Web Hosting kais Kharide यदि आप एक ब्लॉगर या बिज़नस ओनर हैं तो वेबसाइट से जरूर परिचित होंगें. किसी भी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. जिस तरह मोबाइल में मोरोरी कार्ड लगा कर उसमें कोई भी मीडिया फाइल (म्यूजिक, इमेज, विडियो) स्टोर करते हैं. उसी तरह वेबसाइट को इन्टरनेट पर ऑनलाइन करने के लिए जगह खरीदना होता है. 64 GB का मेमोरी कार्ड बहुत सस्ते में मिल जाता है. लेकिन वेबसाइट के लिए 5 GB का जगह भी बहुत महंगा होता है. कुछ लोग सोचते होंगे मैं भी सोचता था मेमोरी कार्ड इतनी सस्ती मिलती है तो फिर ये होस्टिंग कंपनी साल का 3 से 4 हजार रुपए क्यूँ लेती है.
Table of Contents
Web Hosting Kaise Kharide
मोबाइल या कंप्यूटर में लगने वाला स्टोरेज डिवाइस बहुत सस्ता होता लेकिन वेब होस्टिंग के लिए हर साल पैसा भरना होता है. इसके कई कारण हैं. वेब होस्टिंग भी एक तरह का स्टोरेज ही है लेकिन, इसमें कई चीज़ होती है और इन्हीं वजहों से यह महंगी होती है. वेब होस्टिंग खरीदने से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देना होता है क्यूंकि बार बार इसे बदलना संभव नहीं है. जब भी होस्टिंग खरीदते हैं पूरे साल का पैसा देना होता है. ऐसे में हमेशा अच्छी होस्टिंग ही खरीदें. अच्छी होस्टिंग का मतलब अपनी जरूरत के हिसाब से होस्टिंग खरीदें.
Web Hosting Kyu Zaruri Hai
डाटा को ऑनलाइन करने के लिए इन्टरनेट पर जगह खरीदना ही होगा. बिना किसी Storage Device का साईट को कहाँ सुरक्षित करेंगे. वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिए होस्टिंग जरूरी है. Web Hosting Company, Website Backup की Service भी देती है, जिससे WebSite का Data खराब हो जाने पर उसे फिर से पा सकते है, Website का Data Store करने के लिए Web Hosting की जरूरत होती है. Web Hosting Memory Card की तरह होती है जिसमें Site का Data Host कर सकते है, Website को Safe रखने के लिए Web Hosting बहुत जरुरी होती है.
Web Hosting Company List
दुनिया में ऐसी बहुत सारी Companies है, जो बहुत अच्छी Web Hosting Provide करती है, Hosting Server जितनी अच्छी होगी और जिस कंट्री के लिए वेबसाइट है यदि Server भी उसी कंट्री में है तो वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी. इसका समय माइक्रो सेकंड में होता जो इन्सान को पता नहीं चल पता है. लेकिन System को पता चल जाता है. यह Google Ranking Factor भी है. सिर्फ वेबसाइट लोड होना ही नहीं बल्कि, Server Quality पर भी Ranking निर्भर करता है.
जिस Company के पास 24*7 Support और Website को Host करने की पूरी सुविधा होती है वो हमे साल के हिसाब से कुछ Charge पर Hosting Provide करती है इससे उन Companies को भी फायदा मिलता है और हमें भी कम पैसो में Hosting मिल जाती है. Web Hosting खरीदने से पहले कुछ जरूरी बैटन को ध्यान में रखना होता है. नीचे आपको कुछ Website के नाम दिए गए हैं जहाँ से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं.
- MilesWeb
- Hostgator
- Godaddy
- Bluehost
- Bigrock
Web Hosting Types
Web Hosting दो तरह की होती है LINUX और Windows. Web Hosting Server 3 तरह की होती है.
- Shared Web Hosting
- Virtual Private Server Hosting
- Dedicated Hosting
Shared Web Hosting का मतलब Hosting को Share करना होता है. Shared Web Hosting में एक ही Server होता है जहाँ बहुत सारी Websites की Files एक साथ होती है. इसलिए इस Web Hosting का नाम Shared Web Hosting रखा गया है. कुछ Shared Hosting Providers बहुत कम कीमत पर काफी High Quality की Services Provide कर देते है क्योकि Shared Hosting के अन्दर एक ही Physical Server पर बहुत सारी Websites को Host कर लिया जाता है.
