एसएससी एम टी एस (Non Technical) Paper 1 Exam Result कैसे देखें

SSC MTS Non-Technical Paper 1 Exam Result Kaise Check Kare Step By Step Guide in Hindi. SSC MTS Tier 1 Exam Result Cutoff Kitna Hai. State Wise Cutoff for SSC MTS. SSC MTS 2016 Cutoff

SSC (Staff Selection Commision) ने MTS (Multi Tasking Staff), First Paper का Result official website पर publish कर दिया है. SSC MTS के अन्दर Non-Technical नौकरियां आती है. यह परीक्षा पिछले साल 16 September 2017 से 31 October 2017 तक लिया गया था.

ssc mts result

SSC MTS Paper 1 के Exam में 19 लाख  छियानवे हजार चार सौ ग्यारह परीक्षार्थी शामिल हुए थे. SSC MTS Paper 1 का Answer Key November 2017 में ssc के ऑफिसियल वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया था.

एमटीएस की यह परीक्षा 20 अप्रैल से 11 जून 2017 में होनी थी. लेकिन, पेपर लीक होने के बाद ये परीक्षा रद्द हो गई और 16 सितंबर-31 अक्टूबर तक दोबारा हुई थी.

उन सभी Candidates को Congratulation जो Paper 1 में quality कर गए. जो Students Qualify नहीं किये उन्हें थोड़ी सी और मेहनत की जरूरत है. हिम्मत नहीं हारना है. मैदाने जंग में दौरने वाला ही गिरता है.

Qualifiied Students Paper 2 का Preparation शुरू कर दें. एसएससी एम टी एस पेपर 2 की परीक्षा 28 जनवरी 2018 को होगी. 

Table of Contents

Hot Trending Topic

Guruji Tips eBook

आधार कार्ड लिंक कैसे करें How To Link Aadhar Card

Bank Account में आधार कैसे लिंक करें

आधार कार्ड से जुड़े हुए सरकारी योजना

Mobile Number Aadhar से कैसे लिंक करें

PAN Card से आधार लिंक कैसे करें

LPG Subsidy के लिए बैंक खाता से आधार कार्ड कैसे लिंक करें

SSC MTS Paper 1 का Result कैसे Check करें

  • रिजल्ट चेक करने के लिए SSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in ओपन करें.
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) एग्जामिनेशन, 2016 (पेपर-I) रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर जो भी जानकारी माँगा जा रहा है उसे भरे.
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट आपके सामने है.

कई बार वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में भी जारी होते हैं. ऐसे में पीडीएफ फाइल में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे. फाइल में सर्च ऑप्शन में जाकर अपना रोल नंबर चेक कर रिजल्ट देखा जा सकता है.

SSC MTS Result Link

Stenographer Grade C Result

Stenographer Grade D Result

SSC MTS Cutoff के लिए Click करें

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो Spread the love Please Share...
Ashu Garg

Guruji Tips is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Guruji Tips Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *