How To Choose Best Domain Name For Blog. Blog ke liye Best Domain Name kaise Selection kaise kare Domain Selection Tips Blog शुरू करने से पहले Domain Selection बहुत ही जरूरी है क्यूंकि सबसे पहले कोई आपका नाम ही सुनता है शायद आपने सुना भी होगा “First Impression is Last Impression” तो दोस्तों Nature of business के According Best Domain name क्या हो सकता है? यह जानना बहुत जरूरी है. वैसे तो आप कुछ भी नाम रख सकते हो लेकिन क्या उस नाम से Top Extension के Domain Available है या नहीं यह भी जरूरी है. दूसरी तरफ यदि आप काम करते हैं तो नाम की कोई जरूरत नहीं है. “पहले काम से नाम होता है फिर नाम से काम होता ही रहता है.” लेकिन यदि हम Domain Name का सही Selection करें तो नाम जल्दी हो जायेगा. मेहनत तो आपको दोनों Case में करना होगा. आज इस Post में हम जानेंगे Blog ke liye Best Domain Name Select kaise kare.
How To Choose Best Domain Name for Blog
Blogging बहुत लम्बा सफ़र है इसलिए आपके पास Patience का होना बहुत जरूरी है. यदि आपके पास Patience नहीं है तो यह सफ़र आपके लिए नहीं है. Blogging में सफलता पाने के लिए आपको इसके प्रति संकल्पित होना होगा. यदि आपके पास धैर्य है तो आपकी सफलता निश्चित है लेकिन साथ में Smart Work भी करना होगा.
जिस तरह जीने के लिए भोजन जरूरी है, ठीक उसी तरह Blogging के लिए Domain, Hosting, SSL, VPS इन सब चीजों की जरूरत होती है. कोई यदि यह कहता है मैं सिर्फ लोगों की मदद करने के लिए Blogging करता हूं तो वह झूठ बोलता है. कुछ बन्दे आपको ऐसे भी मिल जायेंगे जिसे हम Blogger नहीं कह सकते हैं क्यूंकि वह Blogging बस कुछ दिनों के लिए ही करते हैं. आज वो Blog बनाये कल एक Post Update किया और Next Day INCOME बस फिर क्या Blog का Shut Down.
जिस दिन आपके Blog के Minimum 500 Followers (Genuine) हो जाये जो आपके Next Post का इंतज़ार कर रहे हो और आपके Post पर Like, Comment और Share कर रहें हो तो समझ लीजिये कि आपके सफलता की शुरुआत हो चुकी है. कल तक आप किसी के Follower थे, आज आपके Followers हैं. अब आपके लिए Blogging एक जूनून बन जायेगा, आप Blogging करते कभी थकान महसूस नहीं करेंगे, अब आपके लिए इसे छोड़ पाना बहुत मुश्किल है. अब समय है लगातार नए Post Publish करना और पुराने Post को Update करना. समय के साथ – साथ आपका और आपके Blog का Value बढ़ता ही चला जायेगा.
Blogging Journey में न जाने हम कितनी बार Blog का Design, Hosting Service Provider, Content Writer and Plugins Change कर देते हैं, कुछ Bloggers तो ऐसे हैं जो Content Topic भी Change कर देते हैं. लेकिन यदि Change नहीं करते हैं तो वह है – Domain Name क्यूंकि हमारे Blog की पहचान Domain Name से ही है. जैसे किसी Person का पहचान उसके नाम से होता है ठीक वैसे ही आपके Blog की पहचान Blog के Domain Name से है. क्या आज आप अपना नाम Change कर सकते हैं ? नहीं क्यूंकि नाम Change कर लेना इतना आसान नहीं है.
13 Tips to Choose Best Domain Name
#01 Prefer dot com (.com) Domain Name
Internet पर सबसे ज्यादा Popular Domain dot Com (.com) Domain है. dot com Domain के अलावा भी कई Popular Domain है जो World Level पर ज्यादा Use होता है. But मैं Personally dot com Domain use करना ज्यादा बेहतर समझता हूँ. आपका एक सवाल हो सकता है मेरा Blog Guruji Tips dot in (.in) Domain Extension पर क्यूँ है ? Actually मेरा Target Area India है and .In Domain Extension India Show करता है साथ ही मेरे Blog का Content भी हिंदी में है. मैं GurujiTips.com Domain भी Book कर रखा हूँ, जो इसी Domain पर Redirect किया हुआ है. यदि आप Investment के साथ Blogging Start कर रहे हैं तो कोशिश करें Popular Top Level Domain (TLD) Register कर लें.