यदि नई वेबसाइट हैं तो यह सबसे अच्छी होस्टिंग होती है. जब Daily Visitors ज्यादा हो जाता है और Webmaster में error आता है तभी hosting Change करना चाहिए. लगभग सभी नए Bloggers Shared Web Hosting ही use करते हैं. इसमें कुछ limitations है लेकिन overall शुरुआत करने के लिए यह बहुत ही अच्छी hosting है. कुछ नए ब्लोग्गेर्स ऐसा भी सोचते हैं शुरुआत में Dedicated Server लेने से Response अच्छा मिलेगा यह कुछ हद तक सही है. ROI (Return of Investment) की बात करें तो यह सही नहीं है. कुछ दिनों तक Shared Server use करना चाहिए.
Virtual Private Server Hosting
Virtual Private Server Hosting को VPS Hosting कहते हैं. VPS Hosting में एक या अधिक Server Computer के Resources की Sharing हो सकती है. इसमें एक Virtual Server के लिए अलग अलग Resource Use किया जाता है, इसमें किसी दूसरे Website के साथ Share नहीं करना पड़ता है जिससे Website को Security मिलती है यह Hosting Shared Hosting से महंगा होता है. Virtual Private Server Hosting ज्यादा Visitor वाले Website के लिए Use करते है.
Dedicated Hosting
इस Web Hosting में एक अलग Web Server Provide कर दिया जाता है Dedicated Hosting में जो Server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही Website का File Store करता है. इससे Website Fast Load होता है और ज्यादा से यूजर का Request Handle कर सकती है. इसमें Sharing नहीं होता है, और ये Hosting सबसे महंगी होती है जिनकी Website पर ज्यादा Visitors होते है यह Web Hosting उनके लिए अच्छी होती है. लेकिन, शुरुआत इसमें पैसा लगाना उचित नहीं है.
Web Hosting Guide
ऊपर वेबसाइट का लिस्ट दिया गया है जहाँ से Hosting Space खरीद सकते हैं. होस्टिंग खरीदने के लिए कुछ Steps को follow करना होगा. लगभग सभी Website से Hosting खरीदने का एक ही तरीका है. Hoting खरीदने से पहले Google Search करें हमेशा सभी कंपनी का कुछ न कुछ ऑफर रहता है. लेकिन, यह ऑफर पहले पेमेंट के लिए लागु होता है. मान लो यदि कोई कंपनी 50% का Offer दे रहा है और किसी ने एक महीने के लिया तो सिर्फ पहले महीने के लिए ही Offer Apply होगा. दूसरे महीने से पूरा पैसा देना होगा. Hosting offer का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय के लिए होस्टिंग खरीदना चाहिए.
# Step 1 जिस किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं उसका वेबसाइट विजिट करें यहाँ कई सरे Hosting Option दिखेगा. अब इनमें से जो Hosting सही लगता है उसे चुने.
# Step 2 होस्टिंग लेने से पहले यहाँ Domain का नाम डालना होगा किस Website के लिए hoting खरीद रहे हैं. यदि Domain Name पहले से खरीद रखा है तो अच्छी बात है यदि DomainName नहीं ख़रीदा है तो वो भी यहाँ से खरीद सकते हैं.
# Step 3 कभी Flipkart या Amazon से कुछ Product ख़रीदा होतो बिलकुल वैसे ही आगे का Step फॉलो करना है. यहाँ भी Add to Cart करना है. अब Payment के लिए बोला जायेगा Payment करने से पहले देख लें Offer apply हुआ है या नहीं यदि नहीं तो पहले offer का Coupon Code Apply करें इससे कुछ Discount मिल जायेगा.
# Step 4 अब जो भी Billing Amount है उसे online Pay कर दें. Payment करते ही Hosting Account में लॉग इन हो जायेंगें. यहाँ जिस किसी भी Website को host करना है उसे Host कर सकते हैं.
अगली पोस्ट में hosting Account से Domain कैसे Connect करना है यह बताया जायेगा. यह पोस्ट कैसा लगा Comment Box में जरूर बताएं. यदि इससे संबंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो कमेंट में पूछ सकते हैं.
You May Also Read
ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनायें Career in Blogging
Same Niche में लिखने वाले bloggers आपके Competitors नहीं हैं.
ब्लॉग्गिंग के लिए कब, कहाँ और कितना पैसा खर्च करें?
