डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है What is Debt Mutual Fund in Hindi

Debt Mutual Fund Kya Hai डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है किसी भी इन्वेस्टमेंट में बहुत सोच समझकर पैसा लगाना चाहिए. जब कभी किसी से इन्वेस्टमेंट की बात करो तो जवाब उनका तजुर्बा (Experience) होता है. यदि उसने सही फण्ड में इन्वेस्ट नहीं किया है तो उसका जवाब नकारात्मक हो सकता है. ऐसे में इन्वेस्ट करने से पहले उस फण्ड के बारें में सभी जरूरी जानकारी जरूर इकठ्ठा कर लें. जानकारी के आभाव में लोग अक्सर गलती कर देते हैं और फिर सिस्टम को जिम्मेदार बना देते हैं. Debt Mutual Fund के बारें में जानने से पहले Mutual Fund Kya Hai यह जरूर जान लें.

debt mutual fund

Table of Contents

Debt Mutual Fund Kya Hai

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड (Debt Mutual Fund) इसमें एक सीमित आय को ध्यान में रखते हुए निवेश किया जाता है. इसमें मंथली इनकम प्लान, गिल्ट फण्ड, कम समय का प्लान, फिक्स्ड मच्योरिटी, लिक्विड फण्ड, आदि शामिल है. सिक्यूरिटी बांड, ट्रेज़री बांड भी इसी के अंतर्गत आता है. इसमें हर तरह का योजना मौजूद है जैसे कितने समय के लिए और कितना इन्वेस्ट करना चाहते हैं. वैसे इन्वेस्टर जो परिवर्तनशील इक्विटी मार्किट में निवेश नहीं करना चाहते हैं उनके लिए यह नहीं है. इसमें बहुत कम फायदा है लेकिन लगातार मिलता रहता है.

Debt Mutual Fund Types

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड भी कई तरह के होते हैं. यह समय के हिसाब से बनाया गया है. आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं. जैसे बैंक लोन देने से पहले यह सुनिश्चित करती है कि लोन लेने वाला ब्याज सहित पैसा चुका पायेगा या नहीं. ठीक वैसे ही किसी भी फण्ड में इन्वेस्ट करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है जिस फण्ड में आप पैसा इन्वेस्ट कर रहे हो वह समय पर एक अच्छे मुनाफे के साथ आपका पैसा वापिस कर रहा है या नहीं.

Liquid Money Market Fund

  • Liquid Fund में इन्वेस्टर का पैसा बहुत कम समय के मार्केट इन्वेस्टमेंट में लगा होता है.
  • इसमें जोखिम बहुत कम होता है.
  • यह 91 दिन के लिए भी बाज़ार में लगाया जाता है.
  • यह इन्वेटमेंट परिवर्तनशील नहीं होता है.
  • ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड का कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता है.
  • कम समय के लिए निवेश करने की वजह से इस फण्ड में अन्य डेब्ट म्यूच्यूअल से जोखिम बहुत कम होता है.

Ultra Short Term Plan

  • इसमें कम समय के लिए इन्वेस्ट किया जाता है.
  • इसमें मच्योरीटी पीरियड 91 दिन से अधिक का होता है.
  • इसमें एक ब्याज दर से निवेशक का निवेश तो सुरक्षित है. लेकिन यह बाज़ार की अस्थिरता को संभाल नहीं पाता है.
  • इसके लिए ‘एग्जिट लोड’ चार्ज देना होता है, जो इसे अधिक स्थिर बनाती है.
  • इसमें लिक्विड फण्ड से अच्छा रिटर्न मिलता है.

Short Term Plan

  • यह प्लान कम समय के लिए है.
  • ऐसा निवेशक (Investor) जो पेपर डिपाजिट करना चाहता है उनके लिए यह बेहतरीन प्लान है.
  • शोर्ट टर्म में फायदा बहुत ज्यादा नहीं मिल पाता है.
  • यदि अच्छा रिटर्न चाहिए तो किसी लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करना सही है.

Monthly Income Plan

  • मंथली इनकम प्लान में निवेशक को एक नियमित भुगतान की जाती है.
  • इससे मिलने वाला लाभ प्रति महीने, प्रति तीन महीने, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप में प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस प्लान में मिलने वाला लाभ निवेश किये गये धन की वृद्धि पर निर्भर करता है.

गिल्ट फण्ड में निवेशक का धन एक लम्बे समय के लिए सरकारी सुरक्षाओं के अधीन रहता है. ये कदाचित सबसे अधिक सुरक्षित निवेश हो सकता है किन्तु इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि गिल्ट फण्ड के रिटर्न में कई तरह की विविधता देखी जाती है. आम तौर पर एक नियमित गिल्ट फण्ड प्रत्येक छः महीने में 5 प्रतिशत वार्षिक तौर पर 16 प्रतिशत और प्रति पांच वर्षों में 9 प्रतिशत के दर से घटता बढ़ता है.

Gilt Fund

  • निवेश के लिए गिल्ट फण्ड बहुत ही अच्छा विकल्प है.
  • इसमें लम्बे समय के लिए निवेश करना होता है.
  • यह सरकारी सुरक्षाओं के अधीन रहता है.
  • लेकिन यह निवेशक का पसंद नहीं है.
  • आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हो इसका मतलब है Mutual Fund में आपका इंटरेस्ट है. Gilt Fund के बारें में आपकी क्या रे है कमेंट में जरूर बताएं.

Benefit of Debt Mutual Fund

  • Debt Mutual Fund Fixed Deposit से अधिक लाभकारी है.
  • यह फिक्स्ड डिपाजिट से अधिक टैक्स फ्रेंडली है.
  • यदि कम समय में अधिक पैसा बनाना चाहते हो तो यह विकल्प अच्छा है.
  • इसमें Fixed Deposit से ज्यादा रिस्क है.

You May Also Read

सही म्यूच्यूअल फण्ड कैसे चुने How to choose best Mutual Fund

मार्कशीट लोन क्या है और कैसे मिलेगा Marksheet Loan in Hindi

गल्फ में नौकरी कैसे मिलेगा Jobs in Gulf Countries

कपल्स का कानूनी अधिकार क्या है Legal Rights of Couples

Conclusion Debt Mutual Fund

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड के बारें में जानकारी जुटाने के लिए कई Online और Offline साधनों का उपयोग किया गया है. उन सभी का धन्यवाद इसके बारें में कुछ और भी लिखने का मन कर रहा था. अभी मैं खुद इसके बारें में Research कर रहा हूँ. यदि Debt mutual fund के बारें में कुछ और भी जानना चाहते हो तो कमेंट करो. अगले पोस्ट में इसके बारें में कई अन्य बातें भी पब्लिश किया जायेगा.

People Also Search : debt mutual fund kya hai, sahi mutual fund kaise chune, mutual fund sahi hai, mutual fund in hindi, mutual fund guide in hindi.

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

4 thoughts on “डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड क्या है What is Debt Mutual Fund in Hindi

  1. Debt mutual fund ke bare me aapke bahut achi jankari share kiya hai. main abhi ICICI ka mutual fund liya hu. aage kuchh aur bhi mutual fund lena hai. iske kuchh tips jaroor dijiye

    1. 96% investment broker me milta hai isliye koi bhi AMC company customer ko direct approach nahi karti hai. aise me direct company se lena jyada behtar hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *