Benefits of SIP in Hindi सिप के फायदें क्या हैं? आज हम सभी आधुनिक युग में जी रहे हैं. दुनिया आधुनिक के साथ आर्थिक होते जा रही है. हमारी आमदनी खर्चे से कहीं ज्यादा हो गई है. ऐसे में निवेश तो दूर कुछ बचत करना भी बहुत मुश्किल है. लेकिन, आगे की जिंदगी सही से चले कम से कम बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए बचत और निवेश जरूरी है. ऐसे में सिप (Systematic Investment Plan) सबसे बेहतर प्लान है. सिप एक अनुशाषित और व्यवस्थित निवेश का जरिया है. इसमें हर महीने एक छोटी राशि बचत कर आने वाले समय में बहुत अच्छा पैसा बनाया जा सकता है.
सिप जिसे अंग्रेजी में SIP, full form Systematic investment Plan कहते हैं. इसके तहत हर महीने एक निश्चित राशि किसी म्यूच्यूअल फण्ड में जमा करना होता है. तय की गई राशि खुद व खुद बैंक कहते से कट कर सिप में निवेश हो जाता है. जिनके पास शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट की अच्छी जानकारी नहीं है. उनके लिए सिप बहुत ही अच्छा प्लान है.
सिप क्या है सिप कैसे काम करता है?
Table of Contents
सिप के फायदें (SIP Benefits in Hindi)
SIP (Systematic Investment Plan) फायदा ही फायदा है. SIP Mutual Fund में पैसा लगाने का एक बेहतरीन तरीका है. इसमें एक fixed amount को तय समय के अंतराल में जमा करना होता है. जैसे यदि हर महीने पांच सौ रुपये बचा सकते हो तो यह राशि हर महीने के नियत तारीख को जमा करवाना होता है. ज्यादातर लोगों नौकरी वाले होते हैं और हर महीने उन्हें सैलरी मिलती है. इसीलिए ज्यादातर SIP मासिक ही होता है. जिनके पास शेयर बाजार की जानकारी नहीं है उनके लिए SIP एक समझदारी भरा तरीका है क्योंकि इससे बचत की आदत होती है और बड़ी आसानी से एक बड़ा fund तैयार हो जाता है।
छोटे निवेश से शुरुआत
यह एसआईपी की सबसे बडी विशेषता है। इसी विशेषता की वजह से मध्यमवर्गीय परिवारों में खासकर ग्रहणी और स्टूडेन्टस में एसआईपी काफी लोकप्रिय हो रहा है। आप एसआईपी में 500 रूपये से भी शुरूआत कर सकते हैं। एसआईपी में बेहद छोटा निवेश भी एक बडा रिर्टन देता है। यदि हर महीने 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज से पंद्रह साल तक 1000 रुपये हर महीना जमा करते हो तो 15 वर्ष में लगभग 4 लाख रुपये मिलता है. जबकि इसके लिए 15*12*1000 = 1,80,000 रुपये ही जमा करना होता है.
बचत का बेहतर विकल्प
मंहगाई के इस दौर में बचत करना बहुत मुश्किल काम है। खासकर यदि किसी मेट्रो सिटी या घर से बाहर रहते हो तो यह काफी मुश्किल काम है. लेकिन, एसआईपी के जरिये यह आसान हो जाती है। एक बार जब एसआईपी को ज्वाइन करते हो तो आपके खाते से हर महीने पैसे ऑटो डेबिट हो एसआईपी प्लान में निवेश हो जाता है। इसके लिए कुछ करने जरूरत नहीं है.
लाॅक पीरियड
Lock Period का मतलब इस समय तक पैसे नहीं निकाल सकते हो. एसआईपी में अन्य इन्वेस्टमेंट प्लान की तरह कोई लाॅक पीरियड नही होता है। जब चाहो अपनी जरूरत के हिसाब से एसआईपी से अपना पैसा वापस ले सकते हो। निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से सिप में निवेश कर सकता है या उससे बाहर निकल सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की पैसा बैंक अकाउंट में ही रहता है जब चाहो निकल लो और बैंक अकाउंट पैसा रखने से बैंक इतना लाभ कभी भी नहीं दे सकती है.