कुछ दिनों पहले .blog Domain Extension का use भी तेजी से हो रहा है. लेकिन यदि इसे हम .com Domain Extension के साथ Compare करे तो .Com Extension का Value अन्य सभी Domain से कहीं ज्यादा है. कोई भी Company अपना Branding हमेशा .Com Domain Extension के साथ करना चाहती है.
.Com Domain एक Single Domain Extension है जिसका Keyboard Shortcut है – Ctrl + Enter इसके अलावा किसी दूसरे Domain का Keyboard Shortcut नहीं है. जब भी आप किसी को Website Address बताते हो तो सबसे पहले उसके Mind में .Com Domain ही आता है.
यदि आप Flipkart या Sanpdeal से Online Shopping करते हैं तो आपने उसका Delivery Packet जरूर देखा होगा. उसके Delivery Packet पर Domain Name .com Extension के साथ लिखा होता है.
यदि आपको dot com (.com) domain नहीं मिल रहा है तो ऐसे में Desired Name में Suffix, Prefix लगा कर Check करें. आप खुद से ऐसा करने में असमर्थ हैं तो Lean Domain Search Website का help ले सकते हैं. Example : यदि आप Health पर Blog बनाना चाहते हैं तो आपको HEALTH.COM तो मिलने से रहा ऐसे में कुछ Suffix, Prefix लगा के Check करें.
#02 Prefer Premium dot com (.com) Domain Name
अच्छे dot com Domain (.com) पहले से Register हैं. कई लोगों का काम ही है अच्छे Domain Register करना फिर High rate में बेच देना इसे Domain Flipping कहते हैं. जो Domain पहले से register है उसे Premium Domain की List में रखा गया है. यदि आप Investment के साथ Blogging start कर रहे है तो Premium Domain के लिए Invest कर सकते हैं. कुछ ऐसे Website हैं जहाँ से आप Premium Domain Purchase कर सकते हैं
- Godaddy.com
- Flippa.com
- Sedo.com
- HugeDomains.com
- ebay.com
- Afternic.com
- Snapnames.com
- BuyDomains.com
- Above.com
इसके अलावे भी कई ऐसी Site है जहाँ से आप premium Domain Name Purchase कर सकते हो.
#03 Always Buy Domain Name From Reputed Company
आज Domain Name Provide करने वाली कई Company है. हमेशा एक Reputed Company से ही Domain Purchase करें. ऐसे Company से Domain Purchase करने पर आगे चल के कोई परेशानी नहीं होती है. Domain Registration के दो महीने बाद आप Domain Transfer कर सकते हो. कई Company Domain Transfer करने पर Free में Next Year के लिए Renewal कर देती है.
sir maine ak domain name pasand kiya hai , jo ki premium hai ,wo muje 700 rupees me ak saal ka liye mil rha hai , to kya me use kharid lu , aur aage jake isme kuch problem to nhi aayegi na , please reply
Ji bilkul aap domain kharid sakte hai. waise bhi professional blogging ke liye Domain Jaroor hona chahiye.
bahut jada badiya kam kar rhe ho aap aapko meri taraf se bahut sari dua hai aur aapka kam aisa hi chalta rhe thanks
Sir Best Domain selection ke liye bahut hi achchhi jankari aapne share kiya hai. aapke likhne ka style bahut hi achchha laga.
bahut achha laga ye post padhke,,, ab sab kuchh samajh aa gya hame, thank you !
Best Domain Name Kaise Select kare ke bare me achchhi jankari hai. lekin isme aapne likha hai select domain name for BLOG sirf website ke liye hi ye hai yaa jab bhi domain book karna ho to ise follow kar sakte hain.
yah jankari sabhi case me use kar sakte hain lekin this article is specially for how to select domain name for BLOG
Bahut hi badiya kaam kar rahe hai aap Ashutosh ji. Ase hi jankari share krte rahe.
Thank you Ravi Sharma Ji