SSC Stenographer Exam Preparation Tips in Hindi. हमारा जीवन किसी एग्जाम से कम नहीं है यहाँ हर वक़्त परीक्षा देना और उसे पास करना होता है. लेकिन जीवन की परीक्षा देने से पहले कई अन्य तरह का परीक्षा देना होता है. जिससे संबंधित सभी जानकारी हमारे पास होती है. अक्सर यह जानकारी किसी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेज, या कोई गुरु दे देते हैं. आज मैं बात करूंगीं SSC Stenographer की तैयारी कैसे करें?
Table of Contents
Exam Preparation Tips in Hindi
किसी भी Examination की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, उस Exam के Syllabus, Question Paper Pattern और Eligibility Criteria को जानना. साथ ही Previous Year का Question भी देखें. पिछले कई Post में Exam Preparation से Related Post किया गया है. आज इस Post में हम जानेंगे SSC Stenographer Exam की तयारी कैसे करें? How to Prepare for SSC Stenographer Exam?
आज के आधुनिक और आर्थिक युग में सभी अपने Future को Secure करना चाहते हैं. खास कर Students जिनके पास यह सोचने, समझने और उसे पूरा करने का पर्याप्त समय होता है. ऐसे में Government Job Students का First Choice होता है. इसके लिए वो Preparation भी करते हैं. लेकिन सफल सिर्फ वैसे Students ही हो पाते हैं, जो सही तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते हैं. किसी भी Exam की तैयारी में पढने के साथ – साथ Revision पर भी ध्यान देना चाहिए. SSC Stenographer Exam Qualify कर उम्मीदवार को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों तथा विभागों में Job मिलती है.Stenographer Grade C और D के लिये निम्न Group के अंतर्गत Joining होती है.
- Group X – Ministry / Central Government के Delhi में स्थित अधिकांश विभागों के लिये
- Group Y – Central Government के Offices / Department पूरे देश भर के States and Union Territories में स्थित Subordinate / Attached Offices शामिल है.
Stenographer Exam Pattern and Syllabus
- इस परीक्षा में 3 Section होते हैं.
- General Intelligence and Reasoning
- General Awareness
- English Language and Comprehension.
- पहले दोनों सेक्शन में 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं,
- जबकि English Language, and Comprehension में 100 प्रश्न होते हैं. यह Paper 2 घंटे में solve करना होता है.
- Visually Handicapped Candidates को 40 Minute का Extra समय मिलता है.
- इस Exam में Negative Marking भी होता है.
- प्रत्येक Wrong Answer के 0.25 marks के हिसाब से Deduct किया जायेगा.
- Written Exam के बाद Skill Test होता है.
SSC Preparation से जुड़ा हुआ कुछ Important Question and Answers “Case Study”
Exam Date | Part | Subject | Maximum Marks | Total Duration / Timing for General candidates | Total Duration/ Timing for Visually Handicapped/cerebral palsy candidates |
4th Sep to 7th Sep 2017 | I | General Intelligence & Reasoning (50 questions ) | 50 | 2Hours 10.00 A.M. to 12.00 Noon OR2.00PM to 4.00PMNote: Entry to the examination venue will not be allowed after 9.30 AM in the morning shift and after 1.30 PM in the afternoon shift | 2 Hours 40 mins 10.00 A.M. to 12.40 PMOR2.00PM to 4.40PM |
II | General Awareness (50 questions) | 50 | |||
III | English Language and Comprehension (100questions) | 100 |
General Intelligence and Reasoning Syllabus
- Analogies, similarities, and differences
- Space Visualization
- Problem-solving
- Analysis
- Judgment
- Decision Making
- Visual Memory
- Discriminating Observation
- Relationship Concepts
- Arithmetical Reasoning
- Verbal and Figure Classification
- Arithmetical Number Series, Non-Verbal Series etc
कुछ जरूरी बातें
- इस Section में verbal और nonverbal दोनों तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
- यह section candidate के overall scores को सुधारने में भी मददगार होता है.
- इस section में पूछे जाने वाले प्रश्न आसान और कम समय लेने वाले होते हैं, इसलिए इसमें अच्छा score किया जा सकता है.