जोखिम कम होता है
एसआईपी में जोखिम बहुत कम होता है जिसका बड़ा कारण यह है कि इसमें कोई भी शेयर या यूनिट एक साथ नही खरीदा जाता। बल्कि उसे टुकड़ों में खरीदा जाता है क्यूंकि मार्केट ऊपर नीचे होता रहता है। इसलिये एसआईपी से खरीदे जाने वाले शेयर या यूनिट का औसतन प्राइस कम ही रहता है जिससे जोखिम बहुत हद तक कम हो जाता है। वहीं लम्बे समय के लिये निवेश कर रहे हो तो जोखिम न के बराबर होता है। शेयर बाजार में एक साथ निवेश कर दिया जाता है जिससे रिस्क बहुत ज्यादा हो जाता है. लेकिन, यहाँ छोटे – छोटे टुकड़ों में निवेश होने की वजह से यह काफी हद तक रिस्क कवर कर लेता है.
टैक्स छूट
सिप टैक्स से बाहर है. एसआईपी में किया गया निवेश और मिलने वाला रिर्टन टैक्स फ्री होता है. लेकिन इसके लिए एक निश्चित समय के लिए निवेश करना जरूरी है. यह समय सीमा कम से कम 3 साल का सेट किया गया है. यदि अच्छा रिटर्न पाना चाहते हो तो मिनिमम 3 साल के लॉक पीरियड में पैसा जमा करना चाहिए।
कम्पाउण्डिंग का फायदा
10वीं क्लास में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज जरूर पढ़ा होगा। सिप में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इसका मतलब है ब्याज पर ब्याज दिया जाता है. कहने का मतलब है हर महीने जमा किये गए धन पर मिलने वाला ब्याज भी अगले महीने मूलधन में शामिल हो जाता है. इससे निवेशक का लाभ लगातार बढ़ता जाता है.
सिप के फायदें (Benefits of SIP in Hindi)
- SIP की शुरुआत छोटे निवेश से किया जा सकता है.
- आज बचत का सबसे आसान कम रिस्क वाला निवेश SIP है.
- SIP से जब चाहो पैसे Withdraw कर सकते हो.
- SIP व्यवस्थित और सुरक्षित निवेश है.
- सिप में टैक्स छूट भी मिल जाता है.
- इसमें निवेश की रकम पहले से ही तय हो जाती है। इसमें change नहीं होता है.
- हर महीने के तय तारीख को mutual fund companies आपके खाते से निश्चित रकम निकाल लेती हैं जिससे निवेश बहुत आसानी से हो जाता है.
You May Also Read
Case Study एलआईसी इन्शुरन्स सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी क्यूँ है?
सिप कैसे काम करता है? SIP kaise kaam karta hai
इन्शुरन्स पॉलिसी की प्रीमियम कम कैसे करें?
एजुकेशन लोन क्या होता है, एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
इस तरह SIP (Systematic Investment Plan) कम जोखिम वाला बेहतर Investment Option है. SIP Kya Hai, SIP Ke Fayde Kya hai, और SIP Me Invest Kaise Kare इसके बारें में समुचित जानकारी बहुत ही सरल भाषा में लिखा गया है. इसके अलावे यदि कोई प्रश्न या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होती है.
SIP me minimum kitna rupaye mahina jama kar sakte hain?
App jitna chaho jama kar sakte ho lekin low risk me jama karna.
For beginners, SIp is the best investment option.
Nice Information SIP is a Good Investment Option.
Sir SIP kaha se kharid sakte hai iske liye kya karna hoga
SIP me kitne rupaye mahina lagana chahiye?
SIP aur Mutual Fund in dono me se jyada sahi kya hai. mera 2000 mahine ka budget hai.
kya SIP sabse surakshit investment hai isme paisa dubta to nahi hai.
SIP aur mutual fund me kya antar hai
SIP kisi agent se lena hota hai ya bank se contact karna hoga. ek baat aur isme risk kitna hai?
Abhi meri age 30 hai mujhe future ke liye SIP me per month kitna invest karna chahiye?
I am really very much thankful to you for updating my knowledge. You give new information regularly through your blogs that regularly updates me on relevant topics.