Direct Selling Companies List in India लगभग हर दिन किसी न किसी MLM Leader का फोन आ ही जाता है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?
मेरे साथ तो कई बार ऐसा हुआ है की जब भी मैं आपने एक दोस्त (नाम नहीं बताऊंगा) से मिलता हूं, वह किसी और Direct Selling Company का काम कर रहा होता है.
ऐसे में यह जान लेना जरूरी है आप जिस किसी भी MLM Company के साथ काम कर रहे हो या करने की सोच रहे हो वह Registered है या नहीं?
देश में कई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कार्यरत है. इससे पहले नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित एक पोस्ट पब्लिश किया गया था.
जिस पर कई लोगों का कमेंट आया Top 10 Best Direct Selling companies in India सरकारी वेबसाइट पर कुछ रजिस्टर्ड कंपनी का लिस्ट दिया गया है जिसे यहाँ दिखाया गया है.
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले इस लिस्ट से मिला सकते हैं कंपनी रजिस्टर्ड है या नहीं. भारत सरकार ने अब तक 327 Network Marketing Companies को रजिस्टर किया है.
457 कम्पनी का नाम CIN Number, कंपनी रेजीस्ट्रेशन तिथि, और कंपनी किस राज्य से रजिस्टर है. इसके साथ ही कंपनी का Head Office कहाँ है.

Network Marketing Company List in India
इस पोस्ट में 457 Direct Selling Company का लिस्ट दिया गया है. नीचे PDF भी दिया गया है. MLM Company List PDF Download भी कर सकते हैं.
You May Also Read
India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं?
शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं!
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips
किसी भी Exam की तैयारी कैसे करें?
MLM (Multi Level Network Marketing) Company में सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि इसके अलावे भी कई चीज़ मिलता है जिसे हम देख नहीं पाते हैं.
यहाँ से कई लोग करोड़पति बने हैं तो कई लोगों का पैसा डूब गया है. यहाँ आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हो. लेकिन उसके लिए काम करना होगा.
किसी भी business के लिए investment के साथ काम भी करना पड़ता है. आज के दौड़ में कम पैसे में पैसा बनाने का यह विकल्प बहुत जब्बरदस्त है.
People may also search : network marketing companies in india, network marketing in india, network marketing in hindi, direct selling companies in india, direct selling company list,
Im three Companues Join that- Smartvalue/Vestige/Ok Life Care &Vissionroot