- अपनी Practice को प्रभावशाली बनाने के लिए candidate ज्यादा-से-ज्यादा Sample Paper solve करें. इससे उनकी स्पीड भी बेहतर होगी.
- Candidate अपनी practice में इन Topics को जरूर शामिल करें, Analogies, Space Visualization, Problem Solving, Decision Making, Visual Memory, Relationship Concepts, Airthmatic Number Series, Similarities, and Differences.
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें?
General Awareness
- India and its Neighboring countries
- Especially pertaining to Sports
- History, Culture, Geography, Economic scene
- General Polity including Indian Constitution, and Scientific Research, etc.
Scores को बेहतर बनाने में यह Section बड़ी भूमिका निभाता है क्योंकि इसमें Candidate कम समय में ज्यादा प्रश्न solve कर सकता हैं.
- इस section में प्रश्नों का focus भारत और उसके पड़ोसी देशों पर ज्यादा होता है, इसलिए उम्मीदवार इसकी तैयारी ज्यादा करें.
- पिछले कुछ वर्षों के Stenographer exam के paper में General Awareness के Section में General Science के काफी प्रश्न पूछे गए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को General Science पर ज्यादा focus करना चाहिए.
- General Science का Revision करने के लिए उम्मीदवार छठी से दसवीं क्लास की NCERT की Physics, Chemistry और Biology की Book prefer कर सकते हैं.
- More than 40 % Visually handicapped के Paper में कुछ Topic नहीं होते हैं. जैसे Maps, Graphs, Diagrams, Statistical Data, and Reasoning.
English Language and Comprehension
- Active and passive voice.
- Synonyms and antonyms.
- Homonyms.
- Fill in the blanks.
- Direct and Indirect Conversion.
- Comprehension passage.
- Spellings.
- Miss-spelled words detection.
- Cloze passage.
5 आसान तरीका जिससे 30 दिन में अंग्रेजी बोलना सीखें
इस section में जांचा जाता है कि candidate English Language से कितना परिचित है.
- इस Section में Comprehension ज्यादा Tough नहीं होता है.
- इससे जुड़े प्रश्न आसानी से हल किए जा सकते हैं
- बेहतर होगा कि आप comprehension की practice daily करें.
- Grammar के rules और उनके implementation को समझें.
- इसे Grammar की Exercise करके practice किया जा सकता है.
- अपनी Vocabulary को सुधारें क्योंकि अगर आपकी Vocabulary अच्छी होगी, तो आप आसानी से और तेजी से comprehension को पढ़ और समझ सकेंगे.
- Daily 10 नया Word सीखें, जिससे आपका Word Stock बढेगा.
- साथ वाले Students के साथ Group Discussion करें.
Skill Test For Stenographer Exam
- सिर्फ Written Exam Qualified Candidate को Skill Test के Call किया जाता है.
- किसी भी Category के Students के लिये Stenography Test में कोई Reservation नहीं है.
- Skill Test में Appear होना Mandatory है.
- Skill Test 10 Minute का होता है. इसमें Candidate Language (English / Hindi) Select कर सकता है. Grade C के लिए 100 Word Per Minute और Group D के लिए 80 Word Per Minute होता है.
- जिन्होनें Stenography Test का Medium हिन्दी Select किया है को उनको Joining के बाद English Stenography सीखना आवश्यक है और इसका विपरीत भी सही है.
- Visually Handicapped को Stenographer Grade D Post के लिये transcribed करने में English Shorthand के लिये 75 Minute का Time दिया जायेगा और Hindi Shorthand के लिये 100 Minute का Time दिया जायेगा और Grade C Post के लिये English Shorthand Test के लिये 70 Minute और Hindi Short Hand Test के लिये 95 Minute का Time दिया जायेगा.
- Skill Test ज्यादातर Regional या Sub-Regional Offices में होता है.
SSC Stenography Test 2017 | ||
Post Name | Speed | Transcription Time |
Stenographer Grade ‘D’ | 80 w.p.m. | 50 minutes (English)65 minutes (Hindi) |
Stenographer Grade ‘C’ | 100 w.p.m. | 40 minutes ( English )55 Minutes ( Hindi ) |
यह Book खरीदने के लिए Click करें.
SSC Stenographer Exam की तयारी कैसे करें
- Preparation हमें खुद के या अच्छे लोगों के मार्गदर्शन में करें.
