देखते ही देखते सब कुछ ऑनलाइन हो गया. आज कोरोना ने पूरी दुनिया को 10 साल पीछे धक्का दे दिया है तो ऑनलाइन कि दुनिया को 10 साल आगे कर दिया है. वैसे तो इस वेबसाइट पर इस तरह कि जानकारी नहीं दी जाती है लेकिन, Power Of Online, Benefit of Online को बताने समझाने के लिए यह लेख जरूरी है. ऑनलाइन का सबसे बड़ा फायदा यह पारदर्शी होता है.
बालू और गिट्टी का लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021, बिहार सरकार की बड़ी अपडेट – अब बालू और गिट्टी का लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार सरकार ने बालू और गिट्टी तथा ईंट-भट्ठों का परमिट पाने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया है.
Table of Contents
बालू और गिट्टी का लाइसेंस ऑनलाइन
बिहार सरकार की बड़ी अपडेट! अब बालू और गिट्टी का लाइसेंस बनाने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन बालू पत्थर के स्टॉकिस्ट या कहे की बालू और गिट्टी के थोक व्यापारी जो बहुत ज्मायादा स्टॉक रखते हैं उन्हें अब बालू और गिट्टी बेचने का लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) और ईंट-भट्ठों का परमिट लेना होगा. बालू और गिट्टी तथा ईंट-भट्ठों का परमिट पाने की प्रक्रिया अब Online हो गयी है. इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें ऑनलाइन करने का तरीका भी बताया गया है.
इस प्रक्रिया का उद्घाटन खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने विकास भवन स्थित अपने विभागीय कार्यालय में किया. उन्होंने कहा कि पहले इस लाइसेंस को लेने में गड़बड़ी होती थी, अब कागजात ठीक रहने पर आवेदन के 15 दिनों के भीतर उपनिदेशक स्तर के पदाधिकारी License Online निर्गत करेंगे. वहीं कागजात अधूरा रहने पर आवेदन खारिज कर दिया जायेगा. इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा और निदेशक व उपनिदेशक संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. विभाग ने इससे पहले बालू और पत्थर घाटों की नीलामी प्रक्रिया सहित चालान Online कर Website पर आवेदन करने और इसके माध्यम से ही कागजात प्राप्त करने की सुविधा होगी.
लाइसेंस ऑनलाइन बनाने के लाभ
- बालू और गिट्टी के आवेदन Online होने से कार्यालयों का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा.
- Online License बनाने से आवेदन कार्य में पारदर्शिता आएगी.
- रिश्वतखोरों से छुटकारा मिलेगा.
- भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत एक और बड़ा कदम.
अभी 590 स्टॉकिस्ट लाइसेंस हैं राज्य में विभाग के स्टाकिस्ट लाइसेंस धारकों की मौजूदा संख्या 590 है. अब इन License का रिन्यूअल करना है. रिन्यूअल के लिए Online ही आवेदन किया जा सकता है. विभाग के दफ्तर में किसी को चक्कर नहीं काटने होगा.
Documents Required
- Aadhar Card
- Voter ID
- Bank Passbook
- Land Details
- Photo
- Mobile Number
Importent Link
New User Registration | Click Here |
Mines & Geology Department | Click Here |
Click here for Application for Permit | Click Here |
Bihar State Govt | Click Here |
Mines & Geology Department | Click Here |
Bihar Official Site | Click Here |
Toll Free Number
किसी भी तरह की तकनीकी सहायता के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें 9798220207 या 9798233437.
Note |
---|
खनन शीर्ष मेंं पैसा जमा कराने के लिए संबंधित आवेदक को जिला खनन कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है सभी (नया / मौजूदा Kअनुज्ञप्तिधारी ) के लिए यह अनिवार्य है की केवल ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ही आवेदन करें । ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही नया / नविनीकृत Kअनुज्ञप्ति प्राप्त की जा सकती है ।ऑनलाइन माध्यम से आवेदन न करने पर ईचालान निर्गत करने की अनुमति नहीं होगी । |
लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Step 1 – Open Bihar Govt Official Website
सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
Step:- Open Menu Option
अब आपको Menu पर Click करना है ।
Step:- Select Option And Click Go
जैसे ही आप Click करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा । आपको Select पर क्लिक करना
Step:- Select Mines And Geology Department Option
और Mines And Geology Department को Select करें ।
Step:- Click here for Application for Permit
आपको Click here for Application for Permit पर क्लिक करना है ।
Step:- Mines and Geology Department
जैसे कि आप क्लिक करेंगे आप mines and geology department की Official Website पर पहुंच जायेंगे ।
Step :- Registration
आपको Registration पर क्लिक करना है
उम्मीद है यह जानकारी पसंद आया होगा साथ ही ऑनलाइन के लाभ को भी समझ गए होंगें. ऑनलाइन में पारदर्शिता बहुत ज्यादा होता है. यहां पूरे पारदर्शिता के साथ काम होता है. यदि आप भी आपने व्यवसाय में पारदर्शिता लाना चाहते हो तो आज ही आपने व्यापार को ऑनलाइन कीजिये.
You May Also Read
पैसा कमाने के लिए Business Consultant कैसे बने?
FREE BUSINESS IDEA IN HINDI Business Idea Without Investment
भारतीय महिला को जरूर पता होना चाहिए कानूनी अधिकार
5 बातें जो आपको सफल होने से रोकते हैं उनसे कैसे बचें Success Tips
Disclaimer and Notice:- यह किसी भी सरकारी योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट नहीं है और न ही किसी सरकार से जुड़ी है. कृपया इसे आधिकारिक वेबसाइट न समझें. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना हमारे लिए संभव नहीं है, न ही हम किसी योजना से संबंधित शिकायतों का समाधान कर सकते हैं. हम अपने सभी आगंतुकों से अनुरोध करते हैं कि किसी भी शिकायत के लिए संबंधित विभाग / प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इस वेबसाइट पर प्रकाशित योजना / सूचना के बारे में प्रश्न करें.
Very Very Useful Information Sir
THanku Sir