलना चाहते हो तो Online आना होगा. Digital से दोस्ती करनी होगी. समझ आ गया Social Media क्यूँ जरूरी है. Internet User सबसे ज्यादा समय Social Media Sites पर देते हैं.

Social Media Websites से Business Promote कैसे करें

  • सभी Popular Social Media Website जिसका List नीचे दिया गया है. उसपर Business Account Setup करें.
  • इसके बाद Business Nature के according Daily minimum 4 से 6 Post करें.
  • One Liner, Image, Video कुछ भी Post कर सकते हो.
  • High Quality Imaage Post करने से Engagement बढ़ता है.
  • User के reaction के जवाब जरूर दें.
  • नए Product या Service की जानकारी यहाँ Upload करें.

Free या Premium Plan (Boost) Use करें

मैं हमेशा से कहता आ रहा हूँ Budget allow करता है तो Premium Plan Use करना चाहिए लेकिन यदि Budget Allow नहीं  करता हो तो भी Free Plan जरूर करना चाहिए. 

Local Business करते हो तो Boost की जरूरत नहीं भी है और है भी! Local Promotion से user में awareness बढेगा.

इससे क्या फायदा मिलेगा

मैं 2 घंटा समय देकर इस post को तैयार किया हूँ इसका कुछ तो फायदा जरूर होगा. Online के समय में Business की Website भी होना चाहिए.

Free में भी website बनता है. मतलब one-time investment. Free Website के लिए Click करें. या Comment करें. हमारी Team आपके लिए Website बना देगी.

Top 10 Free Social Networking Sites in India

  1. www.facebook.com
  2. Google Plus
  3. www.twitter.com
  4. www.Youtube.com
  5. www.instagram.in
  6. www.snapchat.com
  7. www.pinterest.com
  8. www.Whatsapp.com
  9. www.wechat.com
  10. www.quora.com

Classified और Business Directory की तरह कई Social Networking Sites हैं. लेकिन कुछ ही ऐसी Site हैं जहाँ Business promotion कर सकते हो.

Bonus Tips For Business Promotion

Social Media account कई दिनों तक नहीं update करने से यह dead हो जाता है. मतलब Post Reach, Post like, Comment, Share जितना मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पाता है.

इसलिए Social media account regular update करते रहे. अन्य किसी सहायता के लिए Comment करें.

You may also read

Online Advertising Kaise kare Full guide in Hindi

Top 10 Ways to Earn Money from a Hindi Blog in Hindi

Top 10 Blog Ideas for Indian Bloggers In Hindi

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये How To Drive Traffic on Your Blog ?

[Case Study] Today’s dangerous disease आज के समय का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

यह था free Social Networking sites का list, उम्मीद करता हूँ इस Post से आपको जरूर लाभ मिलेगा. कोई Question या Confusion हो तो Comment में पूछ सकते हैं.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “10 Most Popular Social Network for Online Advertising

  1. Iske alawe bhi kai social media sites hai. Jiske bare me kai logo ko pata nahi hai. Kyaa aap sabhi social media ka list update kar sakte hai. Mai soch raha hu sabhi social media par apne business ka detail dal du.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *