Offline Aadhar Card Kaise Banaye How to apply for Aadhar Card Offline in Hindi Document Required for Aadhar Card
Aadhar Card Offline बनवाने के लिए किन जरूरी कागजों की जरूरत होती है. Offline Aadhar Card कैसे बनवाए. इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में दिया जा रहा है. यदि अभी तक आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जरूर बनवा लें. आनेवाले समय आधार कार्ड के बिना कुछ भी संभव नहीं होगा.
Table of Contents
Offline Aadhar Apply
आधार कार्ड दो तरीके से बनवाया जा सकता है. पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन इस पोस्ट में हम जानेंगे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाए. How to apply Aadhar Card offline In Hindi आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है. जिससे भारतीय होने का पता चलता है. यह अन्य सभी पहचान पत्र से अलग है. यह 12 अंको का Unique Identification Number है. यह सभी सरकारी और गैर सरकारी काम और कार्यालयों में वैद्य है. इसे बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है. इसमें संबंधित व्यक्ति की सभी जानकारी अंकित रहता है. जैसे
- नाम
- पता
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- फिंगर प्रिंट
- आँखों का स्कैन
- आधार संख्या
- नामांकन क्रम
How To Apply for Aadhar Offline in Hindi
- ऑफलाइन आधार बनवाना बहुत आसान है. इसके लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा.
- आधार केंद्र की जानकारी UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/ पर दी गई है.
- यहाँ से नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता निकालें.
- आधार सेंटर का पता निकलने के लिए State, PIN Code, Search तीनों में से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- एनरोलमेंट केंद्र में फिंगर प्रिंट, आँखों का स्कैन और फोटो लिया जाता है.
- संबंधित व्यक्ति का सभी डाटा आधार के डेटाबेस में स्टोर कर दिया जाता है.
- संबंधित विभाग 30 से 45 दिन में दिए गए पता पर स्पीड पोस्ट के जरिये आधार कार्ड भेज देती है.
Documents Required for Aadhar Card
- Photo Proof
- PAN Card
- Voter ID Card
- Passport
- Driving Licence
- Ration Card
- NREGS Job Card
- Photo Credit Card
- Photo Bank ATM Card
- Kissan Photo Passbook
- Government Photo ID Cards
- Pensioner Photo Card
- Arms License
- Photo ID Issued by a Recognized Educational Institution
- Pensioner Photo Card.
- ECHS/ CGHS Photo Card.
- Certificate of Identity that has photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on a letterhead.
- Address Proof
- Ration Card
- Driving License
- Bank Statement or Passbook.
- Electricity Bill
- Water Bill
- Passport
- Post Office Statement or Passbook.
- Voter ID.
- Property Tax Receipt
- Government Photo ID Cards
- Date of Birth Proof
- Birth Certificate
- 10th Certificate
- Passport
- PAN Card
- Certificate of Date of Birth that is issued by Group A Gazetted Officer on a letterhead
- Government Photo ID Cards or PSU Issued Photo Identity Card that contains the DoB
- Mark sheet that has been issued by any Government University or Board
Aadhar Card के लिए जरूरी Document के बारें में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें :
Offline Aadhar Card कैसे बनवाएं
Bank Account से आधार कार्ड कैसे जोड़े
आधार कार्ड से संबंधित कुछ जरूरी बातें
- भारत में रहने वाला सभी व्यक्ति आधार के लिए अप्लाई कर सकता है.
- भारत में विदेश से आये लोग भी इस कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.
- 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार का आवेदन नहीं दिया जा सकता है.
- बच्चों के आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है.
- बच्चे के माता- पिता का आवासीय प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य होता है.
- पन्दरह साल की उम्र पर फिर से सभी बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट कराना होता है.
- आधार कार्ड के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है.
- कभी कभी आधार मिलने में अधिक समय लगता है, ऐसी स्थिति में घबराने की ज़रुरत नहीं है.
- ऐसे में आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टेटस जांच कर सकते हैं.
You May Also Read
Domestic Violence Helpline Number in India
Domestic Violence (घरेलु हिंसा) in India in Hindi
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं !
Police, FIR और गिरफ़्तारी से जुड़ी हुई महिलाओं के अधिकार !
दुनिया के 10 देश जहाँ भारतीय कर सकते हैं सस्ते में सैर
किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें ?
सरकारी नौकरी में सफलता कैसे प्राप्त करें ?
People May Also Search For : aadhar card offline apply, aadhar card kaise nikale, aadhar card in hindi, what is aadhar card in hindi, advantage of aadhar card, aadhar card apply, aadhar card update, document required for aadhar card.