- Exam से पहले Minimum 3 times Revision जरूर करें.
- Previous Year Question Solve करें, जिससे Question का Idea होगा साथ ही आपको अपना Level पता चलेगा.
- Test Series Join करें. यदि आस – पास Test Series Centre न हो तो Friends के साथ Group बना लें.
- Test Series से बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.
- Test Series से Time Management सीख जायेंगे जिससे Final Exam में within time Paper Solve कर पाएंगे.
- Exam Hall में शुरुआत हमेशा ऐसे Section से करें जिसमें आप सबसे ज्यादा अंक हासिल कर सकते है.
- ऐसे Question को Ignore करें जिसमे Confirm न हो. इसके स्थान पर आप अगले प्रश्न पर जा सकते हैं.
- General Awareness को Solve करने का Ideal Time 20 Minute है, General Intelligence & Reasoning के लिये 35 Minute और English Language & Comprehension के लिये 65 Minute है। Time may be change upon difficulty level of Question.
- हर संभव प्रयास करें कम से कम समय में Question Solve करें ताकि सभी Question Attempt किया जा सके.
- Question Paper को समय से पहले Solve करने की कोशिश करें. जिससे आप Recheck कर सकते हैं.
- Result Math और English पर Depend करता है. ऐसे में सिर्फ वैसे ही Question ही Attempt करें जिसका Answer Confirm हो.
- Comprehension Section बहुत आसान होता है. इसलिए समझ कर पढ़े और सभी Question का सही Answer देने का प्रयास करें.
- Reasoning Part Time taking होता है, इसलिए इस Part को Solve करते समय समय का ख्याल जरूर रखें.
- General Knowledge Preparation के लिए Magazine Follow कर सकते हैं. जैसे प्रतियोगिता दर्पण (Pratiyogita Darpan), मनोरमा (Manorma).
- इसके अलावे Lucent General Knowledge Follow कर सकते है बेहतर Score करने में यह बहुत मदद कर सकती है. Lucent General Knowledge दोनों Language (English and Hindi) में Available है.
- News Reading Daily Routine में शामिल करें.
- Negative Marking ध्यान में रखना है. याद रहे प्रत्येक Wrong Answer के 0.25 Marks Deduct हो जायेंगे.
You may also read
Stenographer की Salary कितनी होती है
SSC Stenographer Eligibility Criteria क्या है
SSC CGL का Exam Pattern, Syllabus और Eligibility Criteria क्या है
SSC CHSL Exam Pattern, Syllabus and Eligibility Criteria
India में Graduates बेरोजगार क्यूँ हैं
Conclusion SSC Stenographer Exam Preparation
SSC Stenographer Exam Preparation से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है. सही मर्गदर्शन और माहौल के लिए अपने आसपास किसी कोचिंग क्लास में एडमिशन ले सकते हैं. या आज कई यूट्यूब चैनल है जहाँ मुफ्त में ज्ञान मिल रहा है वहां से भी सीख सकते हैं. अन्य किसी सहायता, सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिये।
Ssc stenographer ke liya ccc certificate hona jaroori Hai Kya
Ssc stenographer ke liya Kish font ke typing aur layout sikhna chahiye
Please reply sir
Sir kya stenographer banne ke liye steno ka course bhi mante h ?sir kya hm youtube par ya book se sikh kar job le sakte h government
Shorthand ki knowledge honi chahiye
Kya hindi steno sikhne ke baad English steno sikhna jaruri hai …? Or isme physical test hoti hai kya..? Or English ko kaise strong kare..?
Iske liye Physical test nahi hoti lekin, Medical hota hai. English Improve karne ke liye english padhna hoga.
air gk aur gs ki taiyari kaise kre aur use yaad rkhe kaise
इसके लिए Revision करना होगा जो आज पढ़े उसे कल भी पढ़ें और जब याद हो जाये तो उसे एक बार लिखें.
Career kya hain some or post or sallery kitni hogi
Stenographer salary after 7th pay https://www.gurujitips.in/ssc-stenographer-ka-salary-details/
Sir mujhe stonohrapher ki tyari karni h to shorthand ki coching pakar lie h to sir jee ab kaun kaun syalbus ka coching pakru or sabse jaruri kiya h