कॉलेज स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब Part time job for student
Conclusion
How to purchase Web Hosting In Hindi वेब होस्टिंग खरीदने से पहले अपने जरूरत को सही से समझें आपके लिए क्या सही है.अभी होस्टिंग के लिए क्या Budget है और इसपर क्या करना है. Website किस Language पर बनाया गया है इसे भी जानना जरूरी है. क्यूंकि .NET Website के लिए Windows होस्टिंग की जरूरत होती है. अभी तो WordPress के लिए भी Special hosting आता है. लेकिन WordPress को linux hosting पर भी होस्ट कर सकते हैं.
People May Also Search : Web Hosting Coupons India, web hosting kaise kharide, web hosting meaning, web hosting services, hosting kaise kharide,
nice tips
achi post hai dhanyawad
You have shared a good information about how to buy web hosting.
Which hosting provider provides the highest inodes in Linux Shared Hosting?
वेब होस्टिंग किस काम के लिए चाहिए. यह जरूरत पर निर्भर करता है.
MAI email farwarding ke dwara bigyapan KA business karna chahta Hu
ji kar sakte hai iske liye aapke pas email list honi chahiye iske alawe kai source hai jaha se email id collect kar sakte hai.
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
Namskar Sir,
Mai apna blog doosre hosting server par transfer karna chahta hu. lekin ek problem hai isme muje koi bhi help karne wala nhi hai. Koi bhi major problem hone par kisi web developer ki sahayta lena uchit hai. ya fir koi or tareeka hai. please sir reply.
Web Hosting shift karne me koi problem nahin hota hai yadi shift karne me koi problem hota hai to mujh se contact kar sakte hai. kya aapne hosting purchase kar liya hai? yadi nahin to pahle yah article jaroor padhe. https://www.gurujitips.in/gurujitips-hosting-change/
nice article website number 1
Nice article sir,
Web hosting ke liye kon si website badiya hai
Nitish Ji jiska Service, support achchha hai wo web hosting bahut hi achchhi hosting hai.
bahut acchi jankari di aapne aur bahut acche se samjaya hai. thanks for sharing this post
sir hosting bahut jiada expensive ho jata hai mujhe sasta wala lena hai
Yadi quality Hosting purchase karenge to kuchh costly hi milega.
guruji tips duvara di gayi information bahut hi jayada helphul hai
Kaship ji agar aap sasti aur badhiya hosting buy karni chahte hai milesweb se buy kare
अगर आप को सस्ती और बेस्ट होस्टिंग चाहिए तो आप cpalead.in वेबसाइट पर जाकर कूपन के सहायता से होस्टिंग की प्राइस को कम कर सकते है https://cpalead.in बेस्ट कूपन वेबसाइट है जहां दुनिया के बेस्ट होस्टिंग कम्पनियों के कूपन है
Sir, me abhi hostgator ka shared hosting me baby plan use kar rha hu . Mujhse ab hostgator ke vps plan par jana hai
Mera questions hai kya? vps hosting ko operate krne ke liye technical knowledge ki jarurat hoti hai matlab isme bhi baby plan ki trh cpanel hota hai ya nhi. Kyonki mujhe vps ke baare me jyada knowledge nhi hai.
VPS Manage karne ke liye technical knowledge hona chahiye. Yah bahut easy hai.
bahut hi achi tarah se apne explain kiya hai. thanks sir, kya aap bata sakte hai ki is waqt sabse sasti web hosting kon de raha hai?
Kis kaam ke liye hosting chahiye. Yah jaroorat par depend karta hai.
बहुत बढ़िया पोस्ट सर
hai… what a post man… really cleared my all if and but. thanks.
Thank You Man
Web Hosting ke bare me aapne baht hi achchi jankari di hai. abhi tak mai kai article padh chuka hu lekin satisfied answer kahi se nahi mila is post ko padne ke baad mera sabhi doubt clear ho gaya hai. jab bhi mai kisi se site banane ki baat krta hu to web hosting ke bare me aise batate hain jo bilkul bhi samajh nahi aata hai. aur iska price bhi bahut jyada batate hain. sir kya aap kisi website se hosting kaise kharide iski jankari de sakte hain.
Sachin ji thank you for feedback next post me hosting kaise purchase kare iske bare me step by step process publish kiya jayega.
sir bahut achche se aapne bataya hai ise mera sab confusion door ho gaya hai. sir aage bhi is tarah ka post publish karte rahiye. main roj aapka post padhta hoo. aapka sabhi post bahut hi achchha hai.
Thank you Mohan Singh Ji
wow great explain
keep up the good work